UPTET Child Psychology Practice Set: 23 जनवरी 2022 को यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन किया जाएगा इस परीक्षा में लगभग 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, यूपीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 जनवरी तक जारी किए जाने की संभावना है, परीक्षा के आयोजन में आप 2 सप्ताह से भी कम का समय शेष बचा है, ऐसे में अभ्यर्थियों को इन अंतिम दिनों में किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास ना करते हुए अपने रिवीजन पर अधिक फोकस करना चाहिए,तभी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं, यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस क्वेश्चन/मॉक टेस्ट उपलब्ध करवा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘बाल मनोविज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (UPTET Child Psychology Practice Set) जो परीक्षा में आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं परीक्षा से पूर्व इन सवालों को एक बार अवश्य पढ़ लें।
परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘बाल मनोविज्ञान’ के महत्वपूर्ण सवाल—UPTET 2021 Child Psychology Practice Set
Q1. तुम मुझे कोई भी बालक दो और मैं उसे कुछ भी बना सकता हूं। यह दावा किसका है?
(a) पावलाव
(b) मैक्डूगल
(c) वाटसन
(d) कोहलर
Ans:- (c)
Q2. प्रथम बाल गृह की स्थापना कब और कहां हुई?
(a) न्यूयार्क – 1887
(b) जापान – 1750
(c) इंग्लैण्ड – 1870
(d) आस्ट्रेलिया – 1735
Ans:- (a)
Q3. भारत में बाल अध्ययन की शुरुआत कब से हुई?
(a) लगभग 1820 से
(b) लगभग 1930 से
(c) लगभग 1710 से
(d) लगभग 1730 से
Ans:- (b)
Q4. प्लेटो द्वारा रचित पुस्तक का नाम बताइए?
(a) Childhood
(b) Republic
(c) School of infancy
(d) Moral judgment of a child
Ans:- (b)
Q5. बाल विकास का सर्वप्रथम वैज्ञानिकों विवरण प्रस्तुत किया?
(a) हॉल
(b) जॉन डीवी
(c) पैस्टोलॉजी
(d) प्लेटो ने
Ans:- (c)
Q6. जन्म के समय बालक का भार होता है?
(a) 6-8 पौण्ड
(b) 10 – 11 पौण्ड
(c) 2 पौण्ड
(d) 3 पौण्ड
Ans:- (a)
Q7. “बच्चे अपने वातावरण के साथ संबंध बनाते हुए अपने समाज का विकास कर लेते हैं ।” यह कथन किसका है?
(a) स्कीनर
(b) सिविल बर्ट
(c) पियाजे
(d) गिलफर्ड
Ans:- (c)
Q8. बालक बालिकाओं की काम प्रवृत्ति किस अवस्था में सुप्त हो जाती है?
(a) बाल्यकाल
(b) शैशवावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
Q9. किस मत के अनुयायियों का कथन है कि विकास की क्रिया का आरंभ सिर से होता है?
(a) विकास प्रक्रिया के समान प्रतिमान
(b) सामान्य से विशिष्ट की ओर
(c) संगठित प्रक्रिया
(d) मस्तकाधोमुखी सिद्धान्त
Ans:- (d)
Q10. शैशवास्था में बालक में पाया जाता है?
(a) आश्रितता
(b) अनुकरण करना
(c) सहयोग लेना
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (d)
Q11. असामान्यता के जैविक कारणों के अंतर्गत शामिल है?
(a) जन्मजात व अर्जित दोष
(b) अन्तः स्त्रावी ग्रंथियों का प्रभाव
(c) वंशानुक्रम व शरीर संरचना
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (d)
Q12. 12 वर्ष की लड़कियां लड़कों से होती हैं?
(a) लम्बी
(b) बौनी
(c) निरन्तरता
(d) समान
Ans:- (a)
Q13. जिस स्तर पर सामाजिक मान्यता प्राप्त करने के लिए संघर्ष उत्पन्न होता है?
(a) बाल्यावस्था
(b) शैशवावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) वृद्धावस्था
Ans:- (c)
Q14. वॉटसन ने नवजात शिशु में मुख्य रूप से किन संवेगो की बात कही है?
(a) उत्तेजना
(b) भय, क्रोध व स्नेह
(c) कपट व प्रसन्नता
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
Q15. किस अवस्था में आते-आते बालक की संवेगात्मकता में सामाजिकता का भाव आ जाता है?
(a) बाल्यावस्था
(b) शैशवास्था
(c) उत्तर किशोरावस्था
(d) किशोरावस्था
Ans:- (a)
ये भी पढ़ें…
UPTET 2021 EVS Final Revision Series: पर्यावरण के इन प्रश्नों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी!
UPTET 2021 हिंदी प्रैक्टिस सेट: एग्ज़ाम पैटर्न पर आधारित इन सवालों से करे, परीक्षा की पक्की तैयारी
यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए UPTET Child Psychology Practice Set का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |
Please send English , mathematics, and EVS study solved paper