UPTET Exam 2022 Result Date: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में शामिल हुए 18 लाख से अधिक अभ्यर्थी अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) द्वारा यूपीटीईटी परीक्षा के परिणाम जारी करने की तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा 25 फरवरी को आधिकारिक वेबसाइट updeledgov.in पर परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकते हैं. खबर है कि बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले 23 फरवरी को Final Answer-Key जारी की जा सकती है तथा इसके बाद परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
बता दें कि यूपीटेट परीक्षा 23 फरवरी 2022 को दो पारियों में आयोजित की गई थी जिसमें प्राथमिक (Level-1) तथा उच्च प्राथमिक स्तर (Level-2) परीक्षाएं आयोजित की गई थी. बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा 27 जनवरी को Provisional Answer- Key जारी की गई थी जिस पर अभ्यर्थियों द्वारा 1 फरवरी तक आपत्तियां दर्ज की जा चुकी है. अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज की गई इन आपत्तियों का बोर्ड द्वारा गठित विशेषज्ञ टीम निराकरण करेगी जिसके बाद 23 फरवरी को फाइनल आंसर-की जारी होगी.
यूपीटीईटी पास अभ्यर्थी सुपर टेट एग्जाम में कर सकेंगे आवेदन-
इस साल उत्तर प्रदेश में 17000 सहायक अध्यापकों की भर्ती हेतु सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) आयोजित की जानी है. इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को टीचिंग डिग्री/डिप्लोमा (BTC, B.Ed) के साथ यूपीटेट एग्जाम पास करना आवश्यक है. हालाँकि CTET परीक्षा पास अभ्यर्थी भी SUPER TET परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे. नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार सुपर टेट एग्जाम का नोटिफिकेशन प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के बाद जारी किया जा सकता है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव 10 मार्च को समाप्त हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुपर टेट परीक्षा का नोटिफिकेशन मार्च के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जा सकता है.
UPTET परीक्षा में पास होने के लिए लाने होंगे इतने अंक
UPTET परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास होने के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए Cut-Off अंक लाने होते हैं. बोर्ड द्वारा Category-Wise Cut-Off निर्धारित किया है जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60% अंक लाने होंगे, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग तथा SC-ST कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 55% अंक लाने होंगे. बता दें कि UPTET परीक्षा में कुल 150 सवाल 150 नंबर के पूछे गए थे इस हिसाब से UPTET परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 90 जबकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 82.5 अंक लाने होंगे.
Category | Qualifying Marks/Cut Off | Marks |
General | 60% | 90 |
Other Backward Classes (OBC) | 55% | 82.5 |
Scheduled Caste (SC) | 55% | 82.5 |
Scheduled Tribe (ST) | 55% | 82.5 |
ये भी पढ़ें-
UPTET 2022 परीक्षा में अभ्यर्थियों को मिल सकते है बोनस अंक, चेक करें नई अप्डेट
सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |