General Awareness 2022 for UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा PET यानी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जानी है जिसके आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई को पूरी की जा चुकी है देखा जाए तो पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रिकॉर्ड आवेदन प्राप्त हुए हैं यदि आपने भी इस (PET-2022) परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में 15 टॉपिक से 100 अंको के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में सी ग्रुप के विभिन्न पदों पर भर्ती PET परीक्षा के आधार पर की जाएग। इसलिए अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करना बेहद जरूरी है। यहां हम General Awareness से पूछे जाने वाले कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं। इस परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को इन सवालों का अभ्यास एक बार जरूर कर लेना चाहिए।
समसामयिकी के इन सवालों से करें आगामी उत्तर प्रदेश PET परीक्षा की 10 नवंबर की तैयारी—general awareness Question for uPSSSC pET exam 2022
Q.1- हाल ही में किसे रॉ (RAW) का प्रमुख नियुक्त किया गया है ? /Who has been appointed as the chief of RAW recently?
(a) तपन कुमार / Tapan Kumar
(b) दिनकर गुप्ता / Dinkar Gupta
(c) सांमत कुमार गोयल / Samat Kumar Goel
(d) नितिन गुप्ता/Nitin Gupta
Ans- c
Q.2-. न्यू डेवलपमेंट बैंक ने भारतीय क्षेत्रीय कार्यालय का महानिदेशक किसे नियुक्त किया है? / Who has been appointed by the New Development Bank as the Director General of the Regional Office of India?
(a) डी० जी० पाडियन / D. G. Padian
(b) डेविड माल पास/ David Mall Pass
(c) शशिकांत दास / Shashikant Das
(d) सुमन बेरी / Suman Beri
Ans- a
Q.3. हाल ही जर्मनी कंम्पनी बॉश Bosch ने अपना पहला स्मार्ट कैपस का उदघाटन कहां किया है?/ Where has the German company Bosch Bosch inaugurated its first Smart Caps recently?
(a) हैदराबाद/Hyderabad
(b) नई दिल्ली/ New Delhi
(c) बेंगलुरू/ Bangalore
(d) चेन्नई/ Chennai
Ans- c
Q.4- हाल ही में मुंबई महानगर के नए पुलिस आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?/ Who has recently been appointed as the new Police Commissioner of The Mumbai Metropolitan City?
(a) संजय पाण्डे Sanjay Pandey
(b) विवेक फणसालकर / Conscience
(c) राकेश आस्थाना/ Rakesh Asthana
(d) सामन्त कुमार गोयल /Sammant Kumar Goel
Ans- b
Q.5- हाल ही में किस देश की अंतरिक्ष एजेन्सी द्वारा ‘CAPSTONE” नामक सेटेलाइट चन्द्रमा के मानव अनुकुल परिस्थितियों का पता लगाने के लिए भेजा गया है? / Recently which country’s space agency has sent a satellite named ‘CAPSTONE’ to find out the human friendly conditions of the moon?
(a) अमेरिका/America
(b) भारत India
(c) चीन/ China
(d) ईरान / Iran
Ans- a
Q.6 प्रसिद्ध गीतकार, लेखक व पत्रकार चौवलूर कृष्णन कुटी का निधन हो गया ये किस राज्य से थे?/ Famous lyricist, writer and journalist Chauvalur Krishnan Kuti passed away, he was from which state
(a) आन्ध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
(b) केरल / Kerala
(c) तेलगाना/ Telangana
(d) उड़ीसा / Orissa
Ans- b
Q.7- संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी ‘हैबिटेट वर्ल्ड सिटीज रिर्पोट 2022 के अनुसार 2035 तक भारत की शहरी जनसंख्या कितने होने का अनुमान है ?/ According to the ‘Habitat World Series Report – 2022 released by the United Nations, what is the urban population of India estimated to be by 2035?
(a) 100 करोड़
(b) 75 करोड
(c) 67.5 करोड़
(d) 75.5 करोड़
Ans- c
Q.3- महाराष्ट्र सरकार द्वारा नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम परिवर्तन कर दिया गया है /The name of Navi Mumbai airport has been changed by Maharashtra government to –
(a) धारशिव / Dharashiva
(b) सभाजीनगर/ Sabhajinagar
(c) डी. वी. पाटिल /D.V. Patil
(d) बालासाहब ठाकरे / Balasaheb Thackeray
Ans- c
Q.9- मार्कोस जूनियर किस देश के राष्ट्रपति बने है -/ Marcos Jr. has become the President of which country?
(a) फिलीपींस / Philippines
(b) न्यूजीलैण्ड/ New Zealand
(c) इण्डोनेशिया / Indonesia
(d) इजरायल / Israel
Ans- a
Q.10- भारतीय प्राणी सर्वेक्षण विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले एक साल में कितनी नई प्रजातियाँ खोजी गयी ?/ According to the report released by the Zoological Survey of India, how many new species were discovered in India in the last one year?
(a) 500
(b) 450
(c) 557
(d) 670
Ans- c
Q.11- हाल ही में किस राष्ट्रीय संस्थान द्वारा अपना शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है ?/ Which national institute is celebrating its centenary year recently?
(a) वन अनुसंधान संस्थान / Forest Research Institute
(b) राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान / National Dairy Research Institute
(c) राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान / National Agricultural Research Institute
(d) राष्ट्रीय गन्ना अनुसंधान / National Research on Sugarcane
Ans- b
Q.12- हाल ही में आयुर्वेद को बढ़ाने के लिए किए गये प्रयासों के चलते किसे आयुर्वेद रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है/ Recently, who has been honored with Ayurveda Ratna Award due to the efforts made to increase Ayurveda?
(a) तनूजा नेसरी / Tanuja Nesri
(b) रामदेव / Ram Dev
(c) बाल कृष्ण / Bal Krishna
(d) श्री श्री रविशंकर / Sri Sri Ravi Shankar
Ans- a
Q.13- नाइट फ्रैंक संस्था द्वारा जारी एशिया प्रशान्त स्थिरता सूचकांक 2021 की रिपोर्ट के अनुसार कौन सा शीर्ष पर रहा है ?/ According to the report of Asia Pacific Sustainability Index 2021 released by Knight Frank Institute, who has topped?
(a) सिंगापुर/Singapore
(b) सिडनी /Sydney
(c) वेलिंगटन/Welliganton
(d) पर्थ / Perth
Ans- a
Q.14- IG ड्रोन निर्माण करने वाली कम्पनी को Alawards द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ ड्रोन’ संगठन स्टार्ट अप श्रेणी में सम्मानित किया गया है में किस शहर में स्थित है ? / IG Drone manufacturing company has been honored by Aiwards in the ‘Best Drone Organization Start Up Category in which city is it located?
(a) तमिलनाडु/ Tamil Nadu
(b) दिल्ली /Delhi
(c) बेगलुरू/ Bangalore
(d) गांधीनगर / Gandhinagar
Ans- b
Q.15- अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन संघ अध्यक्ष किस नियुक्त किया गया है ? / Who has been appointed as the President of International Weightlifting Federation?
(a) मोहम्मद हसन जलूद/ Mohammad Hassan Jalud
(b) कर्णम मलेश्वरी / Karnam Malleswari
(c) मीरा बाई चानू / Mira Bai Chanu
(d) इनमें से कोई नहीं/ none of these
Ans- a
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (General Awareness 2022 for UPSSSC PET Exam) में पूछे जाने वाले समसामयिकी के सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है, परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।