REET 2022: यदि रीट परीक्षा देने जा रहे हैं तो ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों को एक नजर जरूर, पढ़ लेवे

REET Psychology Most Repeated MCQ: लेवल 1 और लेवल 2 के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के द्वारा 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा जिसमें प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे. यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके काम की है यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से उपलब्ध करवा रहे हैं आज की इस आर्टिकल में हम ‘मनोविज्ञान’ पर आधारित कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जिनका अध्ययन आपको परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

23 और 24 जुलाई को होगी REET परीक्षा आयोजित पूछे जाएंगे, मनोविज्ञान से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े—REET Exam 2022 level 1 and 2 Psychology Most Repeated MCQ

प्रश्न-1 भारत व संविधान का कौनसा अनुच्छेद शिक्षा के अधिकार का प्रावधान करता है ?

(1) अनुच्छेद 19 

(2) अनुच्छेद 20

(3) अनुच्छेद 21 A 

(4) अनुच्छेद 32

Ans- 3

प्रश्न-2 विकास की प्रवृत्ति होती है ?

(1) ऋणात्मक

(2) परिमाणात्मक

(3) गुणात्मक

(4) परिमाणात्मक व गुणात्मक

Ans- 4

प्रश्न- 3 निर्माणात्मक मूल्यांकन का उद्देश्य है ? 

(1) प्रगति पर गौर करना उपचारात्मक अनुदेशन की योजना बनाना एवं प्रगति पर ध्यान देना 

(2) छात्रों की समझ का पता लगाना

(3) अध्यापक के उद्देश्यों की पूर्ति के पता लगाना

(4) ग्रेड्स प्रदान करना

Ans- 1

प्रश्न- 4 क्रियात्मक शोध समस्या के समाधान के संदर्भ में गोष्ठियों एवं संगोष्टीयो का आयोजन करना ? 

(1) श्रम की बचत होगी 

(2) असार्थक प्रयास होगा 

(3) सार्थक प्रयास होगा 

(4) समय एवं धन की बचत होगी

Ans- 3

प्रश्न-5 योजना विधि में छात्रों को वातावरण मिलता है ? 

(1) सहयोग का 

(2) बंधन का

(3) स्वच्छन्दता का 

(4) स्वतंत्रता का

Ans- 1

प्रश्न – 6 NCF 2005 के अनुसार गणित शिक्षण होना चाहिए ? 

(1) बाल केंद्रित 

(2) शिक्षण केंद्रित

(3) कक्षा कक्ष केंद्रित 

(4) पाठ्यपुस्तक केंद्रित

Ans- 1

प्रश्न- 7 स्मिथ ने शिक्षण की त्रिधुर्वीय प्रक्रिया में कार्यवाहक माना है ? 

(1) अभिभावक को 

(2) शिक्षकं को

(3) शिक्षार्थी को

(4) पाठ्यक्रम को

Ans- 2

प्रश्न-8 एक कक्षा में छात्रों की रुचि बनाये रखने के लिये एक शिक्षक को उचित है ?

(1) श्यामपट्ट का प्रयोग करना 

(2) चर्चा करना

(3) कहानी करना। 

(4) प्रश्न पूछना

Ans- 4

प्रश्न – 9 फ्रायड के अनुसार असामान्य व्यवहार का मौलिक कारण है ?

(1) प्रतिगमन

(2) आंशिक दमन 

(3) भय

(4) कोई नही

Ans- 2

प्रश्न-10 बच्चे जैसा व्यवहार करना एक उदाहरण है ?

(1) युक्तिकरण का 

(2) प्रतिगमन का

(3) प्रक्षेपण का

(4) विस्थापन का

Ans- 2

प्रश्न 11 बुद्धि अमूर्त विचारों के बारे में सोचने की क्षमता है, परिभाषा किसकी है ?

(1) वुडवर्थ की 

(2) टरमन की 

(3) वुडरों की

(4) रॉस की

Ans- 2

प्रश्न-12 हार्वर्ड गार्डनर का बहु बुद्धि सिद्धान्त पर बल देता है ?

(1) शिक्षार्थियों में अनुबंधित कौशलों

(2) सामान्य बुद्धि

(3) विद्यालय में आवश्यक समान योग्यताओं

(4) प्रत्येक व्यक्ति की विलक्षण योग्यताओं

Ans- 4

प्रश्न – 13 खेलो के माध्यम से बालको में कौनसा गुण अधिक विकसित होता है ?

(1) भौतिकता

(2) नैतिकता

(3) सामाजिकता 

(4) भौतिकता

Ans- 3

प्रश्न-14 निम्न में से कौनसी मानसिक मन्दता की विशेषता नही है ?

(1) 25 से 70 के मध्य बुद्धि लब्धि का होना 

(2) धीमी गति से सीखना एवं दैनिक जीवन की क्रियाओ का न कर पाना

(3) वातावरण के साथ अनुकूलन में कठिनाई

(4) अन्तर्वैयक्तिक समवन्धो का कमजोर होना

Ans- 4

प्रश्न-15 आलपोर्ट में शीलगुण के कई प्रकार बताये, निम्न में से कौनसा आलपोर्ट द्वारा बतलाए गए श्रेणी में नही आता है ?

(1) कार्डिनल शिलगुण

(2) केंद्रीय शीलगुण

(3) गौण शीलगुण

(4) क्षमता शीलगुण

Ans- 4

Read more:

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता पाने के लिए ‘बुद्धि के सिद्धांत’ से जुड़े इन सवालों पर एक नजर, अवश्य डालें

REET 2022 PSYCHOLOGY: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘बुद्धि और बुद्धि लब्धि’ से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘मनोविज्ञान’ (REET Psychology Most Repeated MCQ) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment