UPSSSC PET Science: सामान्य विज्ञान के इन सवालों को हल कर, जाने! कितनी है PET परीक्षा में आपकी तैयारी

UPSSSC PET Science Model Test Paper: उत्तर प्रदेश प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा मे उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों मे लेवल वी व लेवल सी भर्ती परीक्षा मे शामिल होने के लिए मान्य हो जाते है, इस परीक्षा के लिए 10 वी पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकता है। बता दे पीईटी परीक्षा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है इस वर्ष यह परीक्षा इसी माह की 15 व 16 तारीख को आयोजित होने जा रही है जिसके लिए करीब 37 लाख अभ्यर्थी तैयारी कर रहे है। आप भी पीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो लेख मे दिए गए अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को परीक्षा मे सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ ले। ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके।  

2 सप्ताह बाद होने वाली PET परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल—UPSSSC PET Exam General Science Model Test Paper

1. छोटी आँत की आंतरिक परत में कई, अंगुलियों जैसी प्रवर्ध / संरचनाएं होती है। जिन्हें कहा जाता है / The inner lining of the small intestine consists of many, finger-like growths/ structures. Who are called?

(a) कोशिका / Cell

(b) विलाई / Vilai 

(c) एन्जाइम / Enzymes

(d) ऊतक / tissue

Ans- b

2. शरीर में विलाई कहां पाया जाता है / Where is the solute found in the body?

(a) छोटी आंत / small intestine

(b) बड़ी आंत / large intestine 

(c) आमाशय / stomach

(d) यकृत / liver

Ans- a 

3. गैल्वेनोमीटर का उपयोग किया जाता है / Galvanometer is used for –

(a) प्रकाश की दिशा का पता लगाने के लिए  / To find the direction of light 

(b) चुंबकीय प्रेरण की दिशा का पता लगाने के लिए / to find the direction of magnetic induction

(c) ध्वनि की दिशा का पता लगाने के लिए / to find the direction of sound

(d) धारा की दिशा का पता लगाने के लिए / to find the direction of current

Ans- d 

4. मनुष्यों में भोजन के पाचन की प्रक्रिया मैं ———-  शुरू होती है, और ———— में पूर्ण होती है / The process of digestion of food in humans begins in ———–  and completes in ———– 

(a) आमाशय; बड़ी आंत  / stomach; large intestine 

(b) मुंह; छोटी आंत / mouth; small intestine

(c) आहार नली; बड़ी आंत / alimentary canal; large intestine

(d) आहार नली: छोटी आंत / Food pipe : Small intestine

Ans- b 

5. The iron container is galvanized by –

लोहे के कंटेनर द्वारा गैल्वेनाइज्ड किया जाता है –

(a) Chromium / क्रोमियम  

(b) Zinc / जिंक 

(c) Aluminium / एल्युमिनियम  

(d) Nickel / निकल 

Ans- b 

6. एक तत्व के नाभिक में 15 प्रोटॉन और 22 न्यूट्रॉन हैं। इसकी द्रव्यमान संख्या क्या है?

(a) 7

(b) 14

(c) 37

(d)18

Ans- c 

7. खुर वाले जानवरों के आमाशय का सबसे बड़ा हिस्सा कौन सा होता है / Which is the largest part of the stomach of hoofed animals?

(a) रूमेन / rumen

(b) रेटिकुलम / Reticulum 

(c) अबोमेसम / Abomasum

(d) ओमेसम / omas

Ans- a 

8. If the resistance increases then the electric current—- 

यदि प्रतिरोध बढ़ता है तो विद्युत धारा ———- 

(a) will be zero / शून्य हो जाएगी 

(b) will decrease / कम हो जाएगी  

(c) will stabilize / स्थिर हो जाएगी 

(d) will double / दोगुनी हो जाएगी 

Ans- b 

9. विद्युत (परिपथ) कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं/ How many types of connections in electric circuit are –

(a) दो (two)

(b) तीन (three)

(c) चार (four)

(d) एक (one)

Ans- a 

10. यदि कोई वस्तु समान समय अंतराल में असमान दूरी तय करती है, तो इसे ——– में कहा जाता है। 

If an object covers an uneven distance in the same time interval, it is called ——— 

(a) असमान गति (uneven speed)

(b) रूपांतरित गति (transformed speed)

(c) समान गति ( equal speed)

(d) चूर्णन गति (rotational speed)

Ans- a 

11. किसी वस्तु के द्रव्यमान का मापन कहलाता है ?

 Measurement of mass of an object is called –

(a) त्वरण (acceleration)

(b) जड़त्व ( inertia)

(c) (momentum)

(d) गति (speed)

Ans- b 

12. अल्ट्रासोनिक तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है ?

What is the frequency of ultrasonic waves –

(a) 20 हर्ट्ज से 20 किलोहर्ट्ज  (20 Hertz to 20 kHertz)

(b) 20 हर्ट्ज से कम (Less than 20 Hertz)

(c) 20 किलोहर्ट्ज से ज्यादा (More than 20 kHertz)

(d) कोई भी बैंडविड्थ निर्धारित नहीं है (No bandwidth defined )

Ans- c 

13. विद्युत ऊर्जा की वाणिज्यिक इकाई ———– है – 

The commercial unit of electric energy is ———-

(a) वाट (watt)

(b) किलोवाट (kW)

(c)  किलोवाट घंटा (kilowatt-hour)

(d)  जूल (joule)

Ans- c 

14. How many atoms are in a molecule ammonium chloride –

अमोनियम क्लोराइड के एक अणु में कितने परमाणु होते हैं?

(a) 5

(b) 4

(c) 7

(d) 6 

Ans- d 

15. निम्न युक्तियों में से कौन चालक के विभवान्तर को बनाये रखने में मदद करता है ? 

Which of the following tips helps to maintain the potential of the conductor ?

(a) अमीटर (ammeter)

(b) गैल्वेनोमीटर (galvanometer)

(c) सेल या बैटरी (cell or battery)

(d) वोल्टमीटर (voltmeter)

Ans- c 

Read more:

UPSSSC PET Science MCQ Test: विज्ञान की मापन संबंधी इकाइयों के 15 चुनिंदा सवाल, जो प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में पूछे जा सकते हैं

UPSSSC PET 2022 Science GK: सामान्य विज्ञान में पूछे जाएंगे मानव मस्तिष्क से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, उत्तर प्रदेश PET परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए, जरूर पढ़ें!

Leave a Comment