UPSSSC PET 2023: सामान्य ज्ञान के ऐसे ही सवाल पीईटी परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, इन्हें जरूर पढ़ें

Spread the love

UPSSSC PET GK Questions and Answer: उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UPSSSC द्वारा प्रतिवर्ष उत्तरप्रदेश प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष यह परीक्षा 28 अक्टूबर तथा 29 अक्टूबर 2023 को आयोजित कराई जाएगी। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं,वह एक रणनीति के तहत अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दें ताकि उत्तम परिणाम हासिल कर सके इस आर्टिकल में हम परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के बेहद जरूरी प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक बार अवश्य करना चाहिए.

आगामी पीईटी परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है जीके के यह सवाल एक नजर जरूर पढ़ें—GK Question and Answer for UPSSSC PET Exam 2023

1. दिल्ली में लाल किले का निर्माण निम्नलिखित में से किसने कराया था ? /Who among the following built the Red Fort in Delhi?

(a) शाहजहां

(b) जहांगीर

(c) औरंगजेब

(d) अकबर

Ans- a 

2. ‘थेय्यम’ एक प्रसिद्ध अनुष्ठानिक कलारूप है जिसका उद्भव ————- राज्य में हुआ था।/’Theyyam’ is a famous ritual art form that originated in the state of ———. r

(a) झारखंड

(b) केरल

(c) उत्तराखंड

(d) मणिपुर

Ans- b

3. पानीपत की तीसरी लड़ाई ——— को लड़ी गई थी।/The third battle of Panipat was fought on ————–. 

(a) 14 जनवरी 1761

(b) 31 अगस्त 1796

(c) 26 नवंबर 1773

(d) 8 अप्रैल 1782

Ans- a 

4. निम्नलिखित में से कौन सी धातु खुले में रखे जाने पर आग लगने की संभावना है?/Which of the following metals is prone to fire if kept in the open?

(a) पोटैशियम

(b) लीथियम

(c) पारा

(d) लेड

Ans- a 

5. निम्नलिखित में से किस शासक ने ‘दीन-ए-इलाही’ नाम से एक नई जीवन शैली/धर्म की शुरुआत की?/Which of the following rulers started a new lifestyle/religion named ‘Din-i-llahi’?

(a) बहादुर शाह द्वितीय

(b) जहांगीर

(c) अकबर

(d) शाहजहाँ

Ans- c 

6. 1991-92 में पहला ————— विश्वनाथन आनंद को प्रदान किया गया था।/The first ————– was awarded to Viswanathan Anand in 1991-92.

(a) एकलव्य पुरस्कार

(b) द्रोणाचार्य पुरस्कार 

(c) अर्जुन पुरस्कार

(d) राजीव गांधी खेल रत्न

Ans- d 

7. प्रसिद्ध तवांग मठ निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?/The famous Tawang Monastery is located in which of the following state?

(a) असम

(b) सिक्किम

(c) आंध्र प्रदेश

(d) अरुणाचल प्रदेश

Ans- d 

8. अरब सागर का कौन सा द्वीपीय देश भारत का पड़ोसी है ?/Which island country of the Arabian Sea is a neighbor of India? 

(a) मालदीव

(b) इंडोनेशिया

(c) श्रीलंका

(d) म्यांमार 

Ans- a 

9. निम्नलिखित में से कौन सा स्मारक लखनऊ में स्थित है?/Which of the following monument is located in Lucknow ?

(a) बड़ा इमामबाड़ा

(b) महाबत मकबरा

(c) अजंता एलोरा की गुफाएं 

(d) गोलकोंडा किला 

Ans- a 

10. निम्नलिखित में से कौन सा समारोह मुख्यतः ओडिशा से संबंधित है?/Which of the following function is mainly related to Odisha?

(a) बालि यात्रा

(b) कांग चिंगबा

(c) अंबुबाची मेला 

(d) होला मोहल्ला

Ans- a 

11. 1919 में जलियाँवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ था ?/ Where did the Jallianwala Bagh massacre take place in 1919?

(a) लाहौर

(b) पठानकोट 

(c) अमृतसर

(d) अंबाला

Ans- c 

12.हड़प्पाकालीन स्थल रंगपुर भारत के किस वर्तमान राज्य में स्थित है?/In which present Indian state of India is the Harappan site Rangpur located?

(a) राजस्थान

(b) गुजरात

(c) हिमाचल प्रदेश 

(d) हरियाणा 

Ans- b 

13. ‘द्रोणाचार्य पुरस्कार’ ———– से संबंधित है।/’Dronacharya Award’ is related to ————. 

(a) प्रतिष्ठित डॉक्टर और सर्जन

(b) स्पोर्ट्स और खेलों में उत्कृष्ट कोच

(c) प्रसिद्ध कलाकारों 

(d) असाधारण योद्धा

Ans- b 

14. भारत के संविधान में पहला संशोधन वर्ष ———- में किया गया था/The first amendment to the Constitution of India was done in the year —————-

(a) 1954

(b) 1951

(c) 1950

(d) 1959

Ans- b 

15. भारत का सबसे लंबा नदी पुल, ढोला-सदिया निम्नलिखित में से किस नदी पर बनाया जा रहा है?/India’s longest river bridge, Dhola-Sadiya is being built on which of the following rivers?

(a) ब्रह्मपुत्र 

(b) गोदावरी

(c) गंगा

(d) यमुना

Ans- a 

Read more:

UPSSSC PET 2023 Safe Score: यूपी पीईटी में उत्तीर्ण होने के लिए क्या रहेगा सेफ़ स्कोर? यहाँ जानें 

UPSSSC PET 2023: 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली यूपीएसएसएससी PET परीक्षा में पूछे जाएंगे GK/GS के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े


Spread the love

Leave a Comment