Questions on Dams in India for UP PET: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली टेस्ट परीक्षा में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. बता दें कि इस परीक्षा में लगभग 37 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं इस दृष्टि से यह परीक्षा प्रदेश की बड़ी परीक्षाओं में से एक होगी. लिहाजा आपको बेहतर परिणाम पाने के लिए अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए, ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके. इस आर्टिकल में हम ‘सामान्य अध्ययन’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले भारत के प्रमुख बांध (Questions on Dams in India for UP PET) से जुड़े प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं अतः आपको इनका अध्ययन एक बार जरूर करना चाहिए.
सामान्य ज्ञान में ‘भारत के बांध’ से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए—UPSSSC PET Important Questions on Dam of India
1. बांध कर्नाटक में निम्नलिखित में से कौन सा स्थित है?
a) Tung Bhadra Dam /तुंग भद्रा बांध
b) Gandhi Sagar Dam / गांधी सागर बांध
c) Srisailam Dam / श्रीशैलम बांध
d) Mullaperiyar Dam/मुल्लापेरियार बांध
Ans- a
2. On which river is MataTila Dam built?/माता टीला बांध किस नदी पर बना है?
1) Betwa / बेतवा
2) Ken / केन
3) Tapti / ताप्ती
4) Narmada / नर्मदा
Ans- 1
3. Which of the following is the tallest of the dams in India?/निम्नलिखित में से कौन भारत में सबसे ऊंचा बांध है?
a) Bhakra / भाखड़ा
b) Koyena / कोयना
c) Pong / पांग
d) Tehri / टिहरी
Ans- d
4. In which state is Bansagar Dam located? /बाणसागर बांध किस राज्य में स्थित है?
a) Maharashtra / महाराष्ट्र
b) Gujarat / गुजरात
c) Andhra Pradesh / आंध्र प्रदेश
d) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश
Ans- d
5. Massanjore Hydroelectric Project lies on which river? /मसनजोर जलविद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है?
a) Haldi River / हल्दी नदी
b) Jaldhaka River / जलधाका नदी
c) Mayurakshi River / म्यूराक्षी नदी
d) Damodar River / दामोदर नदी
Ans- c
6. The Rana Pratap Sagar Dam is built on the river ———–./राणा प्रताप सागर बांध ——— नदी पर बना है।
a) Ganga / गंगा
b) Jhelum / झेलम
c) Beas / व्यास
d) Chambal / चंबल
Ans- d
7. राणा प्रताप सागर परियोजना किस राज्य की संयुक्त परियोजना है?
a) Madhya Pradesh and Bihar / मध्य प्रदेश और बिहार
b) Madhya Pradesh and Chhattisgarh / मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़
c) Madhya Pradesh and Gujarat / मध्य प्रदेश और गुजरात
d) Madhya Pradesh and Rajasthan / मध्य प्रदेश और राजस्थान
Ans- d
8. Tehri Dam is built on the river ——-. /टिहरी बांध ——— नदी पर बना है।
a) Koyana / कोयाना
b) Bansagar / बाणसागर
c) Chambal / चंबल
d) Bhagirathi / भागीरथी
Ans- d
9. The Hirakud Dam is constructed across the river /हीराकुंड बांध नदी के पार बनाया गया है।
a) Mahanadi/महानदी
b) Godavari / गोदावरी
c) Cauvery / कावेरी
d) Periyar / पेरियार
Ans- a
10. In which of the following states is the Mettur Dam located?/ निम्नलिखित में से किस राज्य में मेट्टूर बांध स्थित है?
a) Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश
b) Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश
c) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश
d) Tamil Nadu / तमिलनाडु
Ans- d
11. भाखड़ा नांगल बांध किस नदी पर स्थित है?
a) Sutlej / सतलुज
b) Ghaggar / घग्गार
c) Ravi / रवि
d) Chenab / चिनाब
Ans- a
12. Salal Dam is built on which of the following rivers?/सलाल बांध निम्नलिखित में से किस नदी पर बना है?
a) Chenab / चिनाब
b) Mahanadi / महानदी
c) Krishna / कृष्णा
d) Satluj / सतलुज
Ans- a
13. On which river is the Gandhi Sagar Dam located? /गांधी सागर बांध किस नदी पर स्थित है?
a) Narmada River / नर्मदा नदी
b) Chambal River / चंबल नदी
c) Cane River / केन नदी
d) None / कोई नहीं
Ans- b
14. Dhaulasidh Hydro Project is proposed to built in which of the following state? /निम्नलिखित में से किस राज्य में धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना का निर्माण प्रस्तावित है?
A. Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश
B. Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश
C. Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश
D. Uttrakhand / उत्तराखंड
Ans- a
15. The Rihand River Valley Project is in —— . /रिहंद नदी घाटी परियोजना ———— में है |
a) Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश
b) Haryana / हरियाणा
c) Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश
d) Assam / असम
Ans- c
Read more:
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में GK/GS से जुड़े कुछ (Questions on Dams in India for UP PET) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।