UPTET 2021: CDP सब्जेक्ट से पेपर 1 & 2 मे पूछे जाएंगे 30 सवाल, इन सवालो से जांचे अपनी तैयारी

Spread the love

UPTET 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 नवंबर से प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया जाना है जिसके लिए UPBEB (UP Basic Education Board) द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। अब देखा जाए तो यूपीटीईटी परीक्षा 2021 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के पास 1 माह से भी कम समय बचा है। ऐसे में परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह सभी महत्वपूर्ण विषयों पर अधिक ध्यान देते हुए पुराने प्रश्न पत्र तथा मॉडल टेस्ट पेपर का अध्ययन भी करें, इसके साथ ही उम्मीदवार को “बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र” (CDP) विषय पर अच्छी पकड़ होना बहुत ही आवश्यक है

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के दोनों पेपर 1 & 2  में 30-30 सवाल पूछे जाएंगे जिनके 30 अंक निर्धारित हैं। बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and pedagogy – CDP) पर अच्छी पकड़ इसलिए भी जरूरी हो जाती है क्योंकि CDP के कांसेप्ट परीक्षा के अन्य सब्जेक्ट में पूछे जाने वाली पेडगॉजी में भी अप्लाई होते हैं।  इस आर्टिकल में हम UPTET परीक्षा के पैटर्न पर आधारित CDP मॉडल टेस्ट पेपर के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें सॉल्व करके आप अपनी तैयारी की जांच कर सकते हैं।

UPTET एग्जाम पेटर्न पर आधारित इन 15 प्रश्नो से चेक करे अपनी तैयारी- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and pedagogy – CDP) अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

(Note: UPTET 2021 CDP Questions प्रश्नो के उत्तर आर्टिकल के अंत मे दिये गए है)

Q.1 निम्नलिखित में से कौनसा विकास में अनुवांशिकता के प्रभाव का सर्वाधिक उपयुक्त वर्णन करता है?
(a) यह इस बात का मुख्य निर्धारक है कि हम कहां तक जा सकते हैं
(b) इस बात का मुख्य निर्धारक है कि हम कहां तक जाएं
(c) इस बात को तय करती है कि हम कहां तक जा सकते हैं
(d) अनुवांशिकता यह तय करती है कि हम कहां तक जाएंगे

Q.2 संवेग नियंत्रण का विरेचन सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया है?
(a) यूंग
(b) फ्राइड़
(c) विलियम जेम्स
(d) अरस्तु

Q.3 निम्न में से सूक्ष्म शिक्षण हैं?
(a) मूल्यांकन शिक्षण
(b) प्रभावशाली शिक्षण
(c) वास्तविक शिक्षण
(d) अवश्रेणीयन शिक्षण

Q.4 सीखने के लिए सिखाना सिद्धांत किसकी देन है?
(a) थार्नडाइक
(b) बोल्स
(c) हार्लो
(d) स्किनर

Q.5 भाषा विकास के लिए कौन सी अवस्था सबसे संवेदनशील मानी गई है?
(a) प्रारंभिक बचपन
(b) प्रौढ़ावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) शैशवावस्था

Q.6 हकलाना छुड़ाने के लिए कौन सी चिकित्सा का प्रयोग किया जाता है?
(a) विलंबित वाक
(b) अनुश्रुत वाक
(c) संवर्धित वाक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.7 अभीप्रेरण का ERG सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया है?
(a) विक्टर ब्रूम
(b) हार्लो
(c) एल्डर्फर
(d) मैकग्रेगर

Q.8 नीचे दिए गए विकल्पों में सृजनात्मकता का तीसरा चरण कौन सा है?
(a) सत्यापन
(b) उद्धवन
(c) उद्ध्वाशन
(d) आयोजन

Q.9 आपने कक्षा 5 के गणित विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित की इसमें अधिकांश विद्यार्थी उतरी नहीं हो पाए आपको दूसरी परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार करना तथा परीक्षा लेनी है आप कौन सी परीक्षा लेना पसंद करेंगे?
(a) रचनात्मक परीक्षण
(b) नैदानिक परीक्षण
(c) प्रवीणता परीक्षण
(d) संकलनात्मक परीक्षण

Q.10 एरिक्सन के मनोसामाजिक विकास की तीसरी अवस्था कौन सी है?
(a) विश्वास बनाम अविश्वास
(b) परिश्रम बनाम हीनता
(c) स्वायत्तता बनाम शर्म
(d) पहल बनाम अपराध बोध

Q.11 वस्तुनिष्ठ प्रकार के परीक्षणों की निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता नहीं है?
(a) विश्वसनीयता
(b) वस्तुनिष्ठता
(c) वैधता
(d) व्यक्ति निष्ठता

Q.12 सर्वाधिक प्रभावी मूल्यांकन पद्धति कौन सी है?
(a) वार्षिक परीक्षा प्रणाली
(b) सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली
(c) वस्तुनिष्ठ परीक्षा प्रणाली
(d) सपुस्तक परीक्षा प्रणाली

Q.13 हार्मिक शब्द वैज्ञानिक के किस संप्रदाय से जुड़ा है?
(a) संरचनावाद
(b) मनोविश्लेषणवाद
(c) मानवतावाद
(d) उद्देश्यवाद

Q.14 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के अनुसार कुल राष्ट्रीय आय का कितने प्रतिशत शिक्षा पर खर्च होना चाहिए?
(a) 6%
(b) 20%
c) 16%
(d) 12%

Q.15 निम्न में से किस अवस्था में सखी भाव और सखा भाग दिखाई पड़ता है?
(a) प्रौढ़ावस्था
(b) किशोरावस्था
(c) बाल्यावस्था
(d) शैशव अवस्था

UPTET 2021: CDP Questions Answer sheet—

1(c), 2(d), 3(d), 4(c), 5(a), 6(c), 7(c), 8(b), 9(b), 10(d), 11(d), 12(c), 13(d), 14(a), 15(c)

Read More: UPTET 2021 PAPER 1 Syllabus यहाँ देखें पेपर 1 का नया परीक्षा पेटर्न


Spread the love

1 thought on “UPTET 2021: CDP सब्जेक्ट से पेपर 1 & 2 मे पूछे जाएंगे 30 सवाल, इन सवालो से जांचे अपनी तैयारी”

Leave a Comment