UPSSSC PET 2023: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो, इतिहास से जुड़े इन प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ लें

UPSSSC PET History Practice MCQ Test 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा पिछले वर्ष से प्रारंभिक की गई PET परीक्षा का आयोजन इसी महा 28 और 29 अक्टूबर को ऑफलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश में अलग-अलग परीक्षा केंद्र पर किया जाएगा. जिसके एडमिट कार्ड कुछ दिन पूर्व ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. बता दे कि इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश की विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन के पात्र होंगे. ऐसे में यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो, यहां दिए गए भारतीय इतिहास से जुड़े इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें.

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 की दृष्टि से महत्वपूर्ण है इतिहास से जुड़े यह प्रश्न, अभी पढ़े—upsssc PET exam history practice MCQ test 2023

Q.1 ‘पावर्टी एंड अनब्रिटीश रूल इन इंडिया’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?

Who wrote the book ‘Poverty and Unbritish Rule in India’ ?

(a) अमर्त्य कुमार सेन/ Amartya Kumar Sen

(b) रमेशचन्द्र दत्त/ Ramesh Chandra dutt

(c) गोपाल कृष्ण गोखले/ Gopal krishna Gokhale

(d) दादाभाई नौरोजी/ Dadabhai Naoroji

Ans-d

Q.2 निम्न महापुरुषों में से कौन ‘भारतीय ‘ का जनक कहलाता हैं ?

Who among the following great men is called the father of ‘Indian Awakening’?

(a) विवेकानंद/ Vivekananda

(b) राममोहन रॉय/ Rammohan Roy 

(c) रबींद्रनाथ टैगोर/ Rabindranath Tagore

(d) दयानंद सरस्वती/ Dayanand Saraswati

Ans-b

Q.3 निम्नलिखित में कौन’ आत्मीय सभा’ के संस्थापक थे? 

Who among the following was the founder of ‘Atmiya Sabha’? 

(a) राजा रामोहन राय/ Raja Rammohan Roy 

(b) स्वामी दयानंद सरस्वती/ Swami Dayanand Saraswati 

(c) स्वामी विवेकानंद/ Swami Vivekananda 

(d ) अरबिंद घोष/ Arabinda Ghosh 

Ans-a

Q.4 स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना किस वर्ष की-

In which year did Swami Vivekananda establish the Ramakrishna Mission?

(a) 1861 में

(b) 1891 में

(c) 1893 में

(d) 1897 में 

Ans-d 

Q.5 ‘देव समाज’ का संस्थापक निम्न में से कौन था?

Who among the following was the founder of ‘Dev Samaj”? 

(a) वल्लभभाई पटेल/ Vallabhbhai Patel 

(b) दादा भाई नौरोजी/ Dada Bhai Naoroji 

(c) शिव नारायण अग्निहोत्री/ Shiv Narayan Agnihotri 

(d) रामकृष्ण परमहंस/ Ramakrishna Paramhansa

Ans-c 

Q.6 सैडलर आयोग संबंधित था- 

Sadler Commission was related to-

(a) न्यायपालिका से/ From the judiciary 

(b) राजस्व प्रशासन से/ From revenue administration

(c) शिक्षा से/ From education 

(d) पुलिस प्रशासन से/ From the police administration

Ans-c 

Q.7 किसके शासनकाल में भारत में अंग्रेजी शिक्षा आरंभ की गई?

During whose reign English education was started in India? 

(a) विलियम केवेंडिश बेंटिक/ William Cavendish Bentinck 

(b) हार्डिंग/ Harding 

(c) मिंटो/ Minto

(d) डलहौजी/ Dalhousie

Ans-a 

Q.8 निम्नलिखित में से किसने वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट का प्रवर्तन किया? 

Who among the following promulgated the Vernacular Press Act?

(a) लिटन/ Liton

(b) रिपन/ Ripon

(c) कर्जन/ Curzon

(d) हेस्टिंग्स/ Hastings

Ans-a 

Q.9 किस गवर्नर जनरल के समय भारतीय भाषा प्रेस अधिनियम समाप्त किया गया? 

During the reign of which Governor General, the Indian Language Press Act was abolished?

(a) रिपन/ Ripon

(b) लिटन/ Liton

(c) कर्जन/ Curzon

(d) डफरिन/ Dufferin

Ans-a 

Q.10 इलबर्ट बिल विवाद किससे संबंधित था?

What was the ilbert Bill controversy related to ?

(a) भारतीयों द्वारा हथियार लेकर चलने पर कुछ प्रतिबंधों का लागू किया जाना 

Imposition of some restrictions on carrying weapons by Indians

(b) भारतीय भाषाओं में प्रकाशित होने वाले समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं पर प्रतिबंध लागू किया

Imposition of ban on newspapers and magazines published in Indian languages.

(c) यूरोप के लोगों के मामलों की सुनवाई करने के लिए भारतीय न्यायाधीशों पर लगाई गई अयोग्यताओं को हटाया 

जाना /Removal of disqualifications imposed on Indian judges to hear cases of Europeans.

(d) आयातित सूती कपड़े पर लगाए गए शुल्क का हटाया जाना

Removal of duty imposed on imported cotton cloth.

Ans-c 

Q.11 भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे- 

The first Governor General of India was- 

(a) रॉबर्ट क्लाइव/ Robert Clive 

(b) विलियम बैंटिक/ William Bentinck 

(c) मेयो/ Mayo 

(d) डलहौजी/ Dalhousie

Ans-b 

Q.12 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 

Consider the following statements- 

1. राबर्ट क्लाइव बंगाल के प्रथम गवर्नर जल थे।

Robert Clive was the first Governor General of Bengal.

2. विलियम बेंटिक भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे।

William Bentinck was the first Governor General of India.

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

Which of the above statements is/are correct?

(a) केवल 1                                                   (b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों                                           (d) न तो । और न ही 2

Ans-b 

Q.13 निम्न में से ‘सहायक संधि’ स्वीकार नहीं की थी-

Which of the following ‘Subsidiary Treaty’ was not accepted? 

(a) हैदराबाद के निजाम ने/ Nizam of Hyderabad 

(b) इंदौर के होल्कर राज्य ने/ Holkar State of Indore 

(c) जोधपुर के राजपूत राज्य ने/ Rajput state of Jodhpur 

(d) मैसूर के शासक ने/ The ruler of Mysore

Ans-b 

Q.14 विलियम बैंटिक के द्वारा सती प्रथा किस वर्ष समाप्त की गई ? 

In which year was the practice of Sati abolished by William Bentinck?

(a) 1825

(b) 1827

(c) 1829

(d) 1830

Ans-c 

Q.15 ब्रिटिश द्वारा कुशासन का बहाना लेकर, निम्नलिखित प्रांतों में से किस एक का शासक हटा दिया था- 

On the pretext of misrule, the ruler of which one of the following provinces was removed by the British?

(a) अवध/ Awadh

(b) झाँसी/ Jhansi

(c) नागपुर/ Nagpur

(d) सतारा/ Satara

Ans-a

Read More

UPSSSC PET 2023: कुछ ही सप्ताह बाद प्रारंभ होने वाली UP PET परीक्षा में पूछे जाएंगे भारत के शास्त्रीय नृत्य से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़े

UPSSSC PET Exam 2023: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में पूछे जाने वाले भारत के प्रमुख झीलों से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण 15 सवाल, यहां पढ़िए

Follow Facebook – Click Here

Join us on Telegram – Click Here

Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment