RRB Group D 2022: आज 25 जनवरी के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स सवालों का करे अभ्यास, चेक करें आपकी नॉलेज

Spread the love

RRB Group D 2022 Current Affaris MCQ: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी  2022 से किया जाएगा इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को करंट अफेयर विषय पर पकड़ बनाना बेहद आवश्यक है. इस आर्टिकल में हम आज 25 जनवरी 2022 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर सवाल शेयर कर रहे हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। 

जैसा कि आप जानते हैं करंट अफेयर एक विस्तृत विषय है  जिस पर पकड़ बनाने के लिए रोजाना अभ्यास करना बेहद आवश्यक है. हम नियमित रूप से रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा हेतु करंट अफेयर के संभावित सवाल शेयर कर रहे हैं नियमित रूप से करंट अफेयर अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारी टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जोड़ें जॉइन लिंक इस आर्टिकल के अंत में दी गई है.

RRB Group D 2022 Current Affaris MCQ [25 January 2022]

Q. 21 जनवरी, 2022 को हरियाणा और किस राज्य सरकार ने आदि बद्री बाँध / (Adi Badri Dam) बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) पंजाब

(c) राजस्थान

(d) उत्तर प्रदेश

Ans-a

Q. हाल ही में भारत की पहली पैरा बैडमिंटन अकादमी कहाँ स्थापित की गई है?

(a) भोपाल, मध्य प्रदेश

(b) पटना, बिहार

(c) कोटा, राजस्थान

(d) लखनऊ, उत्तर प्रदेश

Ans- d

Q. हाल ही में कौन -सा देश विश्व में खीरे का सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है?

(a) भारत

(b) अमेरिका

(c) फ्राँस

(d) जर्मनी

Ans- a

Q. जनवरी, 2022 में किस देश ने तेल रिसाव के कारण 90 दिनों का ‘पर्यावरण आपातकाल’ की घोषणा की है?

(a) पेरू

(b) मालदीव

(c) श्रीलंका

(d) ईरान

Ans- a

Q. आईसीसी वुमेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021 किसे चुना है?

(a) स्मृति मंधाना

(b) टैमी ब्यूमोंट

(c) लिजेल ली

(d) गैबी लुईस

Ans- a

Q. ‘द लीजेंड ऑफ बिरसा मुंडा’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है?

(a) तुहिन ए सिन्हा

(b) अंकिता वर्मा

(c) भगत सिंह कोश्यारी

(d) a और b दोनों

Ans- d

Q. 05 फरवरी, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहाँ पर ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ का अनावरण करेंगे?

(a) बेंगलुरू

(b) हैदराबाद

(c) नई दिल्ली

(d) श्रीपेरूमबुदूर

Ans-b

ये भी पढ़ें-

RRB Group D Biology Model Paper 2: जन्तु कार्यिकी (Animal Physiology) से पूछे जाने वाले संभावित सवाल

RRB Group D General Science Practice Quiz test

यहां हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा हेतु करंट अफेयर के कुछ संभावित सवाल शेयर किए हैं रेलवे सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की नवीनतम जानकारी तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

Leave a Comment