Current Affairs for UP PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा PET परीक्षा का आयोजन 15 व 16 अक्टूबर को किया जाएगा। आयोग द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि यूपी पीईटी परीक्षा के जरिए प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता निश्चित की जाएगी।
यूपी पीईटी परीक्षा शुरू होने में अब 2 सप्ताह से भी कम का समय शेष रह गया है, ऐसे में अभ्यर्थी परीक्षा की अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। इस परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों से 100 अंकों के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनमें 10 अंक जनरल अवेयरनेस (Current Affairs) से संबंधित सवालों के होंगे। इसीलिए इस आर्टिकल में हम परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण जनरल अवेयरनेस के सवाल शेयर कर रहे हैं, परीक्षा में शामिल होने से पूरा अभ्यर्थियों को इन सवालों का अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए।
TOP 15 Current Affairs MCQ for UPSSSC PET Exam 2022
1. भारत के सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने 11 जुलाई, 2022 को अपने ने लोगों का अनावरण किया। इसे प्रसार भारती के रजत जयन्ती वर्ष के अवसर पर जारी किया गया है। यह लोगों भारत सरकार के किस मन्त्रालय ने जारी किया है –
(a) गृह मंत्रालय
(b) सूचना और प्रसारण मन्त्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मन्त्रालय
(d) कार्पोरेट कार्य मन्त्रालय
Ans- b
12. निम्नलिखित कार्यक्रमों का उनके उद्देश्यों के साथ मिलान कीजिए –
(कार्यक्रम) (उद्देश्य)
(a) अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन (1) वृक्षारोपण गतिविधियों को प्रोत्साहित करना
(b) हरियाली महोत्सव (2) NEP 2020 का सफल कार्यान्वयन करना
(c) स्वनिदि महोत्सव (3) वाराणसी के 282 स्कूलों के बच्चों को भोजन परोसना
(d) अखिल भारतीय शिक्षा समागम (4) स्ट्रीट वेण्डरों को माइक्रक्रेडिट सुविधाएँ प्रदान करना
कूटः A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 1 2 4 3
(c) 3 2 4 1
(d) 4 2 1 3
Ans- a
3. भारतीय रेलवे के सबसे लम्बे ट्रेन मार्ग के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए जो 2 जुलाई 2022 को दर्ज किया गया था –
(a) विवेक एक्सप्रेस के पास देश के सबसे लम्बे ट्रेन रूट का खिताब है
(b) यह 4247 किमी. की दूरी और नौ राज्यों को कवर करती है
(c) यह ट्रेन असम, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु से होकर गुजरती है।
उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य है
(a) A और B
(b) A और C
(c) B और C
(d) ये सभी
Ans- a
4. किस एक्सप्रेस वे को भारत में पहले एलिवेटेड शहरी एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित किया जा रहा है –
(a) बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे
(b) पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
(c) द्वारका एक्सप्रेस-वे
(d) जामनगर एक्सप्रेस – वे
Ans- c
5. नए संसद भवन की छत पर स्थापित राष्ट्रीय प्रतीक से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
(a)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 जुलाई, 2022 को नई दिल्ली में निर्माणाधीन नए संसद भवन की छत पर स्थापित राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया
(b) इसे नए संसद भवन के केन्द्रीय प्रकोष्ठ के शीर्ष पर कास्ट किया गया है।
उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है।
(a) केवल A
(b) केवल B
(c) ये दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
6. पश्चिम रेलवे ने 1 जुलाई, 2022 को….. में अपना सबसे लम्बा स्काईवॉक खोला। यह स्काईवॉक 314 मी. लम्बा और 4.4 मी. चौड़ा है।
(a) नागपुर
(b) कोंकण
(c) मुम्बई
(d) कोल्हापुर
Ans- c
7. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश वर्ष 2023 में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है।
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गुजरात
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) मध्य प्रदेश
Ans- c
8. जून, 2022 में भारत वियतनाम राजनयिक सम्बन्धों पर एक संयुक्त लोगों जारी किया गया। वर्ष 2022 में भारत और वियतनाम ने अपने राजनयिक सम्बन्धों के कितने वर्ष पूरे किये हैं –
(a) 20 वर्ष
(b) 50 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 25 वर्ष
Ans- b
9. NHAI ने अमरावती और महाराष्ट्र में अकोला के बीच एक लेन में 75 किमी. बिटुमिनस कंक्रीट की सबसे लम्बी राजमार्ग लम्बाई को कितने समय में पूरा करके गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है –
(a) 105 घण्टे और 33 मिनट
(b) 110 घण्टे और 33 मिनट
(c) 115 घण्टे और 33 मिनट
(d) 125 घण्टे और 33 मिनट
Ans- a
10. पर्यटन मन्त्रालय ने अपनी……. ब्रैण्ड लाइन के तहत अरेबियन ट्रेवल मार्केट दुबई, 2022 में भाग लिया, जो 9-12 मई, 2022 तक आयोजित किया गया –
(a) मेक इन इण्डिया
(b) आत्मनिर्भर भारत
(c) अतुल्य भारत
(d) नमस्ते भारत
Ans- c
11. ……. ने 24 मई, 2022 को ……. नामक मिशन डिजिटल इण्डिया पर मन्थन सत्र का आयोजन किया –
(a) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मन्त्रालय ; Digital India
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मन्त्रालय ; Digital Boli
(c) कार्पोरेट मामलों का मंत्रालय; Bhashan
(d) इलेक्ट्रानिक्स औल सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्रालय; Bhasini
Ans-d
12. राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने 9 जुलाई 2022 को युवा सम्मेलन पर एक बैठक में भाग लिया जिसे माई होम इण्डिया द्वारा आयोजित किया गया था यह बैठक कहाँ आयोजित की गई
(a) बेंगलुरु
(b) गुरुग्राम
(c) नई दिल्ली
(d) लखनऊ
Ans- c
13. छठी उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
(a) इस बैठक की मेजबानी नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय द्वारा की गई थी
(b) बैठक में कोलम्बों सिक्योरिटी कानक्लेव के सदस्य देशों ने भाग लिया भारत, मालदीव्स, मारिशस, और इण्डोनेशिया कोलम्बो सिक्योरिटी कानक्लेव के सदस्य देश है
(c) सभी प्रतिभागियों ने वर्ष 2022-23 के लिए सहयोग के लिए रोडमैप के कार्यान्वयन पर चर्चा की
उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है
(a) केवल A
(b) A और C
(c) A और B
(d) केवल C
Ans- d
14. जुलाई 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्रर मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित पहले अरुण जेटली मेमोरियल लेक्चर में भाग लिया इस कार्यक्रम का मुख्य विषय क्या था –
(a) Catalysing New India’s Techade
(b) Indo-Global Economy
(c) Resilience and Sustainability
(d) Growth through Inclusivity through Growth
Ans- d
15. भारतीय दर्शन और संस्कृति में मानवाधिकारों पर राष्ट्रीय सम्मेलन से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजीए
(a) यह 30 जून से 1 जुलाई 2022 तक विज्ञान भवन (नई दिल्ली) में आयोजित किया गया
(b) सम्मेलन की मेजबानी NHRC द्वारा इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के सहयोग से की गई थी
उपरोक्त में से कौन से कथन सही है
(a) A और B
(b) B और C
(c) A, B और C
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
इस आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाने वाले करंट अफेयर्स से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी तमाम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।