UPTET 2021 Sanskrit Grammar Practice Set 2 : यूपीटीईटी परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘संस्कृत व्याकरण’ इन सवालों से करें, पक्की तैयारी

Spread the love

UPTET EXAM 2021 (Sanskrit Grammar for UPTET): UPBEB के द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 23 जनवरी 2021 को किया जा रहा है,UPTET परीक्षा में क्वालिफाइड उम्मीदवार ही राज्य में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए पात्र होते है,पहले यह एक्जाम 28 नवंबर को होना था, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दिया गया था,जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए यह समय बेहद खास और महत्वपूर्ण है क्योंकि परीक्षा में अब कुछ ही दिन का समय शेष बचा है इसलिए आवश्यक है कि वह परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए रिवीजन पर अधिक फोकस करें।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) को क्वालीफाई करने के लिए एक विशेष रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करने की आवश्यकता है, परीक्षा में अब 20 दिन का समय ही शेष बचा है ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि वे नए टॉपिक ना पढ़कर पुराने टॉपिक्स को ही कवर करें और रिवीजन पर अधिक पर अधिक ध्यान दें, साथ ही पुराने प्रश्न पत्र का भी अध्ययन करें,UPTET परीक्षा के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस क्वेश्चंस और मॉक टेस्ट में शेयर किए जा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘संस्कृत व्याकरण’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए ।

एग्जाम पैटर्न पर आधारित ‘संस्कृत व्याकरण’ के सवाल जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं—Sanskrit Grammar Expected MCQ for UPTET Exam 2021

Q.1 रँ प्रत्याहार में किन वर्णों का संग्रह है ?

(a) ‘ह’ का

(b) ‘य’ का

(c) ‘ र् ,ल्’ दोनों का

(d) ‘अ’ का

Ans-(c)

Q.2 वृद्धिसंज्ञक वर्ण प्रत्याहार के अंतर्गत समाहित है?

(a) एच् प्रत्याहार

(b) ऐच् प्रत्याहार

(c) एङ् प्रत्याहार

(d) ऐङ् प्रत्याहार

Ans-(b)

Q.3 ‘नैकः’ में संधि है-

(a) गुण

(b) दीर्घ

(c) वृद्धि

(d) यण्

Ans-(c)

Q.4 ‘बालक’शब्द का द्वितीय बहुवचन का रूप है ?

(a) बालकम्

(b) बालकः

(c) बालकौ

(d) बालकान्

Ans-(d)

Q.5 संस्कृत आयोग के अध्यक्ष हैं

(a) डॉ सुनीति कुमार चटर्जी

(b) वंकिम चंद्र चटर्जी

(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(d) डॉ राधाकृष्णन

Ans-(a)

Q.6 व्याकरण में वेदांग ओं को यह अंग माना गया है

(a) मुख्

(b) कान

(c) नैत्र

(d) पाद

Ans-(a)

Q.7 “प्रत्यक्षरश्लेषमयम्”यह उक्ति इस गद्य कवि के लिए कही जाती है ?

(a) सुबंधु के लिए

(b) दण्डी के लिए

(c) बाणभट्ट के लिए

(d) हर्ष के लिए

Ans-(a)

Q.8 ‘प’ का उच्चारण स्थान है –

(a) ओष्ठ

(b) जिव्हा

(c) नासिका

(d) मूर्धा

Ans-(a)

Q.9 भाषा का वैशिष्ट्य कौन नहीं है –

(a) संप्रेषण का साधन

(b) सर्व व्यापक होना

(c) अविच्छिन्न प्रभाव होना

(d) परिवर्तनहीनता

Ans-(d)

Q.10 ईशोपनिषद् क्या कहलाता है –

(a) आरण्यक

(b) वेदान्त

(c) कल्प

(d) ब्राम्हण

Ans-(b)

Q.11 तल प्रत्यय इस अर्थ में-

(a) भाव अर्थ में

(b) कर्ता अर्थ में

(c) कर्म अर्थ में

(d) भाव कर्म में

Ans-(a)

Q.12 शुद्ध वाक्य है –

(a) वेदाः चात्वारि: सन्ति

(b) वेदाः चत्वारः सन्ति

(c) वेदा: चत्रस सन्ति

(d) वेदाः चत्वारः अस्ति

Ans-(b)

Q.13 रामायण को कहते है –

(a) खंडकाव्य

(b) चंपू काव्य

(c) महा नाटक

(d) आदि काव्य

Ans-(d)

Q.14 कवि का स्त्रीलिंग होगा ?

(a) कवियत्री

(b) कवियित्री

(c) कवयित्री

(d) कवियत्रि 

Ans-(c)

Q.15 ‘गङ्गौद्य’ का अर्थ है-

(a) गङ्गा प्रवाह

(b) जल प्रवाह

(c) धारा प्रवाह

(d) गङ्गा जल

Ans-(a)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 EVS Final Revision Series: पर्यावरण के इन प्रश्नों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी!

UPTET 2021 हिंदी प्रैक्टिस सेट: एग्ज़ाम पैटर्न पर आधारित इन सवालों से करे, परीक्षा की पक्की तैयारी

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए  Sanskrit Grammar for UPTET का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment