REET 2022 : इस साल राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 40 हजार से अधिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जानी है, जिसके लिए रीट के बाद शिक्षकों के अंतिम चयन हेतु आयोजित होने वाली अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी राजस्थान कर्मचारी आयोग (RSMSSB) को दी गई है.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से tweet कर यह जानकारी दी है कि अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भर्ती एजेंसी नियुक्त किया गया है.
Official Press Note- 19 April 2022

बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा इस बार REET परीक्षा में बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसके अनुसार रीट परीक्षा CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तरह एक शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी याने कि अब REET परीक्षा पास कर अभ्यर्थी सीधे शिक्षक की नौकरी हासिल नही कर सकते है। शिक्षक के पदो पर भर्ती के लिए अलग परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें रीट परीक्षा में पास अभ्यर्थी शामिल सकेंगे.
REET 2022 के लिए चल रही है आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू कर दी गई है जो 18 मई 2022 तक चलेगी. शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें…
ये भी पढ़ें-