SSC MTS 2023: खेलकूद से जुड़े बेहद रोचक सवाल, जो मल्टीटास्किंग भर्ती परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं एक बार जरूर पढ़ें

Spread the love

SSC MTS Sport GK Important Question Answer: कर्मचारी चयन मंडल द्वारा मल्टीटास्किंग स्टाफ और हवलदार के हजारों पदों पर नियुक्ति हेतु अप्रैल माह में परीक्षा आयोजित की जानी है जिसके एडमिट कार्ड परीक्षा के 10 दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों पर फोकस अभी से प्रारंभ कर देना चाहिए ताकि एक निश्चित समय सीमा के अंदर संपूर्ण सिलेबस कवर किया जा सके इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी खेलकूद पर आधारित ऐसे सवाल (SSC MTS Sport GK Important Question Answer

) लेकर आए हैं जो एसएससी परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं अतः बेहतर अंक हासिल करने के लिए इन्हें एक बार जरूर पढ़ें.

मल्टी टास्किंग भर्ती परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, खेलकूद से जुड़े प्रश्नों को जरूर पढ़ें—sports GK important question answer for SSC MTS exam 2023

Q. वोल्ट उपकरण (Equipment bolt) का प्रयोग किस खेल में किया जाता है ?

(a) तैरना

(b) पर्वतारोहण

(c) साइकिल चलाना 

(d) मोटर स्पोर्टस

Ans b

Q. 13वें ICC ODI क्रिकेट विश्व कप का आयोजन द्वारा किया जाएगा।

(a) इंग्लैंड

(b) दक्षिण अफ्रीका

(c) वेस्टइंडीज

(d) भारत

Ans d

Q. ‘हेडर’ शब्द निम्न में से किस खेल से संबंधित है ?

(a) फुटबॉल

(b) क्रिकेट

(c) हॉकी

(d) बास्केटबॉल

Ans a

Q. शीतकालीन ओलंपिक 2026 की मेजवानी निम्नलिखित में से किस देश द्वारा की जाएगी ?

(2) स्पेन

(b) ब्राजील

(c) अमेरिका

(d) इटली

Ans d

Q. कौन सा जिम्रास्टिक कार्यक्रम एक बड़े फ्लोर मेट पर किया जाता है ?

(a) उनिवेन पैरेलल यार

(b) फ्लोर एक्सरसाइज

(c) वॉल्टिंग टेबल

(d) बैलेंस बीम क्वेश्चन

Ans b

Q. निम्नलिखित में से कौन सा साहसिक खेल है ?

(a) स्रो हॉकी

(b) साईक्लिंग

(c) पैराग्लाइडिंग

(d) पैरालिंपिक

Ans c

Q. निम्नलिखित में से कौन सा से देश 2026 में फीफा विश्व कप की मेजबानी करेगा ?

(a) भारत और श्रीलंका

(b) USA, कनाडा, मैक्सिको

(c) दक्षिण अफ्रीका

(d) ब्राजील

Ans b

Q. मैराथन दौड़ की दूरी कितनी होती है ?

(a) 42.195 km

(b) 46.195 km

(c) 43.195 km

(d) 44.195 km

Ans a

Q.फुटबॉल मैच के दौरान मैदान पर एक टीम में अधिकतम कितने खिलाड़ी हो सकते हैं?

(a) 12

(b) 9

(c) 10

(d) 11

Ans d

Q. भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी किस वर्ष की थी ?

(a) 2015

(b) 2010

(c) 1980

(d) 2009

Ans b

Q. किस खेल में गेंद को होल में डालने पर स्कोर निर्भर करता है ?

(a) हॉकी

(b) बेसबॉल

(c) स्कॅश

(d) गोल्फ

Ans d

Q.निम्नलिखित में से कौन सा शहर ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2028 का मेजवानी होगा ?

(a) मिशिगन

(b) शिकागो

(c) न्यूयॉर्क

(d) लॉस एंजिल्स

Ans d

Q. ‘Third man’ निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है।

(a) हॉकी

(b) फुटबॉल

(c) टेनिस

(d) क्रिकेट

Ans d

Q. कूद (हॉप) का उपयोग किस ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में किया जाता है ? 

(a) भाला फेंक

(b) हाई जंप

(c) ट्रिपल जंप

(d) ब्रॉड जंप

Ans c

Q. एक बल्लेबाज को ……तरीकों से आउट किया जा सकता है।

(a) 6

(b) 8

(c) 10

(d)5

Ans c

Q. निम्नलिखित में से किस राज्य द्वारा पुरूष हॉकी विश्व कप 2023 का आजन किया जाएगा ?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) ओडिशा

(c) पंजाब

(d) महाराष्ट्र

Ans b

Q. 8वें T20 महिला क्रिकेट विश्व कप का आयोजन निम्नलिखित में से किस देश द्वारा किया जाएगा।

(a) भारत

(b) इंग्लैंड

(c) दक्षिण अफ्रीका

(d) ऑस्ट्रेलिया

Ans c

Read More:

SSC MTS Exam: भारत के प्रमुख बांध से जुड़े ऐसे सवाल, जो मल्टीटास्किंग भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे परीक्षा से पूर्व जरूर पढ़ें

SSC MTS 2023: भारत के लोक नृत्य से जुड़े बेहद जरूरी सवाल, जो SSC परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment