Psychology Model MCQ Test for CTET: देश में प्रतिवर्ष लाखों युवा शिक्षक बनने का सपना लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होते हैं इस परीक्षा का आयोजन केंद्र और राज्य स्तर पर प्रतिवर्ष किया जाता है जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि केंद्र सरकार के द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति हेतु सीटेट परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें लाखों युवा शामिल होते हैं इस पर इस परीक्षा के आयोजन को लेकर अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है हालांकि पहले सीबीएसई के द्वारा परीक्षा कि दिसंबर में कराए जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया था, लेकिन विस्तृत नोटिफिकेशन अभी तक देखने को नहीं मिल सका है, इस कारण अभ्यर्थियों के मन में संशय की स्थिति बनी हुई है.
पात्रता परीक्षा में मनोविज्ञान से पूछे जाने वाले कुछ बेहद आसान से सवाल आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आपको अच्छे अंक हासिल करने के लिए एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.
मनोविज्ञान के इन रोचक सवालों से करें, आगामी सीटेट परीक्षा की पक्की तैयारी—psychology model MCQ test for CTET exam 2022
1. रितिक विज्ञान व गणित में 80% अंक लाता है, लेकिन अन्य विषयों में फेल हो जाता है, किस दिशा से बालक के अंतर्गत आएगा?
(a) पिछड़ा बालक
(b) सृजनात्मक बालक
(c) मंदबुद्धि बालक
(d) प्रतिभाशाली बालक से
Ans- a
2. प्रिंसिपल ऑफ साइकोलॉजी पुस्तक की रचना किसने की?
(a) मैक्डूगल
(b) विलियम जेम्स
(c) रूसो
(d) थार्नडाइक
Ans- b
3. पियाजे मुख्यतः किस क्षेत्र में योगदान के लिए जाने जाते हैं?
(a) भाषा विकास
(b) सामाजिक विकास
(c) संज्ञानात्मक विकास
(d) नैतिक विकास
Ans- c
4. कक्षा में विद्यार्थियों की रुचि बनाए रखने के लिए एक शिक्षक को उचित है..
(a) श्यामपट्ट का प्रयोग करना
(b) चर्चा करना
(c) कहानी कहना
(d) प्रश्न पूछना
Ans- d’
5. विद्यार्थियों को विद्यालय में खेलना क्यों उचित है?
(a) यह उन्हें शारीरिक रूप से सशक्त बनाएगा
(b) यह शिक्षकों के लिए काम आसान करेगा
(c) यह समय बिताने में सहायक होगा
(d) यह सहयोग एवं सन्तुलन का विकास करेगा
Ans- d
6. बालकेंन्द्रित शिक्षा के लिए किस मनोविज्ञानिक शिक्षा शास्त्रियों का ध्यान केन्द्रित किया?
(a) कोहलर ने
(b) फ्रायड ने
(c) रूसों ने
(d) स्किनर ने
Ans- c
7. क्रिया-प्रसूत मुख्यतः बल देता है?
(a) शिक्षक पर
(b) वातावरण का
(c) पुनर्बलन पर
(d) अधिगम सामग्री पर
Ans- c
8. धीमी गति से सीखने वाले बालकों के लिए अधिक उपयोगी सिदधान्त है-
(a) कोहलर का सिद्धान्त
(b) थार्नडाइक का सिद्धान्त
(c) हल का सिद्धान्त
(d) थर्स्टन का सिद्धान्त
Ans- b
9. एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है?
(a) कक्षा में अनुशासन बनाए रखना
(b) कक्षा में समयानुवर्ती होना
(c) विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना
(d) एक सुवक्ता होना
Ans- c
10. निम्न में से कौनसा मत अन्तदृष्टि द्वारा सीखने की व्याख्या करता है
(a) मनोविश्लेषणवाद
(b) व्यवहारवाद
(c) सम्बन्धवाद
(d) गेस्टाल्टवाद
Ans- d
11. शिक्षक एवं विद्यार्थी के मध्य संबंध होना चाहिए
(a) स्नेह का
(b) विश्वास का
(c) सम्मान का
(d) ये सभी
Ans- d
12. कितने वर्ष में सभी दूध के दांत निकल जाते हैं?
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 1 वर्ष
Ans- c
13. शिक्षा में फ्रोबेल का महत्वपूर्ण योगदान था ——— का विकास।
(a) व्यावसायिक स्कूल
(b) पब्लिक स्कूल
(c) किंडरगार्टन
(d) लैटिन स्कूल
Ans- c
14. शिक्षक का अति महत्वपूर्ण उद्देश्य है।
(a) आजीविका कमाना
(b) बच्चे का सर्वागीण विकास
(c) पढ़ना एवं लिखना सीखना
(d) बौद्धिक विकास
Ans- b
15. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा, 2005 के अनुसार अधिगम अपने स्वभाव में ———– और ——– है |
(a) निष्क्रिय, सरल
(b) निष्क्रिय, सामाजिक
(c) सक्रिय, सामाजिक
(d) सक्रिय, सरल
Ans- c
Read more:
इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले विषय ”मनोविज्ञान” (Psychology Model MCQ Test for CTET) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर किए है, परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।