Question Based on Maurya Destiny For UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आ चुका है परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं बता दे की परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को दिन शनिवार और रविवार को आयोजित की जाएगी. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा तैयारियां की जा चुकी हैं परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे, यदि आप भी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार इतिहास में पूछे जाने वाले ‘मौर्य काल’ पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में 1-2 अंक दिलाने में सहायक होगा इसलिए इन्हें एक नजर जरूर पढ़ लेवे.
मौर्य काल से जुड़ेंगे यह सवाल दिलाएंगे PET परीक्षा में आपको एक से दो, अभी पढ़े—history question based on Maurya destiny For UPSSSC PET exam 2022
1. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे पुराना राजवंश है –
(a) गुप्त
(b) मौर्य
(c) वर्धन
(d) कुषाण
Ans- b
2. जिसके ग्रंथ में चंद्रगुप्त मौर्य क विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है, वह है –
(a) भास
(b) शूद्रक
(c) विशाखदत्त
(d) अश्वघोष
Ans- c
3. कौटिल्य का अर्थशास्त्र है, एक –
(a) चंद्रगुप्त मौर्य के संबंध में नाटक
(b) आत्मकथा
(c) चंद्रगुप्त मौर्य का इतिहास
(d) शासन के सिद्धांतों की पुस्तक
Ans- d
4. निम्नलिखित में से राज्य के सप्तांग सिद्धांत के अनुसार, राज्य का सातवां अंग कौन सा था
(a) जनपद
(b) दुर्ग
(c) मित्र
(d) कोश
Ans- c
5. किसके शासन काल में डीमेकस भारत आया था –
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) बिंदुसार
(c) अशोक
(d) कनिष्क
Ans- b
6. अभिलेख, जिससे यह प्रमाणित होता है कि चंद्रगुप्त का प्रभाव पश्चिम भारत पर था, है –
(a) कलिंग शिलालेख
(b) अशोक का गिरनार शिलालेख
(c) रुद्रादमन का जूनागढ़ शिलालेख
(d) अशोक का सोपारा शिलालेख
Ans- c
7. गुजरात चंद्रगुप्त मौर्य के साम्राज्य में सम्मिलित था, यह प्रमाणित होता है –
(a) ग्रीक विवरणों से
(b) रुद्रदामन के जूनागढ़ शिला अभिलेख से
(c) जैन परंपरा से
(d) अशोक का सोपारा शिलालेख
Ans- b
8. सेल्यूकस, जिनको अलेक्जैंडर द्वारा सिंध एवं अफगानिस्तान का प्रशासक नियुक्त किया गया था, को किस भारतीय राजा ने हराया था –
(a) समुद्रगुप्त
(b) अशोक
(c) बिंदुसार
(d) चंद्रगुप्त
Ans- d
9. किसने सहिष्णुता, उदारता और करुणा के त्रिविध आधार पर राजधर्म की स्थापना की है
(a) अशोक
(b) अकबर
(c) रणजीत सिंह
(d) शिवाजी
Ans- a
10. अशोक के निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें दक्षिण भारतीय राज्यों का उल्लेख हुआ है –
(a) तृतीय मुख्य शिलालेख
(b) द्वितीय मुख्य शिलालेख
(c) नवां मुख्य शिलालेख
(d) प्रथम स्तंभ अभिलेख
Ans- b
11. भारत का प्रथम अस्पताल एवं औषधि- बाग का निर्माण करवाया था –
(a) अशोक ने
(b) चंद्रगुप्त मौर्य ने
(c) भगवान महावीर ने
(d) धन्वंतरि ने
Ans- a
12. रज्जुक थे –
(a) चोल राज्य में व्यापारी
(b) मौर्य शासन में अधिकारी
(c) गुप्त साम्राज्य में सामंत वर्ग
(d) शक सेना में अधिकारी
Ans- b
13. सार्थवाह किसे कहते है –
(a) दलालों को
(b) व्यापारियों के काफिले को
(c) महाजनों को
(d) तीर्थयात्रियों को
Ans- b
14. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारी मौर्य प्रशासन का भाग नहीं था –
(a) अग्रहारिक
(b) युक्त
(c) प्रादेशिक
(d) राजुक
Ans- a
15. निम्नलिखित में से किसे सर्वश्रेष्ठ स्तूप मानते हैं –
(a) अमरावती
(b) भरहुत
(c) सांची
(d) सारनाथ
Ans- c
Read more: