Teaching Method Question for REET Exam 2023: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी 2022 के आयोजन के बाद अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSSB) के द्वारा राजस्थान मुख्य परीक्षा रीट मुख्य परीक्षा के आयोजन की परीक्षा तिथि का ऐलान कर दिया गया है. यह परीक्षा 4 और 5 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी जिसमें वह सभी उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जो REET 2022 में सफल हुए हैं इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान के तृतीय श्रेणी के 46500 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है इसकी तैयारी अभ्यर्थियों को अभी से शुरू कर देनी चाहिए, ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें यहां हम परीक्षा में पूछे जाने वाले शिक्षण विधियों के सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.
शिक्षण विधियों के ऐसे सवाल जो राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है—REET mains exam 2023 teaching method question answer
प्रश्न:-1 सामाजिक विज्ञान की विषय वस्तु का स्तर, सामाजिक अध्ययन की तुलना में होता है ?
(1) उच्च
(2) निम्न
(3) समान
(4) सामान्य
Ans-1
प्रश्नः -2 स्थानीय भूगोल शिक्षण के लिए सर्वोत्तम विधि है ?
(1) क्षेत्र भ्रमण
(2) प्रोजेक्ट
(3) समस्या समाधान
(4) कथन
Ans- 1
प्रश्नः – 3 शिक्षण की प्राचीन विधि है ?
(1) व्याख्यान विधि
(2) समस्या समाधान वविधि
(3) निरीक्षण विधि
(4) योजना विधि
Ans- 1
प्रश्न:-4 प्रोजेक्ट प्रणाली के लिए आवश्यक है ?
(1) कार्यक्रम का क्रियान्वयन
(2) योजना का चयन
(3) उद्देश्य निर्धारण
(4) सभी
Ans- 4
प्रश्न:-5 परीक्षा द्वारा मूल्यांकन में सम्मिलित होता है ?
(1) लिखित परीक्षा
(2) मौखिक परीक्षा
(3) प्रयोग परीक्षा
(4) सभी
Ans- 4
प्रश्न:- 6 कोशल से सम्बंधित है ?
(1) सिद्धान्तों का ज्ञान
(2) नियमो की तुलना करना
(3) चित्र बनाना
(4) सभी
Ans- 3
प्रश्न:- 7 दल शिक्षण का विकास किसने किया ?
(1) डेविड वार्डिंग
(2) कमेनियस
(3) कीथ एचीसन
(4) लिकर्ट
Ans- 1
प्रश्न:-8 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की प्रकृति होनी चाहिए ?
(1) विश्वसनीय
(2) वेध
(3) सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित
(4) सभी
Ans- 4
प्रश्न:-9 मापन व मूल्यांकन हेतु साक्षात्कार प्रविधि का निर्माण किसके द्वारा किया गया ?
(1) बी एस ब्लूम
(2) जॉन डार्ले
(3) गॉल्टन
(4) कोई नही
Ans- 2
प्रश्नः – 10 इनमे से किस विधि को कागज पेंसिल परीक्षण कहा जाता है ?
(1) प्रश्नावली
(2) निर्धारण मापनी
(3) साक्षात्कार
(4) विद्यालयी अभिलेख
Ans- 1
प्रश्नः – 11 प्रश्नावली विधि का निर्माण किसके द्वारा किया गया ?
(1) गॉल्टन
(2) वुडवर्थ
(3) ब्लूम
(4) कोई नही
Ans- 2
प्रश्न: – 12 निम्न में से प्रश्नावली का प्रकार है ?
(1) बन्द
(2) खुली
(3) चित्रित व मिश्रित
(4) सभी
Ans- 4
प्रश्नः – 13 निर्धारण मापनी प्रविधि के जनक है ?
(1) फ्रांसिस गॉल्टन
(2) ब्लूम
(3) स्टीफेन
(4) इनमे से कोई नही
Ans- 1
प्रश्न:-14 संचय मापनी प्रविधि के जनक कौन है ?
(1) जॉन डार्ले
(2) लिकर्ट
(3) गॉल्टन
(4) स्टीफेन
Ans- 2
प्रश्न:- 15 निम्न में से तुलनात्मक मापनी कौनसी है ?
(1) संचय मापनी
(2) अभिवृत्ति मापनी
(3) निर्धारक मापनी
(4) कोई नही
Ans- 2
Read more:
यहां हमने रीट मुख्य परीक्षा में ‘शिक्षण विधियों’ से पूछे जाने वाले (Teaching Method Question for REET Exam 2023) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट मुख्य परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।