Daily Current Affairs Question: देश के लाखों युवा सरकारी विभागों में नौकरी पाने की इच्छा लिए प्रतिवर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं जिसमें करंट अफेयर्स एक बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक है जहां से परीक्षा में सवाल हमेशा पूछे जाते हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को देश विदेश में रोजाना घटने वाले घटनाक्रम से स्वयं को अपडेट रखना बेहद जरूरी है ताकि परीक्षा में इन टॉपिक से पूछे जाने वाले सवालों को हल करने में आसानी हो यहां हम नियमित रूप से आपके लिए डेली करंट अफेयर से संबंधित प्रश्न लाते रहते हैं, जिनका अभ्यास आपको आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से जरूर करना चाहिए.
समसामयिकी घटनाक्रम पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए!—30 January daily current affair quiz
[1] हाल ही में इंटरपोल के तीसरे ‘यंग ग्लोबल पुलिस लीडर्स’ कार्यक्रम का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) नई
(b) लियोन
(c) वियना
(d) लंदन
Ans- a
[2] हाल ही में भुगतान की आधुनिक तकनीक ‘T+ 1 सेटेलमेंट सिस्टम’ कहाँ लागू किया गया है?
(a) विमानन क्षेत्र
(b) शेयर बाजार
(c) भारतीय रेलवे
(d) सरकारी आर्थिक सहायता योजना
Ans- b
[3] 28 जनवरी को “डेटा गोपनीयता दिवस – 2023” किस थीम के साथ मनाया गया है?
(a) अपनी गोपनीयता सेटिंग अपडेट करें
(b) गोपनीयता मायने रखती है।
(c) निजता के बारे में पहले सोचे
(d) डेटा संरक्षण सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देना
Ans- c
[4] महानदी कोलफील्ड्स ने हाल ही में कहाँ ‘चंद्रशेखर आजाद इको-पार्क और कोयला संग्रहालय’ का निर्माण किया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखंड
(d) ओडिशा
Ans- d
[5] केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा देश के 7वें ‘राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय’ की आधारशिला कहाँ रखी गई है?
(a) कर्नाटक
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) गोवा
Ans- a
[6] 29 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में ‘उद्यान उत्सव 2023’ का प्रारंभ किसके द्वारा किया गया है?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) द्रौपदी मुर्मू
(c) पीयूष गोयल
(d) अमित शाह
Ans- b
[7] हाल ही में ‘शी फीड्स द वर्ल्ड’ कार्यक्रम किसने प्रारंभ किया है?
(a) मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
(b) पेंसिल फाउंडेशन
(c) पेप्सिको फाउंडेशन
(d) बिड़ला फाउंडेशन
Ans- c
[8] एन एम डी सी लिमिटेड ने हाल ही मे किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
(a) स्मृति मंधाना
(b) सूर्यकुमार यादव
(c) पीवी सिंधु
(d) निखत ज़रीन
Ans- d
[9] ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 का पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता है?
(a) राफेल नडाल
(b) स्टेफानोस सितसिपास
(c) नोवाक जोकोविच
(d) रोजर फेडरर
Ans- c
[10] हाल ही मे दक्षिण अफ्रीका में आयोजित U19 महिला T20 विश्व कप-2023 की विजेता टीम कौनसी है?
(a) इंग्लैंड
(b) भारत
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया
Ans- b
ये भी पढ़ें-