UPTET 2021 Hindi Grammar Revision MCQ: हिंदी व्याकरण के ऐसे सवाल जो यूपीटीईटी परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

Hindi Practice MCQ for Uptet 2021: (UPBEB) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड, द्वारा आयोजित की जाने वाली UPTET की परीक्षा के आयोजन में अब 1 सप्ताह का समय शेष बचा है, परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाना है, जिसमें शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे, यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में दो पालियो में आयोजित की जाएगी, UPTET परीक्षा के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट/रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘हिंदी व्याकरण’ (Hindi Grammar) के अंतर्गत पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं,जिन्हें हल करके आप परीक्षा में अपनी तैयारी का स्तर चेक कर सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘हिंदी व्याकरण’ के महत्वपूर्ण सवाल—Hindi Practice MCQ for UPTET 2021

Q.1 निम्न पंक्तियों में कौन सा छंद है ?

बिन सत्संग विवेक न होई ,राम कृपा बिनु सुलभ न सोई ।

(a) दोहा

(b)  सोरठा

(c) चौपाई

(d) गीतिका

Ans – (c)

Q.2 निम्न वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए – 

जो अपने काम की जिम्मेदारी संभाले

(a) उत्तरधिकारी

(b) जिम्मेदारी

(c) उत्तराधिकारी

(d) उत्तरदायी

Ans – (d)

Q.3 तमोगुण का संधि विच्छेद है –

(a) तम + अवगुण

(b) तमो + गुण

(c) तमः + गुण

(d) तमा + गुण

Ans – (c)

Q.4 जिस क्रिया के व्यापार का फल करता पर पड़े उसे कहते हैं –

(a) अकर्मक क्रिया

(b) सकर्मक क्रिया

(c) दिकर्मक क्रिया

(d) प्रेरणार्थक क्रिया

Ans – (a)

Q.5 किस विकल में ‘कर्मधारय समास ‘नहीं है ?

(a) महात्मा

(b) काला सांप

(c) गजानन

(d) नीलकमल

Ans – (c)

Q.6 निम्नलिखित में से विशेषण चुनिए –

(a) भलाई

(b) मिठास

(c) थोड़ा

(d) स्वयं

Ans – (c)

Q.7 किसी से कोई संबंध ना रखना ‘अर्थ किस लोकोक्ति में निहित है ?

(a) ढोल में पोल

(b) ढाक के तीन पात

(c) यथा राजा तथा प्रजा

(d) लेना एक न देना दो

Ans – (d)

Q.8 अर्धनारीश्वर नामक उपन्यास के रचयिता कौन हैं ?

(a) धर्मवीर भारती

(b) राही मासूम रजा

(c) विष्णु प्रभाकर

(d) निराला

Ans – (c)

Q.9 चांद का मुंह टेढ़ा है ,किसकी रचना है ?

(a) यशपाल

(b) नागार्जुन

(c) गजानन माधव मुक्तिबोध

(d) अमृतराय

Ans – (c)

Q.10 ‘घर मैं श्याम से मोटा कोई नहीं है . में वाक्य का चयन कीजिए –

(a) निषेधात्मक वाक्य

(b) विधानार्थक वाक्य

(c) विधि वाचक वाक्य

(d) प्रश्नवाचक वाक्य

Ans – (a)

Q.11 अनिर्वचनीय ,शब्द के लिए वाक्यांश का चयन कीजिए –

(a) जो ना बोला गया हो

(b) जो वचन ना दिया हो

(c) जो वचन या वाणी द्वारा कहा न जा सकता हो

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans – (c)

Q.12 जिस क्रिया के दो कर्म हो ,वह कहलाती है –

(a) संयुक्त क्रिया

(b) नाम बोधक क्रिया

(c) द्विकर्मक क्रिया

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)

Q.13 निम्न में तत्सम चुनिए |

(a) गाजर

(b) गाहक

(c) गेहूँ

(d) गर्त

Ans-(d)

Q.14 निम्न में से कौन सा शब्द तद्भव नहीं है ?

(a) गोमय

(b) घोड़ा

(c) चोंट

(d) ऊँट

Ans – (a)

Q.15 निम्न शब्द – युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ भेद का चयन कीजिए

‘ असन – आसन्न ‘

(a) सीट – भोजन

(b) वस्त्र – भोजन

(c) भोजन – निकट

(d) आसान – आराम

Ans – (c)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 Child Psychology: ‘बाल मनोविज्ञान’ के वो 15 सवाल जो UPTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इन्हें जरूर पढ़ कर जाए!

UPTET 2021 Hindi Grammar Revision MCQ: यूपीटीईटी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़िए ‘हिंदी व्याकरण’ के लिए, 15 संभावित सवाल

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए Hindi Practice MCQ for UPTET का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment