RRB Group D 2022 Science Previous Year Question: रेलवे ग्रुप डी की पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके ‘सामान्य विज्ञान’ के महत्वपूर्ण सवाल, अभी देखें

Spread the love

RRB Group d Science Previous Year MCQ: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा आयोजन 23 फरवरी 2022 से किया जाना है, रेलवे द्वारा हाल ही में जारी किए गए नोटिस के अनुसार परीक्षा का आयोजन तय किए गए शेड्यूल पर किया जाएगा, पहले Group d परीक्षा के स्थगित होने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, जिन पर विराम लग चुका है ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है, क्योंकि परीक्षा में आप केवल 1 महीने का समय शेष बचा हुआ है, इस परीक्षा में  एक लाख से अधिक पदों के लिए एक करोड़ से अधिक आवेदन किए गए हैं इसलिए अभ्यर्थियों के बीच टफ कंपटीशन देखने को मिल सकता है।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट/ प्रीवियस ईयर क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं, इसी संदर्भ में आज हम आपके लिए सामान्य विज्ञान’ के पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके कुछ चुनिंदा (RRB Group d Science Previous Year MCQ) सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप आने वाली परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी आसानी से कर सकते हैं।

विगत वर्षो में पूछे जा चुके ‘सामान्य विज्ञान’ के सवालों से करें ग्रुप डी परीक्षा की बेहतर तैयारी—General Science Previous Year Questions for RRB Group D Exam

Q1. निम्न में से कौन सी सदिश राशि है?

(a) दूरी

(b) चाल

(c) समय

(d) विस्थापन

Ans:- (d)

Q2. विद्युत धारा किस उपकरण से नापी जाती है?

(a) वोल्टामीटर

(b) ऐमीटर

(c) वोल्टमीटर

(d) पोटेंशियोमीटर

Ans:- (b)

Q3. सापेक्ष आर्द्रता मापी जाती है?

(a) हाइग्रेमीटर

(b) हाईड्रोमीटर

(c) पोटेन्शियोमीटर

(d) लैक्टोमीटर

Ans:- (b)

Q4. निम्न में से किस को भूकंप संबंधी जानकारी के लिए प्रयुक्त किया जाता है?

(a) गीगर मुलर गणक

(b) पायरेमीटर

(c) निद्रव वायुदाबामापी

(d) सिस्मोग्राफ

Ans:- (d)

Q5. निम्नलिखित में से कौन से तत्व का रासायनिक प्रतीक लैट्रिन से आया है?

(a) कार्बन

(b) क्लोरीन

(c) एलुमिनियम

(d) आयरन

Ans:- (d)

Q6. किसी वस्तु पर कार्य करने वाले गुरुत्व को किस रूप में जाना जाता है?

(a) त्वरण

(b) भार

(c) आवेग

(d) द्रव्यमान

Ans:- (b)

Q7. जब कोई वस्तु वृत्तीय पथ पर गति करती है, तो घूर्णन करती हुई वस्तु पर केन्द्र की ओर लगने वाला बल कहलाता है?

(a) कोणीय बल

(b) गुरुत्वाकर्षण बल

(c) साधारण बल

(d) अभिकेन्द्रीय बल

Ans:- (d)

Q8. निम्नलिखित में से क्या ठोस द्रव और गैस तीनों रूपों में पाया जाता है?

(a) निष्क्रिय तत्व

(b) अधातु

(c) धातु

(d) उपधातु

Ans:- (b)

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा जानवर पराध्वनि उत्पन्न कर सकता है?

(a) पंतगा

(b) मगरमच्छ

(c) पोरपोइसेस

(d) हाथी

Ans:- (c)

Q10.एक चालक का प्रतिरोध निम्न में से किस पर निर्भर नही करता ?

(a) दाब

(b) पदार्थ

(c) अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल

(d) लंबाई

Ans:- (a)

Q11. धावन सोडा के एक अणु में कितने जल के अणु उपस्थित होते हैं ?

(a) 8

(b) 10

(c) 5

(d) 5

Ans:- (b)

Q12. हाइड्रोजन व ऑक्सीजन के द्रव्यमान का अनुपात हमेशा रहता है?

(a) 8:1

(b) 1 : 8

(c) 2 :1

(d) 1:2

Ans:- (b)

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा असंचरणीय रोग है?

(a) खसरा

(b) रोहिणी

(c) मधुमेह

(d) जलांतक

Ans:- (c)

Q14. निम्न जानवरों में से किसकी अपेक्षाकृत अधिक लंबी आंत है?

(a) कुत्ता

(b) खरगोश

(c) बाघ

(d) लोमडी

Ans:- (b)

यह भी पढ़ें………

Top 15 Biology Questions For RRB Group D Exam 2022 Click Here

RRB Group D Biology Practice Set 1: ग्रुप D परीक्षा से पूर्व जीव विज्ञान के 25 महत्वपूर्ण सवाल पर एक नजर, अवश्य डालें

यहां हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा हेतु सामान्य विज्ञान के कुछ संभावित सवाल शेयर किए हैं रेलवे सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की नवीनतम जानकारी तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

Leave a Comment