UPSSSC PET 2022 Static GK: यूपी PET परीक्षा में शामिल होने से पूर्व Static GK के इन सवालों को हल कर, परखे! अपनी तैयारी

UPSSSC PET 2022 Static GK Question: उत्तर प्रदेश के लाखों युवा जो 15 और 16 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले हैं अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं दरअसल उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप सी लेवल के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु किया जा रहा है इस प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां जोरों से शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि आप परीक्षा में अधिक समय शेष नहीं है

आपको बता दें इस वर्ष इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 37,63,000 अभ्यर्थियों ने अपने  रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा है तो यहां हम सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले प्रश्नों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए.

Read More: UPSSSC PET 2022: आधुनिक भारत के इतिहास में धार्मिक और सामाजिक आंदोलन से पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों को हल कर, चेक! करें अपनी अंतिम तैयारी—UPSSSC PET exam 2022 Static GK score booster question

1. बारी दोआब किसके बीच का क्षेत्र है?

(a) रावी और गंगा

(b) व्यास और रावी 

(c) सतलज और रावी

(d) व्यास और सतलज

Ans- b 

2. 1861 में भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण की स्थापना किसके द्वारा की गई थी। 

(a) अलेक्जेंडर कनिंघम

(b) गिरीश कुमार

(c) जयंती पटनायक

(d) सौरभ कुमार

Ans- a

3. डाक विभाग ने सितंबर, 2020 में देश के ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सम्बन्धित स्कीमों की सार्वभौमिक कवरेज को सुनिश्चित करने के लिए कौन सी स्कीम शुरू की।

(a) टूवर्ड विलेज्स 

(b) स्टार विलेज्स

(c) फाइव स्टार विलेज्स

(d) ग्रामीण डाक सेवा

Ans- c 

4. नवंबर 2015 से सभी कर योग्य उत्पादों पर लगाए गए 0.5% उपकर द्वारा किस भारतीय योजना को वित्त पोषित किया गया है? 

(a) स्वच्छ भारत अभियान

(b) किसान विकास पत्र

(c) मेक इन इंडिया 

(d) स्टैंड अप इंडिया योजना

Ans- a 

5. संयुक्त राष्ट्र संगठन को किस वर्ष नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

(a) 2001

(b) 2003

(c) 2002

(d) 2000

Ans- a 

6. लिंचिंग (भीड़ द्वारा गैरकानूनी तरीके से पीट पीटकर मार डालना) के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए कानून पारित करने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा है?

(a) केरल

(b) मणिपुर

(c) राजस्थान 

(d) ओडिशा

Ans- b 

7. दुल्हनों द्वारा पहनी जाने वाली पोटलोई (Potloi) पोशाक किस राज्य से सम्बन्धित है?

(a) ओडिशा

(b) राजस्थान

(c) केरल 

(d) मणिपुर

Ans- d 

8. भारत के पूर्वी तट में ज्यादातर किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?

(a) लाल चट्टानी

(b) जलोढ़ 

(c) काली मिट्टी

(d) लेटराइट

Ans- b 

9. निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर मौजूदा चोल मंदिरों में से एक नहीं है? 

(a) गंगाईकोंडाचोलापुरम (Gangaikondacholapuram)

(b) कंपहारेश्वर (Kampahareswara)

(c) बृहदेश्वर (Brihadeeshwara) 

(d) ऐरावतेश्वर (Airavateswara)

Ans- b 

10. निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य, जिम्मेदारीपूर्ण खपत और उत्पादन से संबंधित है?

(a) SDG 12

(b) SDG 13

(c) SDG 17

(d) SDG 10

Ans- a 

11. बेकेलाइट निम्नलिखित के संघनन से बनता है –

(a) यूरिया एवं फॉर्मेल्डिहाइड 

(b) फिनॉल तथा फॉर्मेल्डिहाइड

(c) फिनॉल तथा ऐसीटेल्डिहाइड 

(d) मेलामिन एवं फॉर्मेल्डिहाइड

Ans- b 

12. विश्व में गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है?

(a) यूएसए (USA) 

(b) रूस

(c) चीन

(d) भारत

Ans- c 

13. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति नागालैंड से संबंधित है?

(a) रेंगमा 

(b) बोंडा

(c) लिम्बू

(d) प्रार

Ans- a 

14. लॉर्ड डलहौजी ने भारतीय राज्यों को हड़पने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी नीति अपनाई थी?

(a) सहायक गठबंधन की नीति

(b) व्यपगत का सिद्धांत

(c) स्थाई बंदोबस्त नीति

(d) रॉलेट एक्ट

Ans- b

15. विक्रमादित्य किस प्रसिद्ध गुप्त शासक का एक अन्य नाम है?

(a) कुमारगुप्त द्वितीय

(b) चन्द्रगुप्त प्रथम

(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय

(d) रामगुप्त

Ans- c 

Read more:

UPSSSC PET GK/GS: PET परीक्षा देने जा रहे हैं तो GK/GS के इन सवालों से करें, परीक्षा की अंतिम तैयारी

UPSSSC PET 2022 History: सिंधु घाटी सभ्यता के बेहद जरूरी सवाल, जो प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Leave a Comment