UPTET 2021 CDP Final Recap: परीक्षा से पहले ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के ये सम्भावित सवाल, जरूर पढ़ लें

UPTET 2021: (CDP Questions for UPTET Exam) उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 23 जनवरी को किया जा सकता है हालांकि इस संबंध में UPBEB द्वारा अभी कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है. अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित सभी नवीनतम अपडेट के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए.

यूपीटीईटी परीक्षा में लेवल 1तथा लेवल 2 परीक्षा में कुल मिलाकर 21 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. ऐसे में देखा जाए तो परीक्षा में सिर्फ पास होना ही पर्याप्त नहीं है शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के लिए अच्छे अंक लाना बेहद जरूरी है और इसीलिए परीक्षा में अच्छे अंको से सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” विषय पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.  यहां हम यूपी टेट परीक्षा हेतु सीडीपी के संभावित सवाल शेयर कर रहे हैं परीक्षा से पहले आपको इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए

परीक्षा में पूछे जा सकते है बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के ये सम्भावित सवाल- CDP Final Recap Questions for UPTET level 1 & level 2 Exam 2021

Q1. किसी पठन सामग्री को एक रूप में पढ़ना…………… पढ़ाई के रूप में जाना जाता है?

(a) बंटित

(b) समूहित

(c) अंतरालित

(d) इनमें से कोई नही

Ans:-(d)

Q2. बच्‍चे की बुद्धिलब्धि 90 से 110 के मध्‍य है, वह है?

(a) सामान्‍य बुद्धि

(b) प्रखर बुद्धि

(c) उत्‍कृष्‍ठ बुद्धि

(d) प्रतिभाशाली

Ans:- (a)

Q3. एक बच्‍चे की बृद्धि और विकास के अध्‍ययन की सर्वाधिक अच्‍छी विधि कौन सी है?

(a) मनोविश्‍लेषण विधि

(b) तुलनात्‍मक विधि

(c) विकासीय विधि

(d) सांख्यिकी विधि

Ans:-(c)

Q4. गार्डनर ने सात बुद्धि का अधिमान निर्धारित किया, इनमें से कौन सा नही है?

(a) स्‍थान संबंधी बुद्धि

(b) भावात्‍मक बुद्धि

(c) अंतर्वै‍यक्तिक बुद्धि

(d) भाषात्‍मक बुद्धि

Ans:- (b)

Q5. यदि एक बच्‍चे की मानसिक आयु 5 वर्ष तथा वा‍स्‍तविक आयु 4 वर्ष है तो उस बच्‍चे की बुद्धिलब्धि होगी?

(a) 125

(b) 80

(c) 120

(d) 100

Ans:-(a)

Q6. बच्‍चे के लिए नि:शुल्‍क एवं अनि‍वार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम कितने वर्ष के बच्‍चे के लिए लागू है?

(a) 6-14 वर्ष

(b) 7-13 वर्ष

(c) 5-11 वर्ष

(d) 6-12 वर्ष

Ans:- (a)

Q7.  एलेक्यिा है?

(a) पढ़ने की अक्षमता

(b) लिखने की अक्षमता

(c) सीखने की अक्षमता

(d) सुनने की अक्षमता

Ans:-  (a)

Q8. यदि बुलाए जाने पर कुछ छात्रों के माता-पिता/अभिभावक आकर शिक्षक से नहीं मिलते तो शिक्षक को क्‍या करना चाहिए?

(a) माता-पिता को लिखना चाहिए।

(b) जाकर उनसे मिलना चाहिए।

(c) वैसे छात्रों को दंडित करना चाहिए।

(d) वैसे छात्रों को अनदेखा करना चाहिए।

Ans:-  (b)

Q9.  पियाजे की औपचारिक संक्रियात्‍मक अवस्‍था किस आयु अवधि तक मानी जाती है।

(a) 0-2 वर्ष

(b) 2-7 वर्ष

(c) 7-11 वर्ष

(d) 11-15 वर्ष

Ans:-  (d)

Q10.  नैतिक तर्क का अवस्‍था सिद्धांत किसने स्‍प्‍ष्ट किया?

(a) कोहलबर्ग

(b) एरिक्‍सन

(c) फ्रॉयड

(d) पावलाव

Ans:-  (a)

Q11. वंशानुक्रम से संबंधित प्रयोग चूहों पर किसने किया?

(a) कार्ल पियरसन ने

(b) मैक्‍डूगल

(c) मेण्‍डल ने

(d) पॉवलाव ने

Ans:- (c)

Q12.  ‘’मनोविज्ञान, शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है।‘’ यह किसने कहा है?

(a) बी एन झा

(b) स्किनर

(c) डेविस

(d) वुडवर्थ

Ans:-  (b)

Q13.  हिन्‍दी अक्षरों को बालक किस आयु में पहचानने लगते है?

(a) 3 वर्ष में

(b) 4 वर्ष में

(c) 5 वर्ष में

(d) 6 वर्ष में

Ans:- (c)

Q14. किशोरावस्‍था प्रारंभ होती है?

(a) 10 वर्ष की आयु से

(b) 16 वर्ष की आयु से

(c) 12 वर्ष की आयु से

(d) 18 वर्ष की आयु से

Ans:- (c)

Q15. पूर्णत: प्रकार्यशील व्‍यक्ति का सम्‍प्रत्‍यय किसने दिया?

(a) कार्ल रोजर्स

(b) फ्रॉयड

(c) फ्रांसिस गाल्‍टन

(d) इवान पावलॉव

Ans-(a)

Q16. मनोविज्ञान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?

(a) अरस्तु ने

(b) विलियम जेम्स

(c) विलियम वुन्ट

(d) रूडोल्फ गोइक्ले ने

Ans: (d)

Q17.”जेनेटिक ग्रामर थ्योरी”भाषा विकास में किस से संबंधित है?

(a) वाइगोत्सकी

(b) चोम्स्की

(c) बेंजामिन व्हार्फ

(d) जोरोम ब्रूनर

Ans: (b)

Q18. मनोवैज्ञानिकों के अनुसार अभिप्रेरणा के कितने स्त्रोत हैं?

(a)4

(b)2

(c)5

(d)3

Ans: (d)

Q19. समावेशी शिक्षा –

(a) सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को सम्मिलित करना।

(b) अत्य अल्प समूह में अध्यापक को सम्मिलित करना।

(c) सही दाखिल प्रक्रिया के लिए उत्साहित करना।

(d) कक्षा में विभिन्नता का प्रचार करना।

Ans: (d)

Q20. निम्नलिखित में से भाषा विकास का सिद्धांत नहीं है?

(a) अतिरिक्त शक्ति का सिद्धांत

(b) अनुकरण का सिद्धांत

(c) परिपक्वता का सिद्धांत

(d) अनुबंधन का सिद्धांत

Ans: (a)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021: अब आख़री दिनों में ऐसे करें यूपीटीईटी 2021 की तैयारी, जाने एक्सपर्ट्स की राय

UPTET 2021 Sanskrit Grammar MCQ: यूपीटीईटी परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘संस्कृत व्याकरण’ के कुछ ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब

यहा हमने UPTET परीक्षा LEVEL 1 & LEVEL 2 के लिए “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” के ये सम्भावित सवाल का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment