उत्तरप्रदेश के 150 विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा अनिवार्य, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को पढ़ना होगा कोई एक भी ट्रेड 

Uttar Pradesh Education News (compulsory Vocational education in UP School): उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि UPMSP द्वारा यूपी बोर्ड के लगभग 150 विद्यालयों में कक्षा 9वीं-10वीं  तथा कक्षा 11वीं-कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए व्यावसायिक शिक्षा अनिवार्य कर दी गयी है। अब छात्रों को कोर्स के साथ कोई भी 1 ट्रेड पढ़ना होगा। पहले ये कोर्स राज्य के 150 विद्यालयों में चलाए जाएंगे। 

आपको बता दें, इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग व्यावसायिक शिक्षा विभाग के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अण्डरस्टैंडिंग (MoU) करने वाला है। ये व्यावसायिक शिक्षा कोर्स यूपी बोर्ड के विषयों से किसी प्रकार से सहलग्न नहीं हैं। इन कोर्स की कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी। छात्रों को संबन्धित कोर्स के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। 

Read More: UP Anganwadi Recruitment 2022: योगी सरकार जल्द करेंगी 52,000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकेगा आवेदन 

कुल 16 कोर्स का किया गया है चयन 

आपको बता दें, इन कोर्स के लिए प्रत्येक जिले के दो-दो शासकीय विद्यालयों का चयन किया गया है। अभी व्यावसायिक शिक्षा के 8 सैक्टर के कुल 16 कोर्स विद्यालय में पढ़ाए जाएंगे। इन सभी कोर्स की अवधि अलग-अलग है, जिनमे से अधिकतर कोर्स 12 से 15 माह के हैं। बता दें, आईटी से संबन्धित ट्रेड सभी विद्यालयों में पढ़ाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में सभी ट्रेड नहीं होंगे, केवल किन्हीं 1 या 2 सेक्टर के ट्रेड को लिया जाएगा। 

व्यावसायिक शिक्षा के जिन सैक्टर व ट्रेड को सम्मिलित किया गया है, उनका विवरण नीचे तालिका में दिया गया है- 

क्र. 

सेक्टर 

ट्रेड 

1.


परिधान निर्माण

सिलाई मशीन ऑपरेटर

टेलरिंग

2.


कृषि

सब्जियों की फसल उगाना

गार्डनिंग

3.


ऑटोमोटिव

चौपहिया वाहन सर्विस असिस्टेंट

चौपहिया वाहन सर्विस टेक्नीशियन

4.


ब्यूटी व वेलनेस

असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट

ब्यूटी थेरेपिस्ट

5.


ऊर्जा

केबल ज्वाइंटर इलेक्ट्रिकल पॉवर सिस्टम

कंज्यूमर एनर्जी मीटर टेक्नीशियन

6.


आईटी-आईटीईएस

डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर

जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर

7.


शारीरिक शिक्षा

फिटनेस ट्रेनर

फिजिकल एजुकेशन असिस्टेंट

8.


रीटेल

रीटेल स्टोर ऑपरेशन्स असिस्टेंट

रीटेल सेल्स एसोसिएट

बता दें, कक्षा 9वीं तथा कक्षा 11वीं से छात्र इन कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे। नई शिक्षा नीति में भी व्यावसायिक शिक्षा को स्कूली शिक्षा का अनिवार्य अंग बनाने की बात पर ज़ोर दिया गया है। यदि छात्र बोर्ड परीक्षा में किसी सामान्य विषय में अनुत्तीर्ण होता है, तो नयी शिक्षा नीति में उसे व्यावसायिक शिक्षा के परिणाम से परिवर्तित करने का नियम है, लेकिन प्रारम्भिक दौर में इसे यूपी बोर्ड से अलग रखा गया है।

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

UPSSSC PET 2022: भारत की पंचवर्षीय योजनाओं पर आधारित ऐसे सवाल जो उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी देखें
UPSSSC PET 2022 History: दिल्ली सल्तनत के ऐसे सवाल जहां से यूपी PET परीक्षा में 1-2 सवाल जरूर पूछे जाएंगे, अभी पढ़े
Staff Shortage in Kendriya Vidyalayas: KVS में 12,044 शिक्षकों के पद है ख़ाली, साल 2019 से नही हुई है भर्ती, गेस्ट टीचर के भरोसे स्कूल

Leave a Comment