UPTET 2021 Hindi Practice Set: (UPBEB) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली UPTET परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित किया जाना है, परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्दी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे, अभ्यर्थियों के आयोजन में बेहद कम समय शेष बचा है, ऐसे तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं, शामिल होने जा रहे हैं, इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम किया है।
परीक्षा के इन अंतिम दिनों में आपको अपने रिवीजन पर विशेष ध्यान देने के साथ ही मॉक टेस्ट/ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करना बेहद आवश्यक है। हम रोजाना UPTET परीक्षा के लिए रिवीजन क्वेश्चन / मॉडल टेस्ट सीरीज लेकर आ रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम UPTET लेवल 1 तथा लेवल 2 के लिए ‘हिंदी व्याकरण’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर लेकर आए हैं (UPTET Hindi Practice Set) जिन्हें पढ़कर आप परीक्षा में एक से दो अंक हासिल कर सकते हैं।
यूपीटीईटी परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं ‘हिंदी व्याकरण’ के यह सवाल—Hindi Grammar Practice Set Paper for UPTET Exam 2021
1. ‘निष्कपट’ शब्द का सन्धि विच्छेद है?
(a) निः + कपट
(b) निकपट
(c) निष्कपट
(d) निश्कपट
Ans-(a)
2. ‘जिसकी पूर्व से कोई आशा न हो’ के लिए एक शब्द है?
(a) प्रत्याशा
(b) अप्रत्याशित
(c) अपरिमेय
(d) अनाहूत
Ans-(b)
3. ‘अत्यन्त ‘ शब्द का प्रयुक्त उपसर्ग है ?
(a) अत्य
(b) अत्
(c) अ
(d) अति
Ans-(d)
4. ‘मुझसे उठा नहीं गया’ वाक्य में कौन-सा वाक्य है?
(a) कर्तृवाच्य
(b) कर्मवाच्य
(c) भाववाच्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)
5. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है?
(a) अनुग्रहीत
(b) अनुगृहीत
(c) अनग्रहीत
(d) अनुग्रहित
Ans-(b)
6. ‘अपेक्षा’ का विशेषण रूप क्या है?
(a) सापेक्ष
(b) निरपेक्ष
(c) उपेक्षा
(d) अपेक्षित
Ans-(d)
7. ‘निमिष’ शब्द का पर्याय है?
(a) प्रकाश
(b) छिद्र
(c) पूर्ण
(d) क्षण
Ans-(d)
8. ‘ङ्’ का उच्चारण स्थान होता है ?
(a) कण्ठौष्ठ्य
(b) नासिक्य
(c) मूर्धन्य
(d) कण्ठतालव्य
Ans-(b)
9. ‘गोधूम’ शब्द का तद्भव है।
(a) गेहूं
(b) गाय
(c) गोबर
(d) गोधन
Ans-(a)
10. निम्नलिखित में से किस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) पाकिस्तान
(b) दक्षिण अमेरिका
(d) मॉरिशस
Ans-(d)
11. ‘चौराहा’ शब्द में समास है?
(a) कर्मधारय
(b) द्विगु
(c) अव्ययीभाव
(d) द्वन्द्व
Ans-(b)
12. ‘उपत्यका’ का अर्थ है ?
(a) सूर्य जिस पर्वत के पीछे से निकलता है।
(b) प्राणियों के पेट का एक अंग
(c) पर्वत का शिखर
(d) पर्वत के पास की भूमि
Ans-(d)
13. ‘सूरसागर’ किस भाषा की रचना है ?
(a) अवधी
(b) ब्रज
(c) बुन्देली
(d) छत्तीसगढ़ी
Ans-(b)
14. निम्नलिखित में मौखिक अभिव्यक्ति का रूप है ?
(a) शुद्ध वर्तनी
(c) श्रुतलेख
(b) सुलेख
(d) आशु भाषण
Ans-(d)
15. ‘वीरों का कैसा हो वसन्त’ कविता किसने लिखी है ?
(a) सुमित्रा कुमारी चौहान
(b) सुभद्रा कुमारी चौहान
(c) माखनलाल चतुर्वेदी
(d) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
Ans-(b)
16. हिन्दी भाषा में कितनी बोलियां हैं ?
(a) 15
(b) 18
(c) 25
(d) 22
Ans-(b)
17. ‘आंख की किरकिरी होना’ का अर्थ है ?
(a) अप्रिय अगना
(b) धोखा देना
(c) कष्टदायक होना
(d) बहुत प्रिय होना
Ans-(c)
18. ‘विद्यार्थी’ में कौन-सी संधि है?
(a) दीर्घ संधि
(c) गुण संधि
(b) वृद्धि संधि
(d) यण संधि
Ans-(a)
19. बिनु पग चलै सुनै बिनु काना,
कर बिनु कर्म करै विधि नाना। उपरोक्त पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार है।
(d) दृष्टान्त
(a) विभावना
(c) असंगति
(b) विशेषोक्ति
Ans-(a)
20.
20. ‘सुई’ का तत्सम रूप क्या है?
(a) सुज्जा
(b) सूचि
(c) सलाई
(d) सूची
Ans-(d)
ये भी पढ़ें-
UPTET 2021: यूपीटेट में हर-बार पूछे जाते है ‘हिंदी साहित्य’ के सवाल, यहाँ पढ़ें 15 सम्भावित प्रश्न
यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए यूपीटीईटी परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले ‘हिंदी व्याकरण’ के (UPTET Hindi Practice Set) महत्वपूर्ण सवाल का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |
महोदय उत्तर प्रदेश लेखपाल संबंधित महत्वपूर्ण अभ्यास प्रश्न प्रतिदिन भेजने की कृपया करे
Tet taiyari