UP TGT/PGT EXAM 2022-23: उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (पीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है। इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 2 जून से 3 जुलाई तक आवेदन माँगे थे, लेकिन अभी तक 4 माह के पश्चात भी परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है। हाल ही में परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट में 5 दिसंबर को सुनवाई हुई थी, आइए जानते हैं कि कोर्ट में परीक्षा तिथि से संबंधित क्या मामला दर्ज हुआ।
सदस्यों की नियुक्ति पर हुई सुनवाई
परीक्षा की तिथि जारी नहीं करने की सबसे बड़ी वजह यह है कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में 10 सदस्यों के पद अप्रैल 2022 से रिक्त पड़े हुए हैं ऐसे में परीक्षा आयोजित करना असंभव है। इसी संदर्भ में चयन बोर्ड के सदस्यों की नियुक्ति के संबंध में 5 दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। इससे पहले की सुनवाई में कोर्ट द्वारा बोर्ड को काफी फटकार भी लगाई गई थी कि बोर्ड ने सदस्यों की नियुक्ति के संबंध मे 6 सप्ताह का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक 12 से 13 सप्ताह बीत चुके हैं, ऐसे में परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी सामने नहीं आ रही है।
5 दिसंबर की सुनवाई में बोर्ड द्वारा फिर से समय मांगा गया और कहा गया कि सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण मे है, बहुत ही जल्द सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। जिसके बाद परीक्षा के आयोजन की तैयारी काफी तेजी से होगी। इसी संबंध मे अगली डेट 16 दिसम्बर 2022 के दिन दी गई है। यह संभावना है कि इस तिथि से पूर्व सदस्यों की सूची कोर्ट मे पहुच जाएगी।
फरवरी मे हो सकती है परीक्षा
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने कोर्ट की सुनवाई मे सदस्यों की नियुक्ति के संबंध मे 16 दिसम्बर तक का आश्वासन दिया है। ऐसे मे यदि दिसम्बर लास्ट से पहले सदस्यों का गठन कर लिया जाता है तो जनवरी 2023 मे परीक्षा तिथि घोषित की जाने की संभावना है तथा 60 दिन पश्चात यूपी टीजीटी/पीजीटी परीक्षा फरवरी माह के अंतिम सप्ताह या फिर मार्च की शुरुआत मे आयोजित हो सकती है।
ये भी पढ़ें-
UPTET Exam Notification: कब जारी होगा यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफ़िकेशन? जानें नई अपडेट