UPTET 2021: CDP के कठिन सवाल, जो परीक्षा में पूछे जा सकते है, क्या आपको पता है इनके उत्तर?

Spread the love

UPTET 2021: (CDP Deep Level Questions for UPTET Exam) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को किया जाएगा. सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे. UPBEB द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 जनवरी को ऑफिशल वेबसाइट updeled.gov.in. पर जारी होंगे. यदि आप भी UPTET परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

इस आर्टिकल में हम UPTET लेवल 1 तथा लेवल 2 परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के महत्वपूर्ण विषय “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र”

के कुछ चुनिंदा कठिन सवाल लेकर आए हैं, जिनके परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है अभ्यर्थियों को परीक्षा में एक्स्ट्रा नंबर लेने के लिए इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

Child Development & Pedagogy (बाल विकास) के कठिन वाले सवाल, UPTET परीक्षा में पूछे जा सकते है ये प्रश्न (CDP Deep Level Questions for UPTET)

Q1. 2001 में प्रस्तुत की गई ब्लूम के रिवाइज्ड संज्ञानात्मक क्षेत्र में 1956 वाले विभाजन से कौन सा चरण मेल नही खाता –

(a) विभाजन करना

(b) रचना करना

(c) अनुप्रयोग करना

(d) विश्लेषण करना

Ans:- (a)

Q2. मैस्लो के अभिप्रेरणा के सिद्धान्त मे लगभग कितने प्रतिशत लोग आत्म सिद्धि करण तक पहुंच पाते हैं?

(a) 3%

(b) 9%

(c) 7%

(d) 5% 

Ans:- (d)

Q3. बुद्धि लब्धि को प्रतिशत में व्यक्त करने की प्रथा किसने शुरू की –

(a) बार्टन हॉल

(b) सिरिल बर्ट

(c) विलियम स्टर्न

(d) टर्मन

Ans:- (d)

Q4. बुद्धि बिजली के समान है जिसका मापन आसान है लेकिन परिभाषा मुश्किल है या कथन किसका है?

(a) जेंनसन

(b) टर्मन

(c) बिने

(d) स्टर्न बर्ग

Ans:- (a)

Q5. अन्वेषण अधिगम किसकी देन है?

(a) गुथरी

(b) जरोम ब्रूनर

(c) गुथरी

(d) स्किनर

Ans:- (b)

Q6. निम्न में से किस वक्र मे सीखने की गति शुरुआत में धीमी और बाद में तेज होती है?

(a) उत्तल वक्र

(b) अवतल वक्र

(c) मिश्रित वक्र

(d) सरल वक्र

Ans:- (a)

Q7. भावात्मक बुद्धि का पारिभाषिक शब्द (Term) देने वाले विद्वान है?

(a) डेनियल गोलमेन 

(b) टर्मन

(c) बिने

(d) गाल्टन

Ans:- (a)

Q8. संवेग की प्रथम सामान्य विशेषता दिखाई देती है?

(a) सहयोग मे

(b) संघर्ष में

(c) डर के रूप में

(d) उत्तेजना के रूप में

Ans:- (d)

Q9. जालोटा ने परिक्षण दिया है?

(a) रुचि परीक्षण

(b)सामूहिक बुद्धि परीक्षण

(c)योग्यता परीक्षण

(d)व्यक्तित्व परीक्षण

Ans:- (b)

Q10.कार्य परीक्षा बैटरी का निर्माण किसने किया?

(a) डॉ. झा ने

(b) जालोटा ने

(c) डॉ. देसाई ने

(d) डॉ. सी.एम. भाटिया ने

Ans:- (d)

Q11. मंत्री, व्यवसायी, कुटनीतिज्ञ , सामाजिक कार्यकर्ता आदि में पाई जाती है?

(a) मूर्त बुद्धि

(b) अमूर्त बुद्धि

(c) सामाजिक बुद्धि

(d) कोई नहीं

Ans:- (c)

Q12. प्रतिचयन के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया?

(a) थर्स्टन ने

(b) स्पीयर मैन ने

(c) थॉमसन ने

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q13.एक व्यक्ति अपने आप को कमरे में बंद कर लेता है या पत्नी से झगडा होने पर घर से बाहर भाग जाता है , वह किस रक्षा युक्ति का प्रयोग कर रहा है?

(a) प्रक्षेपण

(b) पलायन

(c) विस्थापन

(d) युक्तिकरण

Ans:- (b)

Q14. जिस आयु स्तर के प्रश्नो को बालक हल नहीं कर पाता है , उसे कहते हैं?

(a) बेसल वर्ष

(b) टर्मिनल वर्ष

(c) संवेगात्मक वर्ष

(d) लीप वर्ष

Ans:- (b)

Q15. ‘नाच ना जाने आंगन टेढ़ा’ किसका उदाहरण है ?

(a) रूपान्तर

(b) युक्तिकरण

(c) उदान्तीकरण

(d) प्रक्षेपण

Ans:- (d)

ये भी पढ़ें-

UPTET 2021 Hindi Practice Set: यूपीटीईटी परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘हिंदी व्याकरण’ के सवालों से करें, पक्की तैयारी

UPTET 2021 Child Psychology Expected MCQ: ‘बाल मनोविज्ञान’ से जुड़े ऐसे सवाल जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए CDP के कठिन कठिन सवालों (CDP Deep Level Questions for UPTET) का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment