TET Application Date Extended: अब 4 अगस्त 2022 तक कर सकेंगे आवेदन, जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया 

Spread the love

Uttarakhand TET 2022: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा यानि UTET की परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अब अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए अपना आवेदन 4 अगस्त 2022 तक कर सकेंगे। जिन अभ्यर्थियों नें अब तक अपना आवेदन नहीं किया है, वे निर्धारित तिथि से पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाकर अपना आवेदन करें। 

आपको बता दें, पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2022 निर्धारित की गई थी। किन्तु किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया था। अब अभ्यर्थी 4 अगस्त 2022 को शाम 5:00 बजे तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

जानें क्या है UTET परीक्षा 

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, उत्तराखंड द्वारा प्रतिवर्ष यूटीईटी परीक्षा आयोजित कराई जाती है। यह एक पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा के जरिये अभ्यर्थी राज्य के शासकीय व शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक पदों पर होने वाली नियुक्ति में शामिल हो सकते हैं। यूटीईटी प्रमाण पत्र के बिना अभ्यर्थी राज्य में होने वाली शिक्षक नियुक्तियों में शामिल नहीं हो सकते। 

यूटीईटी परीक्षा में 2 पेपर होते हैं- पेपर 1 व पेपर 2। पेपर 1 कक्षा पहली से 5वीं तक के शिक्षक पदों पर होने वाली नियुक्ति के लिए, तथा पेपर 2 कक्षा 6वीं से 8वीं तक के शिक्षक पदों पर होने वाली नियुक्ति के लिए। आपको बता दें, कि जो भी अभ्यर्थी सभी कक्षाओं (1 से 8) के शिक्षक पद नियुक्ति के लिए इच्छुक है, उन्हें यूटीईटी परीक्षा के दोनों पेपर देने होंगे। 

किस श्रेणी के अभ्यर्थी को देना होगा कितना आवेदन शुल्क 

इस प्रक्रिया में आवेदन हेतु किस श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए कितना आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है, इसका विवरण नीचे तालिका में दिया गया है- 

श्रेणी पेपर-1/पेपर-2 (कोई एक)पेपर-1 व 2 दोनों 
अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग 600 रु. 1000 रु.
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्याङ्गजन 300 रु.500 रु.

कैसे कर सकते हैं आवेदन 

अभ्यर्थी नीचे बताई इस प्रक्रिया के जरिये अपना आवेदन कर सकते हैं- 

Step-1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाएँ। 

Step-2. होमेपेज पर दिख रही “UTET 2022 Application Login” की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. पूछी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें। 

Step-4. अन्य जानकारी तथा आवश्यक विवरण दर्ज करें। 

Step-5. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। 

Step-6. आवेदन शुल्क जमा करें, तथा फॉर्म का प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

CTET EVS NCERT Question: सीटेट परीक्षा में NCERT पाठ्यक्रम से बार-बार पूछे जाने वाले बेहद रोचक सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?


Spread the love

Leave a Comment