MPTET

MP Samvida Varg 3 Hindi Pedagogy Expected MCQ: एमपी TET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘हिंदी पेडागोजी’ के यह 15 संभावित सवाल, अभी पढ़े

MP TET Grade 3 Hindi Pedagogy MCQ:  मध्यप्रदेश मे प्राथमिक सरकारी स्कूलो मे शिक्षको की भर्ती के लिए MPTET Grade 3 के पदो पर भर्ती के लिए मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी इस परीक्षा के लिए प्रदेश के छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहले यह परीक्षा 25 अप्रैल 2020 से शुरू होनी थी, लेकिन कोविड के खतरे के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। यह परीक्षा एक प्रकार पात्रता परीक्षा है। यहाँ हम MPTET Grade 3 परीक्षा के नए पेटर्न पर आधारित ‘हिंदी पेडागोजी’ (Hindi pedagogy) का प्रैक्टिस सेट शेअर कर रहे है, जिसका अभ्यास आपको परीक्षा से पूर्वक एक बार जरूर कर लेना चाहिए।

मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी पेडागोजी’ के, संभावित सवाल—Hindi Pedagogy Important MCQ for MP Samvida Varg 3

Q.1 “बच्चे अपना स्वयं का सामाजिक रूप से रचित भाषा तंत्र विकसित कर लेते हैं” या कथन है –

(a) प्रैसी

(b) चॉमस्की

(c) वाईगोत्सकी

(d) स्किनर

Ans – (c)

Q.2 व्यवहारवादी मनोवैज्ञानिक है

(a) स्किनर

(b) चॉमस्की

(c) वाईगोत्सकी

(d) पियाजे

Ans (a)

Q.3 ‘भाषा सीखे जाने के क्रम में वैज्ञानिक पड़ताल भी साथ -साथ चलती रहती है ‘ कथन किसका है –

(a) चॉमस्की

(b) औरोपिन

(c) वाइगोस्की

(d) जीन पियाजे

Ans -(a)

Q.4 विकास की भाषा प्रयोग की क्षमता अपरिपक्व है ,इसका कारण हो सकता है –

(a) भाषा अधिगम में अरुचि

(b) समृद्धि भाषाई परिवेश का अभाव

(c) शारीरिक

(d) उपरोक्त सभी

Ans(d)

Q.5 सर्वप्रथम भाषा का विकास किस रूप में होता है ?

(a) सांकेतिक

(b) मौखिक

(c) लिखित

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Ans – (a)

Q.6 बच्चो के भाषाई विकास में सहायक है –

(a) विद्यालय

(b) सांस्कृतिक कार्यक्रम

(c) भाषण

(d) ये सभी

Ans- (d)

Q.7 क्योंकि शब्द संपदा उनकी भाषा सीखने की प्रक्रिया में –

(a) साधन है

(b) साध्य है

(c) अवरोध है

(d) साध्य एवं साधक दोनों हैं

Ans-(a)

Q.8 अन्य विषयों की कक्षाएं भी भाषा अधिगम में सहायता करती है, क्योंकि –

(a)सभी शिक्षक एक से अधिक भाषा जानते हैं

(b) अन्य विषयों की पाठ्यपुस्तक की भाषा शिक्षण के उद्देश्य को ध्यान में रखते हैं

(c)अन्य विषयों को पढने पर वह वैविध्यपूर्ण भाषा प्रयोग के अनेक अवसर उपलब्ध होते हैं

(d)अन्य विषयों के शिक्षक विषय के साथ-साथ भाषा भी सिखाते हैं

Ans- (c)

Q.9 वाइगोत्सकी के अनुसार किसी शब्द का अर्थ –

(a) व्याकरण आधारित होता है

(b) समय पर निर्भर होता है

(c) शब्दकोश के अनुसार होता है

(d) सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भ में उपजता है

Ans – (d)

Q.10 भाषा सीखने की क्षमता जन्मजात होती है यह विचार किसकी देन है –

(a) चोम्स्की

(b) थार्नडाइक

(c) स्किनर

(d) पावलॉव

Ans – (a)

Q.11 भाषा अर्जन और भाषा अधिगम में अंतर का आधार नहीं है ?

(a) सांस्कृतिकता

(b) कुशलता

(c) सहजता

(d) स्वाभाविकता

Ans – (a)

Q.12 बच्चे सीखने की क्षमता के साथ पैदा होते हैं मुख्यत: यह किस का विचार है –

(a)जीन पियाजे

(b) नौओम चोमस्की

(c) इवान पावलव

(d) वाइगोत्सकी

Ans – (b)

Q.13 वाईगोत्सकी के अनुसार –

(a) भाषा चिंतन को निर्धारित करती है

(b) चिंतन भाषा को निर्धारित करता है

(c) भाषा एवं चिंतन एक दूसरे से स्वतंत्र रूप से विकसित होते हैं

(d) भाषा एक अर्जित योग्यता है

Ans -(d)

Q.14 भाषा अर्जन –

(a) शिक्षक की आवश्यक उपस्थिति की मांग करता है

(b) भाषा की कक्षाएं में ही संभव है

(c) सहज स्वाभाविक होता है

(d) प्रयास पूर्ण होता है

Ans – (c)

Q.15 सुलेखा भाषा की कक्षा में चित्र बनाना स्पष्ट करता है ?

(a)भाषा अधिगम हो रहा है

(b) भाषा अधिगम नहीं हो रहा है

(c) भाषा अधिगम प्रक्रिया का एक अंग है

(d) यह भाषा अधिगम को बाधित करता है

Ans – (c)

ये भी पढ़ें…

MP Samvida Varg 3: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ से जुड़े 20 महत्वपूर्ण सवाल,अभी देखें

MP Samvida Varg 3: बाल विकास व शिक्षाशास्त्र से पूछे जा सकते हैं ये 15 संभावित सवाल परीक्षा से पूर्व, जरूर पढ़ें

यहाँ हमने MPTET Grade 3 के लिए ‘हिंदी शिक्षण शास्त्र’ के महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए है (MP TET Grade 3 Hindi Pedagogy MCQ) MP TET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button