UPTET 2021 EVS Last-Minute Revision MCQ: परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों का अभ्यास एक बार जरूर करें

Spread the love

UPTET 2021 EVS Model Test Paper: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन UPBEB के द्वारा 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी कर दिए गए है। शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे, ऐसे में यदि आप भी यूपी टेट परीक्षा देने जा रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। परीक्षा में अब केवल 2 दिन का समय ही शेष है ऐसे में अभ्यर्थियों को  नए टॉपिक्स ना पढ़कर पुराने टॉपिक्स का ही रिवीजन करना चाहिए, इस परीक्षा के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं उसी क्रम में आज हम पर्यावरण अध्ययन के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए आपको परीक्षा से पहले इन सवालों को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

परीक्षा से पूर्व पर्यावरण अध्ययन के महत्वपूर्ण सवालों पर एक नजर अवश्य डालें— Environment Study Model Test Paper UPTET Exam 2021

Q.1 भारत का निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र उच्च तीव्रता की भूकंपीय मेखला में नहीं आता है ?

(a) उत्तराखंड

(b) कच्छ

(c) कर्नाटक पठार

(d) हिमाचल प्रदेश

Ans- (c)

Q.2 निम्नलिखित भारतीय नदियों में से कौन एश्चुरी (ज्वारनदमुख) बनाती है ?

(a) गोदावरी

(b) कावेरी

(c) ताप्ती

(d) महानदी

Ans- (c)

Q.3 संकटग्रस्त जंतु दैत्याकार पांडा पाया जाता है?

(a) अफगानिस्तान

(b) चीन

(c) नेपाल

(d) भारत

Ans:- (b)

Q.4 कार्बी ऐंगलोंग पठार विस्तार हैं?

(a) शान पठार

(b) हिमालय का

(c) प्रायद्वीपीय पठार

(d) तिब्बत का पठार

Ans:- (c)

Q.5 पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार है?

(a) पर्यावरण मित्र

(b) पर्यावरण श्री

(c) वृक्ष मित्र

(d) तरू मित्र

Ans:- (c)

Q.6 निम्नलिखित में से विषम को चयनित कीजिए?

(a) प्राकृतिक गैस

(b) ज्वारीय ऊर्जा

(c) सौर ऊर्जा

(d) पवन ऊर्जा

Ans:- (a)

Q.7 पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया किस रंग में सबसे अधिक होती है?

(a) हरा

(b) पीला

(c) नीला

(d) लाल

Ans:- (d)

Q.8 निम्नलिखित में से कौन सी मछली हैं?

(a) व्हेल

(b) सालमन

(c) जेलीफिश

(d) लोबस्टर

Ans:- (b)

Q.9 आहार श्रृंखला में मनुष्य हैं?

(a) उपभोक्ता

(b) उत्पादक

(c) अपघटक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q.10 किस प्रदूषण के कारण तेजाबी वर्षा होती है?

(a) सल्फर डाइऑक्साइड

(b) धूलकण

(c) कार्बन

(d) पेस्टिसाइड

Ans:- (a)

Q.11 हरे पौधे सूर्य प्रकाश को किसमे बदलते हैं?

(a) यांत्रिक ऊर्जा में

(b) रासायनिक ऊर्जा में

(c) विद्युत ऊर्जा में

(d) भौतिक ऊर्जा में

Ans:- (b)

Q.12 पहला विश्व पर्यावरण दिवस किस वर्ष आयोजित किया था?

(a) 1971

(b) 1974

(c) 1976

(d) 1978

Ans:- (b)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 Child Psychology: ‘बाल मनोविज्ञान’ के वो 15 सवाल जो UPTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इन्हें जरूर पढ़ कर जाए!

UPTET 2021 Hindi Grammar Revision MCQ: यूपीटीईटी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़िए ‘हिंदी व्याकरण’ के लिए, 15 संभावित सवाल

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए UPTET EVS Model Test Paper का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

1 thought on “UPTET 2021 EVS Last-Minute Revision MCQ: परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों का अभ्यास एक बार जरूर करें”

Leave a Comment