UPSSSC PET Registration Date Extended: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UPSSSC नें प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के अनुसार, अब अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए 31 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों नें अब तक अपना आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर जल्द ही अपना आवेदन करें।
आपको बता दें, पहले आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2022 निर्धारित की गई थी, किन्तु अब इस तिथि को आगे बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 कर दिया गया है। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से पहले आवेदन करें।
जानें कौन कर सकता है आवेदन
इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। प्रक्रिया में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा 1 जुलाई 2022 तक न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु के संदर्भ में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से छूट प्रदान की जाएगी।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
अभ्यर्थी इस बताई गई प्रक्रिया के जरिये अपना आवेदन कर सकते हैं-
1. सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएँ।
2. ‘Candidate Registration’ के टैब पर क्लिक करें।
3. “Apply for PET” की लिंक पर क्लिक करें।
4. पूछी गयी जानकारी दर्ज करें।
5. आवेदन शुल्क जमा करें।
6. फॉर्म को सबमिट करें तथा प्रिंट निकलवाएँ।