UPSSSC PET EXAM 2022: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में ‘हिंदी व्याकरण’ से पूछे जाएंगे 5 अंक के कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

Hindi Grammar Practice MCQ UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा 18 सितंबर को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश सरकारी विभाग में ग्रुप सी लेवल के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगीपरीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है ऐसे में देखा जाए तो परीक्षा में अब 2 महीने से भी कम समय बचा हुआ है इस बचे हुए समय का लाभ लेते हुए अभ्यर्थियों को प्रैक्टिस सेट का अभ्यास नियमित रूप से करना बेहद आवश्यक है.

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक आरता परीक्षा में 15 विषयों से 100 सवाल पूछे जाएंगे जिसमें 5 अंक के प्रश्न हिंदी व्याकरण के होंगे, इस आर्टिकल में हम विगत वर्ष आयोजित की गई PET परीक्षा में पूछे गए हिंदी व्याकरण के सवालों के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण संभावित प्रश्न (Hindi Grammar Practice MCQ UPSSSC PET) शेयर कर रहे हैं. परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए अभ्यर्थी को इन सवालों का दिन जरूर कर लेना चाहिए

हिंदी व्याकरण के इन सवालों से करें उत्तर प्रदेश PET परीक्षा की, पक्की तैयारी—Hindi grammar last minute revision question for UPSSSC PET exam 2022

1. गुड़ ना दे, गुड़ की ……..’ इस लोकोक्ति को उचित विकल्प से पूर्ण कीजिए।

(a) लड़ाई तो करे

(b) सी बात तो करे

(c) राज तो करे

(d) रोष तो करे

Ans- b

2. निम्न विकल्पों में से सही शब्द चुनिए ।

(a) पुनरजागरण

(b) पुर्नजागरण 

(c) पुनर्जागरण

(d) पुनरजागरन

Ans- c

3. “जहाँ उपमालंकार का सौन्दर्य अर्थ में निहित हो” वह कौन-सा अलंकार कहलाता है?

(a) अलंकार

(b) अर्थालंकार

(c) शब्दालंकार

(d) अभयालंकार

Ans- b

4. दिए गए विकल्पों में से ‘स्तुति’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द कौन-सा है?

(a) शुभ

(b) प्रशंसा

(c) निंदा

(d) अशुभ

Ans- c

5. “जिस संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता बताई जाए वह क्या कहलाता है?

(a) प्रविशेषण

(b) विशेषण

(c) प्रविशेष्य

(d) विशेष्य

Ans- d

6. दिए गए विकल्पों में से ‘गोष्ठी’ का पर्यायवाची शब्द कौन सा है?

(a) कलेवर

(b) काया

(c) कोष

(d) सभा

Ans- d

7. दिए गए विकल्पों में से ‘वस्तु ‘ का बहुवचन शब्द पहचानिए।

(a) वस्तुएं

(b) वासतों

(c) वस्तूओं

(d) प्रस्तओं 

Ans- a

8. दिए गए विकल्पों में से ‘उत्थान’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द कौन-सा है ?

(a) उत्कर्ष

(b) अनिष्ट

(c) पतन

(d) चेतन

Ans- c

9. जहाँ किसी की बात किसी और पर डाल कर कही जाये, वह कौन-सा अलंकार है?

(a) अन्योक्ति

(b) दृष्टांत

(c) असंगति

(d) अतिशयोक्ति

Ans- a

10. दिए गए विकल्पों में से सही का चयन कर रिक्त स्थान भरें:

इस ग्रंथ को इतिहास की…….से भी एक महत्वपूर्ण रचना माना गया है।

(a) पन्ने

(b) तुलना

(c) दृष्टि

(d)और

Ans- c

11. ‘भगवान’ शब्द का स्त्रीलिंग शब्द दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?

(a) भाग्यवान

(b) भगवती

(c) भागिनी

(d) भाग्यवती

Ans- b

12. ‘कितनी नावों में कितनी बार रचना किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) ज्ञानपीठ पुरस्कार

(b) व्यास सम्मान

(c) सरस्वती सम्मान

(d) देव पुरस्कार

Ans- a

13.’घोंसला’ का बहुवचन शब्द दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?

(a) घोंसले

(b) घोसलों

(c) घोसलें

(d) घोसला-घोसला

Ans- a

14. ‘बारिश बहुत ज्यादा हो रही है – इस वाक्य में ‘ज्यादा’ शब्द क्या है?

(a) क्रिया

(b) सर्वनाम

(c) संज्ञा

(d) क्रियाविशेषण

Ans- d

15. निम्न विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिये: –

(a) हमें परस्पर में प्रेम से रहना चाहिए

(b) हमें परस्पर प्रेम से रहना चाहिए

(c) हमें परस्पर से प्रेम में रहना चाहिए

(d) हमें परस्पर में प्रेम रखना चाहिए

Ans- b

Read more:

UPSSSC PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे, हिंदी व्याकरण से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

UPSSSC PET 2022 Top Scoring Topics: इतिहास के इन टॉपिक से ही पूछे जाते है अधिक सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

Leave a Comment