UPTET 2021 संस्कृत प्रैक्टिस सेट 4: संस्कृत के कवि और उनकी रचनाएं, यहाँ पढ़ें 10 संभावित सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

Spread the love

UPTET 2021 Sanskrit Practice Set 4: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली “उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा” (UPTET) का आयोजन 23 जनवरी 2022 को दो शिफ़्टो में किया जाएगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा में 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। यदि आप भी यूपी टेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

यहां हम उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए रोजाना प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘संस्कृत साहित्य’ के प्रमुख कवि और रचनाओं पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिससे परीक्षा में 1 से 2 सवाल पूछे जा सकते हैं अतः परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आपको इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

यूपीटीईटी परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं ‘संस्कृत के कवि और उनकी रचनाओ’ से सम्बंधित ये सवाल-

Q1. ‘गुणाढ्य’ की प्रसिद्ध रचना है?

(a) हर्षचरित

(b) पञ्चतन्त्र

(c) बृहत्कथा

(d) हितोपदेश

Ans:- (c)

Q2. ” यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिभवति भारत ” उक्त अंश के वक्ता है?

(a) श्रीकृष्ण

(b) अर्जुन

(c) तुलसीदास

(d) युधिष्ठिर

Ans:- (a)

Q3. महर्षि पाणिनि ने संस्कृत की वर्णमाला को विभाजित किया है?

(a) 12 खण्डों में

(b) 18 खण्डों में

(c) 16 खण्डों में

(d) 14 खण्डों में

Ans:- (d)

Q4. संस्कृत के सुप्रसिद्ध नाटककार ‘ विशाखदत्त ‘ की प्रसिद्ध कृति का नाम है?

(a) मुद्राराक्षसम्

(b) मृच्छकटिकम्

(c) हितोपदेशः

(d) नीतिशतकम्

Ans:- (a)

Q5. कादम्बरी का प्रमुख नायक कौन है?

(a) चन्द्रापीड

(b) शूद्रक

(c) तारापीड

(d) वैशम्पायन

Ans:- (a)

Q6. ‘शिवराजविजय:’ नामक पुस्तक के लेखक हैं?

(a) भास

(b) अंबिकादत्त व्यास

(c) बाणभट्ट

(d) कालिदास

Ans:- (b)

Q7. कालिदास किस अलंकार के प्रयोग के लिए प्रसिद्ध है?

(a) उत्प्रेक्षा

(b) उपमा

(c) रूपक

(d) अनुप्रास

Ans:- (b)

Q8. अष्टाध्यायी के रचनाकार हैं?

(a) वरदराज

(b) पाणिनी

(c) कात्यायन

(d) भट्टोजिदीक्षित

Ans:- (b)

Q9. ‘एको रसः करूण एवं निमित्तभेदात्’ इस उक्ति से संबंध ग्रंथ है?

(a) स्वानवासवदत्तम्

(b) उत्तरारामचरितम्

(c) अभिज्ञानशाकुन्तलकम्

(d) मृच्छकटिकम्

Ans:- (b)

Q10. निम्न में से कौन सी रचना ‘भवभूति’ द्वारा रचित नहीं है?

(a) बुद्धचरित

(b) महावीरचरितम्

(c) मालतीमाधव

(d) उत्तररामचरितम्

Ans:- (a)

ये भी पढ़ें-

UPTET 2021 Sanskrit Grammar Practice Set 2 : यूपीटीईटी परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘संस्कृत व्याकरण’ इन सवालों से करें, पक्की तैयारी

UPTET 2021: यूपीटेट में हर-बार पूछे जाते है ‘हिंदी साहित्य’ के सवाल, यहाँ पढ़ें 15 सम्भावित प्रश्न

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए यूपीटीईटी परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं ‘संस्कृत के कवि और उनकी रचनाओ’ से सम्बंधित ये सवाल- का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment