UPTET 2021 Sanskrit Sahitya Practice Set: संस्कृत साहित्य के ‘कवि और रचनाओ’ पर आधारित 15 संभावित सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

UPTET Exam 2021 (UPTET Sanskrit Sahitya MCQ): UPTET परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा, इस परीक्षा में अब 20 दिन का बेहद कम समय बचा है, ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी अंतिम तैयारी में जुटे हुए हैं यूपीटीईटी का सिलेबस बहुत बड़ा है, जिसको बिना लक्ष्य बनाएं पूरा नहीं किया जा सकता अब बचे हुए कम समय को देखते हुए अभ्यार्थियों को उन टॉपिक्स पर टारगेट करना होगा ,जिसके आने की उम्मीद ज्यादा है साथ ही अभ्यर्थी पिछली बार की परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के अनुसार ही अपने स्टडी मटेरियल का चुनाव करें।

यहां हम उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए रोजाना प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘संस्कृत साहित्य’ के प्रमुख कवि और रचनाओं पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (UPTET Sanskrit Sahitya MCQ) जिससे परीक्षा में 1 से 2 सवाल पूछे जाते हैं अतः परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आपको इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

यूपीटीईटी परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं संस्कृत साहित्य के सवाल— Sanskrit Sahitya Expected Practice Questions for UPTET 2021

Q1. “लघुसिद्धान्तकौमुदी” के रचयिता हैं?

(a) राजेशखर

(b) पाणिनि

(c) वरदराज

(d) भट्टोजी दीक्षित

Ans:- (c)

Q2. निम्न में से कौन सी रचना ‘भवभूति’ द्वारा रचित नहीं है?

(a) बुद्धचरित

(b) महावीरचरितम्

(c) मालतीमाधव

(d) उत्तररामचरितम्

Ans:- (a)

Q3. ‘भगवतगीता’ के रचयिता कौन हैं?

(a) हर्षवर्धन

(b) भरतमुनि

(c) वेदव्यास

(d) कालिदास

Ans:- (c)

Q4. ‘साहित्यदर्पण’ के रचयिता हैं?

(a) रामचन्द्र

(b) मम्मट

(c) विश्वनाथ

(d) हरदत्त

Ans:- (c)

Q5. ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ की नायिका कौन है ?

(a) मदालसा

(b) मेनका

(c) गौतमी

(d) शकुन्तला

Ans:- (d)

Q6. भारवि द्वारा रचित ‘किराताजुनीयम्’ में  ‘किरात’ के वेश में किसका वर्णन किया गया है?

(a) अर्जुन

(b) भील

(c) नकुल

(d) सहदेव

Ans:- (b)

Q7. इनमें से कौन सा ग्रन्थ ‘महाभारत’ पर आश्रित नहीं है?

(a) शिशुपालवधम्

(b) वेणीसंहारम्

(c) नैषधीयचरितम्

(d) स्वप्नवासवदत्तम्

Ans:- (d)

Q8. संस्कृत साहित्य में किस कवि की रचना को ‘विद्वदौषधम् ‘  कहा गया है?

(a) भास

(b) भारवि

(c) श्रीहर्ष

(d) कालिदास

Ans:- (b)

Q9. ‘शाल्मली वृक्ष’ का वर्णन किस ग्रंथ से प्राप्त होता है?

(a) रघुवंशम्

(b) कादम्बरी

(c) शिवराजविजयम्

(d) किरातार्जनीयम

Ans:- (b)

Q10. निम्नलिखित में से बाणभट्ट की कृति नहीं है?

(a) दशकुमारचरितम्

(b) कादम्बरी

(c) चण्डीशतकम्

(d) हर्षचरितम्

Ans:- (a)

Q11. ‘किरातानुर्जनीयम्’ के प्रभमसर्ग में वनेचर वार्तालाप कर रहा है?

(a) नकुल से

(b) दुर्योधन से

(c) युधिष्ठिर से

(d) अर्जुन से

Ans:- (c)

Q12. ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ के अनुसार शकुंतला के साथ पतिगृह हस्तिनापुर गई थी?

(a) गौतमी

(b) प्रियंवदा

(c) मेनका

(d) अनुसूया

Ans:- (a)

Q13. ‘रघुवंशमहाकाव्य’ के मङ्गलाचरण में कालिदास ने किसकी वन्दना की है?

(a) कार्तिकेय की

(b) शिव- पार्वती की

(c) गणेश – पार्वती की

(d) सरस्वती की

Ans:- (b)

Q14. कालिदासकृत ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम् ‘ नाटक के किस अङ्क को सर्वाधिक महत्व दिया है?

(a) द्वितीय

(b) पञ्चम

(c) सप्तम

(d) चतुर्थ

Ans:- (d)

Q15. ‘किराताजुनीयम्’ का कथानक लिया गया है?

(a) रामायण से

(b) गीता से

(c) पुराणो से

(d) महाभारत से

Ans:- (d)

ये भी पढ़ें-

UPTET 2021: यूपीटेट में हर-बार पूछे जाते है ‘हिंदी साहित्य’ के सवाल, यहाँ पढ़ें 15 सम्भावित प्रश्न

UPTET 2021 Hindi Varnamala Practice Set: ‘वर्णमाला और विराम चिन्ह’ पर आधारित ‘हिंदी व्याकरण’ के इन सवालों से करें UPTET परीक्षा की, पक्की तैयारी

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए ‘संस्कृत साहित्य’ के प्रमुख कवि और रचनाओं (UPTET Sanskrit Sahitya MCQ) का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

1 thought on “UPTET 2021 Sanskrit Sahitya Practice Set: संस्कृत साहित्य के ‘कवि और रचनाओ’ पर आधारित 15 संभावित सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े”

Leave a Comment