Daily Current Affairs [31 December 2022]: आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहद काम आएंगे, करंट अफेयर से जुड़े ये 15 महत्वपूर्ण सवाल

December Daily Current Affairs Top 15 MCQ: वर्ष 2023 में सरकार द्वारा अलग-अलग विभागों में  रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु भर्तियां की जानी है जिनमें शामिल होने के लिए देश की लाखों बेरोजगार युवा  तैयारियों में जुटे हुए हैं बता दें कि इन प्रतियोगिताओं में करंट अफेयर से जुड़े सवाल  हमेश पूछे जाते हैं ऐसे में अच्छे अंकों के साथ सफलता पाने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां अभी से प्रारंभ कर देनी चाहिए. साथ ही ‘करंट अफेयर’ के टॉपिक पर अपनी मजबूत पकड़ करना बेहद जरूरी है  आगामी परीक्षाओं के संदर्भ में आज हम यहां करंट अफेयर से जुड़े कुछ 15 महत्वपूर्ण प्रश्नों (December Daily Current Affairs Top 15 MCQ) को आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एक नजर और पढ़ना चाहिए.

करंट अफेयर पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़ें—31 december current affairs 2022 important MCQ

1. Pele was associated with which game who passed away recently ?

पेले किस खेल से जुड़े थे जिनका हाल ही में निधन हो गया?

(A) Cricket / क्रिकेट 

(B) Football/फुटबॉल

(C) Volleyball/ वॉलीबॉल

(D) Hockey / हॉकी 

Ans- B 

2. Which state will organise the National Ganga Council meeting ?

कौन सा राज्य राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक आयोजित करेगा?

(A) Jharkhand / झारखंड  

(B) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश 

(C) West Bengal / पश्चिम बंगाल 

(D) Uttarakhand / उत्तराखंड 

Ans- C 

3. In which district of Madhya Pradesh the Dobi micro lift irrigation project has been launched recently?

 हाल ही में मध्य प्रदेश के किस जिले में डोबी सूक्ष्म लिफ्ट सिंचाई परियोजना शुरू की गई है? 

(A) Gwalior / ग्वालियर 

(B) Sehore / सिहोर

(C) Indore/ इंदौर

(D) Narmadapuram / नर्मदापुरम 

Ans- B 

4. Which State government launched the India’s first Nilgiri Tahr Project ? 

 किस राज्य सरकार ने भारत की पहली नीलगिरि थार परियोजना शुरू की? 

(A) Tamilnadu / तमिलनाडु

(B) Meghalaya / मेघालय

(C) Madhya Pradesh/ मध्य प्रदेश

(D) Bihar / बिहार

Ans- A 

5. Who is elected as the Prime Minister of Israel?

 इज़राइल के प्रधान मंत्री के रूप में किसे चुना गया है? 

(A) Cyril Ramaphosa/सिरिल रामफोसा 

(B) Benjamin Netanyahu/बेंजामिन नेतन्याहू

(C) Jair Bolsonaro/ जायर बोल्सोनारो 

(D) Nurusultan / नूरसुल्तान 

Ans- B 

6. Who is appointed as the UN Coordinator for Black Sea Grain Initiative ? 

काला सागर अनाज पहल के लिए संयुक्त राष्ट्र समन्वयक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 

(A) S Jaishankar / एस जयशंकर

(B) Abdullah Samad Dashti / अब्दुल्ला समद दशती

(C) Antonio Guterres / एंटोनियो गुटेरेस 

(D) Tedros Adhanom / टेड्रोस अदनोम

Ans- B 

7. Which states first Vande Bharat Express has been inaugurated recently ? 

हाल ही में किस राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया गया है? 

(A) Madhya Pradesh/मध्य प्रदेश

(B) Jharkhand / झारखंड 

(C) West Bengal/ पश्चिम बंगाल

(D) Gujarat / गुजरात

Ans- C 

8. Which district of Madhya Pradesh will organise the ‘Vikramotsav’ in 2023?

2023 में मध्य प्रदेश के किस जिले में ‘विक्रमोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा ?

(A) Khandwa / खंडवा 

(B) Ujjain / उज्जैन 

(C) Mandla / मंडला  

(D) Rewa / रीवा

Ans- B 

9. Savitha Shri wins Bronze in which Game recently?

सविता श्री ने हाल ही में किस खेल में कांस्य पदक जीता है?

(A) Cricket / क्रिकेट 

(B) Chess / शतरंज 

(C) Football/ फुटबॉल

(D) Badminton / बैडमिंटन 

Ans- B

10. Who is the Director General of Postal Services? 

डाक सेवाओं के महानिदेशक कौन हैं? 

(A) Alok Sharma / आलोक शर्मा 

(B) Vivek Joshi / विवेक जोशी 

(C) Sanjay Mishra / संजय मिश्रा

(D) Subodh Jaiswal/सुबोध जायसवाल

Ans- A 

11. Where is the headquarter of TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ?

ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) का मुख्यालय कहाँ है?

(A) Mumbai / मुंबई 

(B) Indore / इंदौर  

(C) New Delhi / नई दिल्ली

(D) Ahmedabad / अहमदाबाद 

Ans- C 

12. Where is Bhadrachalam Temple located?

भद्राचलम मंदिर कहाँ स्थित है?

(A) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश 

(B) Gujarat / गुजरात

(C) Tripura/त्रिपुरा

(D) Telangana / तेलंगाना

Ans- D 

13. Jupiter Icy moon explorer is the mission of which space agency ?

 जुपिटर आइसी मून एक्सप्लोरर किस अंतरिक्ष एजेंसी का मिशन है?

(A) JAXA

(B) ESA

(C) ISRO

(D) NASA

Ans- B

14. Which countries joint Australia Economic and Cooperation Trade Agreement (ECTA) has come into force? 

किन देशों का संयुक्त ऑस्ट्रेलिया आर्थिक और सहयोग व्यापार समझौता (ईसीटीए) लागू हुआ है? 

(A) India-Srilanka / भारत-श्रीलंका 

(B) India-Australia / भारत-ऑस्ट्रेलिया 

(C) India-USA / भारत-यूएसए 

(D) India-Bangladesh / भारत-बांग्लादेश  

Ans- B 

15. Which of the following Recently approved it’s Draft Solar Policy 2022?

निम्नलिखित में से किसने हाल ही में अपनी सौर नीति 2022 के मसौदे को मंजूरी दी है? 

(A) Andaman and Nicobar / अंडमान और निकोबार

(B) New Delhi / नई दिल्ली

(C) Lakshadweep / लक्षद्वीप  

(D) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश 

Ans- B

Read More:

ये भी पढ़ें-

सरकारी नौकरी 2022-23: इस सरकारी विभाग में निकली है भर्ती, मिलेगी 2.40 लाख महीने की सैलरी, 56 वर्ष है आयु सीमा

शिवराज सरकार का युवाओं को तोहफ़ा, मध्य प्रदेश में नये साल पर नौकरियों की भरमार, जाने पूरी खबर!

Leave a Comment