UPSSSC PET Requirement: नए साल में होगी यूपीपीईटी के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी भर्ती, जाने पूरी डिटेल

UPSSSC PET Recruitment: अक्टूबर माह में उत्तर प्रदेश में आयोजित की गई उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थीयो के लिए खुशखबरी है। दरअसल नए साल 2023 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा PET परीक्षा के आधार पर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती को लेकर आधिकारिक नोटिस जल्द ही जारी किया जाएगा। बता दें कि अभी तक अक्टूबर माह में आयोजित की गई उत्तर प्रदेश पीईटी परीक्षा का परिणाम आयोग द्वारा घोषित नहीं किया गया है।

फिलहाल आयोग द्वारा भर्ती के लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, यह उम्मीद है कि परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के पश्चात भर्ती को लेकर नोटिस जारी कर दिया जाएगा। बता दें मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीईटी परीक्षा का परिणाम दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी के पहले हफ्ते में घोषित करने की संभावना है। 

25 लाख अभ्यर्थी द्वारा भर्ती की प्रतीक्षा 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 2022 अक्टूबर में उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 15 वर्ष 16 अक्टूबर को दो-दो पालियो में आयोजित की गई थी। जिसके लिए 37.58 लाख अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से शामिल अभ्यर्थियों की संख्या 25.12 लाख थी। पीईटी परीक्षा की अवधि 1 वर्ष की होती है, इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ वर्ग के पदों पर नियुक्ति हेतु भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी शामिल होने के पात्र माने जाते हैं।  ऐसे में इस बार 25 लाख अभ्यर्थी भर्ती के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसीलिए परिणाम घोषित हो जाने के पश्चात नए साल 2023 के अवसर पर उत्तर प्रदेश के ग्रुप बी व ग्रुप सी लेवल के कई पदों पर भर्ती के लिए आयोग द्वारा सूचना जारी की जा सकती है।

आयोग को मिले इतने रिक्त पदों के प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश में समूह ग वर्ग के खाली पदों के प्रस्ताव उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सेवा चयन आयोग के पास पहुंच रहे हैं। इन प्रस्तावों की पुष्टि भी की जा रही है, तथा खामियों को विभागों द्वारा दूर कराया जा रहा है, पीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद ही जारी प्रस्ताव के भर्ती के लिए सूचना घोषित की जाएगी। बता दे अभी तक विभिन्न विभागों से 15 हजार के आसपास आयोग को रिक्त पदों के प्रस्ताव मिले हैं। 

Leave a Comment