UPTET 2021 Child Psychology Score Booster Question: बाल मनोविज्ञान के इन सवालों को सॉल्व कर, चेक करें अपनी तैयारी का लेवल

UPTET Exam 2021(Child Psychology Questions for UPTET): (UPBEB) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड, द्वारा आयोजित की जाने वाली UPTET की परीक्षा के आयोजन में अब बेहद कम समय शेष बचा है, परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाना है, जिसमें शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे, यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में दो पालियो में आयोजित की जाएगी, UPTET परीक्षा के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए UPTET में पूछे जाने वाला महत्वपूर्ण टॉपिक “बाल मनोविज्ञान” के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं (Child Psychology Questions for UPTET) जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।

बाल मनोविज्ञान के 15 संभावित सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Child Psychology Questions for UPTET Exam 2021

Q.1 स्कीनर ने अनुक्रिया को अपने अनुसार ढालने की प्रक्रिया को क्या कहा है ?

(a) विलोपन

(b) शेंपिग

(c) पुनर्बलन

(d) स्वतः पुनर्लाभ

Ans-(b)

Q.2 कोहलबर्ग ने अपने नैतिक विकास के सिद्धांत का प्रयोग किस उम्र के बालकों पर किया?

(a) 6-2

(b) 8 -14

(c) 10-16

(d) 16-20

Ans-(c)

Q.3 स्मृति के चार तत्व किसने बताए हैं ?

(a) स्कीनर

(b) एबिंगहास

(c) टॉलमैन

(d) वुडवर्थ

Ans-(d)

Q.4 विद्यालय समाज की प्रयोगशाला है तथा विद्यालय समाज की लघु इकाइयां यह कथन किसका है?

(a) जॉन ड्यूवी

(b) रूसो

(c) स्कीनर

(d) प्लेटो

Ans-(a)

Q.5 बाल्यावस्था के शारीरिक विकास का संचयी काल किस उम्र सीमा तक चलता है ?

(a) 3-6

(b) 6 -9

(c) 9 -12

(d) 12-15

Ans- (b)

Q.6 सबसे कम अवधि इनमें से किस स्मृति की होती है?

(a) संवेदी स्मृति

(b) अल्पकालीन स्मृति

(c) दीर्घकालीन स्मृति

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans-(a)

Q.7 किस अवस्था में बालक को में नहीं खोज करने की और घूमने फिरने की प्रवृत्ति बहुत अधिक बढ़ जाती है ?

(a) शैशव अवस्था

(b) बाल्यावस्था

(c) किशोरावस्था

(d) प्रौढ़ावस्था

Ans-(b)

Q.8 व्यावहारिक बुद्धि को कहा जाता है?

(a) मूर्त बुद्धि

(b) अमूर्त बुद्धि

(c) संज्ञानात्मक योग्यता

(d) सामाजिक बुद्धि

Ans-(a)

Q.9 “वंचित बालक से आशय उस बालक से होता है जो जाति धर्म भाषा लिंग वर्ग एवं शैक्षिक दृष्टि से आने वालों को से पिछड़ा हो” उपयुक्त कथन है –

(a) सिरिल बर्ट का

(b) स्कीनर का

(c) NCERT का

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-(c)

Q.10 मनोसामाजिक विकास के सिद्धांत का किशोरावस्था से संबंधित चरण है –

(a) परिश्रम बनाम हीनता

(b) विश्वास बनाम अविश्वास

(c) उत्पादकता बनाम स्थिरता

(d) अहं पहचान बनाम भूमिका संभ्रांति

Ans-(d)

Q.11 पियाजे के अनुसार प्राक् संक्रियात्मक अवस्था किस अवधि क्या है ?

(a) 4 से 8 वर्ष

(b) जन्म से 2 वर्ष

(c) 2 से 7 वर्ष

(d) 7 से 11 वर्ष

Ans- (c)

Q.12 अनुबंधन की प्रक्रिया में प्रथम सोपान निम्न में से है?

(a) उत्तेजना

(b) आवृत्ति

(c) सामान्यीकरण

(d) विभेदन

Ans-(a)

Q.13 सीखने में पलायन आधारित है?

(a) सकारात्मक पुनर्बलन पर

(b) नकारात्मक पुनर्बलन पर

(c) विलंबित पुनर्बलन पर

(d) पुनर्बलन की निष्क्रियता

Ans-(b)

Q.14 अधिगम की कुंजी किसके हाथ में रहती है ?

(a) बुद्धि

(b) प्रश्न

(c) विकास

(d) अभिप्रेरणा

Ans- (d)

Q.15 उपलब्धि अभिप्रेरणा का सिद्धांत दिया –

(a) मैकडूगल

(b) डेवीस सी मैक्लीलैंड

(c) डेवीडिसी माइके

(d) विलियम जेम्स

Ans-(b)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 EVS Final Revision Series: पर्यावरण के इन प्रश्नों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी!

UPTET 2021 हिंदी प्रैक्टिस सेट: एग्ज़ाम पैटर्न पर आधारित इन सवालों से करे, परीक्षा की पक्की तैयारी

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए Child Psychology Questions for UPTET का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment