Top-50 One liner: बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्न

इस पोस्ट में हम बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र  से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन करेंगे जो कि आगामी MPTET,CTET, UPTET, HTET , RTET  शिक्षक भर्ती परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है,जैसा  कि आप सभी जानते हैं कि लगभग सभी टीईटी परीक्षाओं में बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (Child Development and Pedagogy) के अंतर्गत प्रश्न पूछे जाते हैं। यदि आप भी टीईटी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो इन प्रश्नों का अध्ययन आपको अवश्य करना चाहिए ।

Read More:-

Child Development And Pedagogy Important Questions

CTET Free Online Test

  • शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन अध्यापक को किस लिए करना चाहिए? –  ताकि इसकी सहायता से अपने शिक्षण को अधिक प्रभावशाली बना सके
  • “मनोवैज्ञानिक व्यवहार का शुद्ध विज्ञान है ल” इस परिभाषा के प्रतिपादक हैं? ई. वाटसन
  • मनोविश्लेषणआत्मक प्रणाली के जन्मदाता है? –  सिंगमंडफ्राइड
  • वर्तमान समय में मनोविज्ञान है?  – व्यवहार का विज्ञान
  • शिक्षा मनोविज्ञान का विषय क्षेत्र नहीं है?-  शैक्षणिक मूल्यांकन
  • शिक्षा किसी निश्चित स्थान पर प्राप्त की जाती है यह कथन शिक्षा की किस अर्थ में प्रयुक्त होता है? –  शिक्षा का संकुचित अर्थ
  • “साइकी ” का अर्थ है-  मानवीय आत्मा या मन
  • Read: बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांत NOTES for Teacher’s Exam
  • मनोवैज्ञानिक को व्यवहार का विज्ञान किस ने कहा? –  वाटसन ने
  • ” मनोवैज्ञानिक मन का वैज्ञानिक अध्ययन है, जिसके अंतर्गत ना केवल बौद्धिक अपितु संवेगात्मक अनुभूतियों, उत्प्रेरक शक्ति तथा कार्य या व्यवहार भी सम्मानित है यह कथन किसका है? – सी.डब्ल्यू. वेलेंटाइन
  • मनोविज्ञान है? –  आत्मा का विज्ञान है, मन का विज्ञान है, चेतना का विज्ञान है
  • मानव मन को प्रभावित करने वाला कारक है?–  व्यक्ति की रुचियां ,अभिक्षमताएं अभियोग्यताएं वातावरण है
  • मनोविज्ञान को शुद्ध विज्ञान मन है किसने कहा? – जेंट्स ड्रेवर ने
  • शिक्षा मनोविज्ञान है?–  मनोविज्ञान का एक अंग
  • अचेतन मन का अध्ययन किया जाता है?  मनोविश्लेषण विधियों द्वारा 
  • शिक्षा मनोविज्ञान के अध्ययन  का उद्देश्य है? – विद्यार्थियों द्वारा किसी बात के पीछे जाने को प्रभावित करना
  • मनोविज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में सहायता देता है तथा स्पष्ट करता है? – शिक्षा के उद्देश्य की संभावना
  • शिक्षक को शिक्षा मनोविज्ञान के अध्ययन की प्रत्यक्ष आवश्यकता नहीं है? – शारीरिक सुडोलता
  • शिक्षा प्रक्रिया के अंग है? – शिक्षण के उद्देश्य, शिक्षण को सार्थक बनाने वाला वाले ज्ञानानुभव, शिक्षण का मूल्यांकन
  • Also Read : Child Development: Important Definitions 
  • शिक्षा मनोविज्ञान का मूल उद्देश्य? –  विद्यार्थियों योग्यता एवं क्षमताओं को अध्ययन में रखते हुए उनके द्वारा किसी बात को सीखे जाने से सब संबंधित बात को प्रभावित करता है
  • शिक्षा का संबंध है? – शिक्षा के उद्देश्य से और कक्षा पर्यावरण व वातावरण से
  • आंकड़ों का व्यवस्थापन करने हेतु संकलित आंकड़ों के संबंध में निम्नलिखित कार्य करना होता है? – वर्गीकरण, सारणीयन ,आलेखी निरूपण
  • शिक्षा मनोविज्ञान की प्रकृति से संबंध में कहा जा सकता है? – यह सर्वव्यापी है तो सार्वभौमिक भी
  • शिक्षा मनोविज्ञान के सामान्य उद्देश्य है?  -बालक की अभिव्यक्ति व का विकास, शिक्षण कार्य में सहायता और शिक्षण विधियों में सुधार
  • “अवस्था विशेष के अनुभवों के आधार पर ही हमें किसी को बालक, युवा एवं वृद्ध कहना चाहिए। ” यह कथन किसका है? – फ्रोबेल का
  • शिक्षा मनोविज्ञान का प्रमुख उद्देश्य है? –  बाल केंद्रित शिक्षा का विकास
  • मनोविज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में सहायता देता है तथा बताता है कि – शिक्षा के उद्देश्य संभावित है अथवा नहीं
  • सीखने की प्रक्रिया के अंतर्गत शिक्षा मनोविज्ञान अध्ययन करता है? –  प्रेरणा व पुनर्बलन के प्रभाव काअध्ययन
  • शिक्षा मनोविज्ञान में जिन  बालकों के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है वह कहलाते हैं? –  मंदबुद्धि, पिछड़े हुए और समस्यात्मक बालक
  • शिक्षा मनोविज्ञान की विषय सामग्री का संबंध है?  – सीखना
  • ” मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है”  यह कथन किसने दिया था? -स्किंनर का
  • ‘ मनोविज्ञान वातावरण के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के क्रियाकलापों का विज्ञान है’ यह कथन है? – वुडबर्थ 
  • शिक्षा का शाब्दिक अर्थ है? –  पालन- पोषण करना, सामने वालों सामने लाना और नेतृत्व देना
  • शिक्षा मनोविज्ञान का संबंध है? – शिक्षा से, दर्शन से और मनोविज्ञान से
  • ‘मनोविज्ञान’ शब्द के समांतर अंग्रेजी भाषा के शब्द ‘सायकोलॉजी’ की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है? –  ग्रीक भाषा से
  • शिक्षा मनोविज्ञान की उत्पत्ति मानी जाती है? – वर्ष1900
  • सफल एवं प्रभावी शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के लिए आवश्यक है? – शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग एवं शिक्षा मनोविज्ञान के सिद्धांतों का प्रयोग
  • छात्रों की योग्यता एवं रूचि के आधार पर पाठ्यक्रम निर्माण में योगदान होता है? – शिक्षा मनोविज्ञान का
  • बुद्धि परीक्षण विषय है? – शिक्षा मनोविज्ञान का
  • मनोविज्ञान का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान है? – अब शिक्षा बाल केंद्रित हो गई है, शिक्षक बालको से निकट का संपर्क स्थापित करने का प्रयास करते हैं और शिक्षक को छात्रों की आवश्यकता का ज्ञान हो सकता है
  • शिक्षा मनोविज्ञान एक विज्ञान है?शैक्षणिक सिद्धांतों का
  • शिक्षा मनोविज्ञान का प्रमुख लाभ है? – शिक्षक शिक्षार्थी मधुर संबंध
  • हरबर्ट के अनुसार शिक्षा सिद्धांतों का आधार होना चाहिए?-  मनोवैज्ञानिक की
  • अवस्था विशेष के आधार पर ही हमें किसी को बालक युवा या वृद्ध कहना चाहिए यह कथन है? – फ्रोबेल का
  • गेट्स के अनुसार शिक्षा विज्ञान की सीमा है? – स्थिर एवं परिवर्तनशील
  • शिक्षा मनोविज्ञान के क्षेत्र में विज्ञान और विधियां सम्मिलित है जो सीखने की प्रक्रिया से अधिक अच्छी प्रकार समझने में सहायक है यह कथन किसका है? –ली का
  • वर्तमान समय में शिक्षा मनोविज्ञान की आवश्यकता समझी जाती है? – सर्वांगीण विकास में
  • वर्तमान समय में शिक्षा मनोविज्ञान की आवश्यकता है? – बाल केंद्रित शिक्षा
  • शिक्षा मनोविज्ञान आवश्यक है? – शिक्षा एवं अभिभावकों के लिए
  • कैली  के अनुसार शिक्षा मनोविज्ञान के उद्देश्य है? – 9
  • शिक्षा मनोविज्ञान का मुख्य संबंध सीखने से है यह कथन किसने दिया? – सॉरे  एवं टेलफोर्ड का
  • गेट्स के अनुसार शिक्षा मनोविज्ञान की सीमा है? –अस्थिर एवं परिवर्तनशील
  • शिक्षा मनोविज्ञान का वर्तमान स्वरूप कैसा है? – व्यापक
  • गौरीसन के अनुसार शिक्षा मनोविज्ञान का उद्देश्य है? – व्यवहार का ज्ञान
  • शिक्षा मनोविज्ञान का प्रमुख उद्देश्य कोलेसनिक के अनुसार कैसा है? – शिक्षा की समस्याओं का समाधान करना
  • स्किनर के अनुसार शिक्षा मनोविज्ञान का विशिष्ट उद्देश्य है? – बालों को के माननीय व्यवहार के अनुरूप शिक्षा के स्तर एवं उद्देश्यों को निश्चित करने में सहायता करना
  • यह किसका कथन है “शिक्षा मनोविज्ञान के क्षेत्र में वह सभी ज्ञान और विधियां सम्मिलित है जो सीखने की प्रक्रिया से अधिक अच्छी प्रकार समझने में सहायक है” – ली का
  • अमेरिका में प्रकाशित “Principal of Psychology” के लेखक हैं? – विलियम जेम्स
  • समय सारणी में गणित, विज्ञान या काकठिन विषय के कालांश पहले क्यों रखे जाते हैं? – मनोविज्ञान के आधार पर
  • सफल एवं प्रभावशाली शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के लिए आवश्यक है? – शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग एवं शिक्षा मनोविज्ञान के सिद्धांतों का प्रयोग
  • शिक्षा मनोविज्ञान का क्षेत्र है? – व्यापक
  • शिक्षक को शिक्षा मनोविज्ञान के अध्य्यन की प्रत्यक्ष आवश्यकता नहीं है – शारीरिक सुडौलता
  • मनोइयाँ का सम्बन्ध प्राणिमात्र के व्यवहार के अध्ययन से है, जबकि शिक्षा मनोविज्ञान का क्षेत्र – मानवीय व्यवहार के अध्य्यन से है , शैक्षिक संस्थितियों में मानव व्यवहार से है
  • शिक्षण प्रक्रिया के अंग है – शिक्षण के उदेश्य , शिक्षण को सार्थक बनाने वाले ज्ञानानुभव , शिक्षण का मूल्यांकन
  • शिक्षा मनोविज्ञान का मूल उद्श्य है – विद्यार्थियों योग्यताओं एवं क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा किसी बात को सीखे जाने से संबन्धित बात को प्रभावित करता है
  • शिक्षा का सम्बन्ध है – शिक्षा के उदेश्य से और कक्षा पर्यावरण व् वातावरण से
  • शिक्षा मनोविज्ञान का क्षेत्र है – व्यापक
  • शिक्षा मनोविज्ञान के सामान्य उदेश्य है – बालक के व्यक्तित्व का विकास , शिक्षण कार्य में सहायता और शिक्षण विधियों में सुधार
  • “अवस्ता विशेष के अनुभवों के आधार पर ही हमें किसी को बालक, युवा एवं वृद्ध कहना चाहिए l ” यह कथन है – फ्रोबेल का
  • शिक्षा मनोविज्ञान का प्रमुख उदेश्य है – बाल केन्द्रित शिक्षा का विकास

         दोस्तों इस पोस्ट में हमने child development and Pedagogy Important  Notes(बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र)पर वन लाइनर्स को डिस्कस किया है ये  सभी वन लाइनर्स MP संविदा शाला शिक्षक  CTET, UPTET, HTET , RTET  जैसी  सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसमें हमने उन प्रश्नों को भी सम्मिलित किया है जो कि पिछले एग्जाम्स में पूछे गए हैं।

1. बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांत Click  Here
2. शिक्षण विधियाँ एवं उनके प्रतिपादक/मनोविज्ञान की विधियां,सिद्धांत Click  Here
3. मनोविज्ञान की प्रमुख शाखाएं एवं संप्रदाय Click  Here
4. बुद्धि के सिद्धांत  Click  Here
5. Child Development: Important Definitions Click  Here
6. समावेशी शिक्षा Notes Click  Here
7. अधिगम  की परिभाषाएं एवं सिद्धांत Click  Here
8. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र Click  Here
9. शिक्षण कौशल के नोट्स Click  Here
10. मूल्यांकन एवं मापन प्रश्न और परिभाषाएं Click  Here
11. आकलन तथा मूल्यांकन नोट्स Click Here
12. संप्रेषण की परिभाषाएं Click Here
Science Pedagogy Notes Click Here
Hindi Pedagogy Notes Click Here
EVS Pedagogy Notes Click Here
Maths Pedagogy Notes Click Here

 [To Get latest Study Notes  Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

1 thought on “Top-50 One liner: बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)”

Leave a Comment