UPTET Exam 2021 Live Update: आज 23 जनवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन सुबह 10:00 बजे से किया गया. इस बार प्रशासन द्वारा यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर बेहद सख्ती बरती गई, जिस कारण कई परीक्षा केंद्रों में समय से कुछ पल देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश से वंचित कर दिया गया जबकि कुछ परीक्षा केंद्रों पर उचित दस्तावेज की आभाव में उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिली. इन सब को लेकर परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों में खासी नाराजगी देखने को मिली.
बारिश बनी मुसीबत, लेट हुए परीक्षार्थी
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन में प्रशासन बेहद सख्त नजर आया जिसके कारण परीक्षा सेंटर के एंट्री गेट 9:30 पर ही बंद कर दिए गए. आज प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने के चलते परीक्षार्थी तय समय से थोड़ा लेट पहुंचे जिसके चलते उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया गया. इसके साथ ही कुछ परीक्षार्थियों को वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. आपको बता दें कि परीक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को पहचान पत्र मार्कशीट के सत्यापन के लिए प्रिंसिपल या संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर वाली प्रति लाना अनिवार्य था.
परीक्षार्थियों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जताया जा रहा है विरोध
यूपी टेट पेपर 1 परीक्षा पूरी हो चुकी है तथा पेपर दो परीक्षा ली जा रही है इस बीच विभिन्न परीक्षा सेंटर पर परीक्षा देने से वंचित हुए परीक्षार्थियों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना विरोध जताया जा रहा है कई परीक्षार्थियों द्वारा तय समय पर पहुंचने पर भी उन्हें प्रवेश न मिलने की शिकायतें की जा रही है तो कहीं समय से पूर्व ही एग्जाम सेंटर के गेट बंद करने की शिकायतें की जा रही है. नीचे देखें क्या कह रहे हैं परीक्षार्थी!!
Live Report: UPTET Exam 2021 Live Update
ये भी पढ़ें:
UPTET 2021 Live Update: जाने कैसा रहा पेपर, देखे परीक्षा विशेषण, आंसर की, Cutoff
Career Options After Passing CTET: जाने! सीटीईटी परीक्षा पास करने के बाद, कैसे मिलती है नौकरी
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |