UP PET Exam 2022 GK/GS Quiz: शनिवार व रविवार को उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा आयोजित की जाएगी, तथा परीक्षा के आयोजन की पूरी तैयारियां आयोग द्वारा पूरी की जा चुकी है परीक्षा प्रदेश के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जानी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है इस वर्ष यह दूसरी बार आयोजित हो रही है। बता दे परीक्षा में इस्तेमाल होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के लेवल वी व लेवल सी पदों की भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका मिलता है।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न अभ्यर्थी अपने सरकारी नौकरी की चाह में इस परीक्षा के लिए अंतिम तैयारी कर रहे हैं अगर आप भी इस परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में लगे हुए हैं तो आर्टिकल में परीक्षा में पूछे जाने वाले जीके जीएस के संबंध में कुछ सवाल (UP PET Exam 2022 GK/GS Quiz) शेयर किए हैं अतः परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व इन सवालों को अवश्य पढ़ें।
सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल जो, परीक्षा में पूछे जाएंगे—GK/GS last minute revision Quiz for UPSSSC PET exam 2022
1. मिशन सागर IX के तहत भारत ने किस नौसेनिक जहाज के माध्यम से श्रीलंका को चिकित्सा सहायता प्रदान की है / Through which naval ship India has provided medical aid to Sri Lanka under Mission Sagar IX?
(a) INS वलसुरा / INS Valsura
(b) INS तलवार / INS Talwar
(c) INS घड़ियाल / INS Gharial
(d) INS fata / INS Vikrant
Ans- c
2. बंदगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा भारत के पहले स्वदेशी हाइड्रोजन-ईंधन वाले इलेक्ट्रिक जहाजों का निर्माण कहाँ किया जाएगा ?
(a) गोवा शिपयार्ड
(b) कोचीन शिपयार्ड
(c) गार्डन रीच शिपयार्ड
(d) मझगांव डॉक शिपयार्ड
Ans- b
3. “लीडर, पॉलिटिशियन, सिटिजन” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं / Who is the author of the book “Leader, Politician, Citizen”?
(a) शशि थरूर / Shashi Tharoor
(b) रशीद किदवई / Rashid Kidwai
(c) सलमान रुशदी / Salman Rushdie
(d) उमादास गुप्ता / Umadas Gupta
Ans- b
4. किस राज्य में स्थित ‘मियां का बाड़ा’ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महेश नगर हाल्ट’ कर दिया गया है / In which state ‘Mian Ka Bada’ railway station has been renamed as ‘Mahesh Nagar Halt’?
(a) गुजरात / Gujarat
(b) राजस्थान / Rajasthan
(c) मध्यप्रदेश / Madhya Pradesh
(d) तेलंगाना / Telangana
Ans- b
5. भारत का पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत INS विक्रांत का निर्माण किसके द्वारा किया गया है / India’s first indigenous aircraft carrier INS Vikrant has been built by?
(a) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड / Cochin Shipyard Limited
(b) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड / Goa Shipyard Limited
(c) गार्डन रीच शिपविल्डर्स / Garden Reach Shipbuilders
(d) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड / Hindustan Shipyard Limited
Ans- a
6. आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत एंटरप्राइज इंडिया’ पहल का उद्घाटन किसने किया है / Who has inaugurated the ‘Enterprise India’ initiative under the Amrit Mahotsav of Azadi?
(a) पीयूष गोयल / Piyush Goyal
(b) अनुराग ठाकुर / ) Anurag Thakur
(c) नारायण राणे / Narayan Rane
(d) अमित शाह / Amit Shah
Ans- c
7. नई शिक्षा नीति के तहत राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के लिए किसने एक जनादेश दस्तावेज लॉन्च किया है / Who has launched a mandate document for the National Curriculum Framework under the New Education Policy?
(a) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
(b) धर्मेन्द्र प्रधान / Dharmendra Pradhan
(c) अश्विनी वैष्णव / Ashwini Vaishnava
(d) रमेश पोखरियाल निशंक / Ramesh Pokhriyal Nishank
Ans- b
8. 28-30 अप्रैल 2022 के दौरान विदेशमंत्री एस. जयशंकर किस देश की यात्रा पर थे / During 28-30 April 2022, External Affairs Minister S. To which country was Jaishankar visited?
(a) बांग्लादेश / Bangladesh
(b) भूटान / Bhutan
(c) नेपाल / Nepal
(d) a व b दोनों / both a and b
Ans- d
9. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?
When is International Labor Day celebrated?
(a) 1 मई
(b) 8 मई
(c) 19 मई
(d) 24 मई
Ans- a
10. बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2022 में पीवी सिंधु ने कौन सा पदक जीता है / Which medal has PV Sindhu won in the Badminton Asia Championships 2022?
(a) स्वर्ण / gold
(b) रजत / Silver
(c) कांस्य / Bronze
(d) इनमें से कोई नहीं / none of these
Ans- c
11. डिफेंडर यूरोप 2022 किससे संबंधित है ?
Defender Europe 2022 is related to?
(a) नाटो
(b) क्वाड
(c) ब्रिक्स
(d) आसियान
Ans- a
12. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने किस दिन को उज्ज्वला दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है ? The Ministry of Petroleum and Natural Gas has announced to celebrate which day as Ujjwala Diwas?
(a) 24 अप्रैल
(b) 1 मई
(c) 10 अगस्त
(d) 1 जुलाई
Ans- b
13. भारत का पहला ग्रीनफील्ड अनाज आधारित इथेनॉल उत्पाद संयंत्र का उद्घाटन कहाँ किया गया / Where was India’s first greenfield grain based ethanol production plant inaugurated?
(a) पूर्णिया, बिहार / Purnia, Bihar
(b) जोरहाट, असम / Jorhat, Assam
(c) गुरूग्राम, हरियाणा / Gurugram, Haryana
(d) भीलवाड़ा, राजस्थान / Bhilwara, Rajasthan
Ans- a
14. पीएम मोदी द्वारा भारत के पहले ‘सेमीकॉन इंडिया 2022 सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया गया / Where was India’s first ‘Semicon India 2022 conference inaugurated by PM Modi?
(a) हैदराबाद / Hyderabad
(b) बेंगलुरु ./ Bangalore
(c) नई दिल्ली / new Delhi
(d) गाँधीनगर/ Gandhinagar
Ans- b
15. सार्वजनिक सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी के लिए ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ किस राज्य में शुरू की गई है / In which state ‘Mukhyamantri Mitan Yojana’ has been launched for doorstep delivery of public services?
(a) झारखंड / Jhakhand
(b) महाराष्ट्र / Maharashtra
(c) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
(d) पश्चिम बंगाल / West Bengal
Ans- c
Read more: