UPTET Exam EVS ‘Health and Disease’ Based MCQ: पर्यावरण अध्ययन में पूछे जा सकते हैं ‘स्वास्थ्य और बीमारी’ से संबंधित ये सवाल, अभी पढ़ें

UPTET Exam Environmental Studies MCQ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में Environmental Studies (EVS) सेक्शन प्राथमिक स्तर (Primary Level) के उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह सेक्शन न केवल छात्रों की पर्यावरणीय जागरूकता को परखता है, बल्कि यह भी जांचता है कि वे वास्तविक जीवन के उदाहरणों और शिक्षण तकनीकों के माध्यम से पर्यावरण शिक्षा को बच्चों तक कैसे पहुंचा सकते हैं। EVS में पूछे जाने वाले प्रश्न सामान्य ज्ञान, पर्यावरणीय मुद्दों, पारिस्थितिकी, और सतत विकास से जुड़े होते हैं।

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण करने पर यह स्पष्ट होता है कि इस सेक्शन में स्मृति-आधारित और अवधारणा-आधारित सवालों का संतुलन होता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के लागू होने के बाद, EVS में पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, और स्थायी जीवनशैली जैसे विषयों पर अधिक जोर दिया जा रहा है।

इस आर्टिकल में, हम UPTET परीक्षा के लिए EVS सेक्शन से जुड़े महत्वपूर्ण MCQs प्रदान करेंगे, जो आपके परीक्षा की तैयारी को और मजबूत करेंगे। यह प्रश्न आपको परीक्षा के पैटर्न को समझने, अपने कमजोर क्षेत्रों को पहचानने, और बेहतर स्कोर करने में मदद करेंगे।

परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़िए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ये महत्वपूर्ण सवाल— Environmental Studies Health and Disease Based MCQ for UPTET Exam

Q 1. निम्नलिखित में से किस वर्ग में प्रोटीन की प्रचुरता है?

(a) सेब, दही ,माँस

(b) दूध, आम, गाजर

(c) अण्डा, मटर, मछली

(d) सोयाबीन, चना, मक्का

Ans:- (d)

Q 2. जल जनित रोग है?

(a) रक्ताल्पता

(b) छोटी माता

(c) अतिसार

(d) मस्तिष्क ज्वर

Ans:- (c)

Q 3. निम्नलिखित में से कौन सा असंचरणीय रोग है?

(a) मधुमेह

(b) रोहिणी

(c) जलांतक

(d) खसरा

Ans:- (a)

Q 4. निम्नलिखित में से विटामिन A का अच्छा स्त्रोत क्या है?

(a) गाजर

(b) आलू

(c) स्ट्रॉबेरी

(d) पत्ता गोभी

Ans:- (a)

Q 5. विटामिन K की कमी से क्या होता है?

(a) पाचन की समस्या

(b) कैल्शियम के उपापचय में समस्या

(c) रक्त का थक्का जमने में समस्या

(d) इनमें से सभी

Ans:- (c)

Q 6. मछली के लिवर ऑयल में______ प्रचुर मात्रा में होता है?

(a) विटामिन A

(b) विटामिन D

(c) विटामिन E

(d) विटामिन A और विटामिन D दोनों

Ans:- (d)

Q 7. निम्नलिखित में से कौन-सा आयरन का सबसे प्रसिद्ध स्त्रोत्र है?

(a) दूध

(b) फलियां

(c) हरी सब्जियां

(d) अंडे

Ans:- (c)

Q 8. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ मानव शरीर में ईंधन का काम करता है?

(a) जल

(b) कार्बोहाइड्रेट

(c) प्रोटीन

(d) विटामिन

Ans:- (b)

Q 9. निम्नलिखित में से कौन सी शर्करा तत्काल ऊर्जा प्रदान करती है?

(a) माल्टोज

(b) लैक्टोज

(c) सेल्यूलोज

(d) ग्लूकोज

Ans:- (d)

Q 10. किसमें प्रोटीन नहीं पाया जाता है?

(a) दाल

(b) चावल

(c) मांस

(d) दूध

Ans:- (b)

Q 11. मानव शरीर में विटामिन A भंडारित होता है?

(a) यकृत में

(b) वृक्क में

(c) फुफ्फुस में

(d) त्वचा में

Ans:- (a)

Q 12. हद्रय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए इनमें से कौन सा खनिज आवश्यक है?

(a) सोडियम

(b) क्लोरीन

(c) लोहा

(d) पोटैशियम

Ans:- (d)

Q 13. कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन दोनों में पाए जाने वाला सामान्य तत्व है?

(a) सल्फर

(b) कार्बन

(c) नाइट्रोजन

(d) क्लोरीन

Ans:- (b)

Q 14. निम्नलिखित में से कौन सा रोग संक्रामक है ?

(a) डिप्थीरिया

(b) उच्च रक्तचाप

(c) हृदयाघात

(d) मधुमेह

Ans:- (a)

Q 15. भारत में पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम कब आरंभ किया गया?

(a) 1985

(b) 1995

(c) 1990

(d) 2005

Ans:- (b)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 Hindi literature MCQ: हिंदी साहित्य पर आधारित इन सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर

Crack CTET 2021 Paper 1 & 2: Hindi Pedagogy Expected Questions, क्या आपको पता है इन प्रश्नो के उत्तर?

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए UPTET Environmental Studies MCQ का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment