Bihar Police Vacancy 2023: नीतीश सरकार का तोहफा, बिहार में 75543 पदो पर होगी पुलिस की बंपर भर्ती

Spread the love

Bihar Police Vacancy: बिहार राज्य में पुलिस बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. दरअसल मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक कैबिनेट मीटिंग रखी गई थी, जिसके अंतर्गत बिहार राज्य में पुलिस के 75543 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए प्रस्ताव जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक के दौरान अन्य 13 प्रस्तावों पर भी मुहर लगा दी गई है जिसके तहत कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि कैबिनेट ने राज्य में बड़ी संख्या मैं पुलिस के पदों पर भर्ती हेतु स्वीकृति दे दी है.

बता दे भर्ती की प्रक्रिया विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी. इस बहाली के अंतर्गत सिपाहियों की नियुक्ति पुलिस प्रशिक्षण सेंटर में प्रशिक्षण की क्षमता के आधार पर होगी.

इन पदों पर होगी नियुक्ति

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार राज्य में पुलिस के 75543 पदों पर  नियुक्ति की प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी. जिसमें पहले चरण में पुलिस के 7808 पद भरे जाएंगे. जानकारी के अनुसार बता दें गृह विभाग की ओर से प्रतिनियुक्ति के आधार पर कार्य कराया जा रहा है. पहले चरण के अंतर्गत नियुक्ति के पश्चात ही दूसरा चरण आयोजित किए जाएंगे. 

इस बहाली प्रक्रिया के अंतर्गत सिपाही, सिपाही चालक, सिपाही अवर निरीक्षक जैसे पदों की नियुक्ति की जाएगी. इसके पश्चात दूसरे चरण में 19288 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा राज्य में जनसंख्या की तीव्र बढ़ोतरी के कारण आवश्यकता आधारित पुलिस के 48447 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. हालांकि अभी तक इस नियुक्ति के लिए समय सीमा तय नहीं की गई है परंतु इन पदों पर भर्ती होना तय है. 

आवश्यकता के आधार पर इतने पदो की होगी नियुक्ति

आवश्यकता के आधार पर 48447 पदों पर भर्ती कराई जाएगी. इसका मुख्य उद्देश्य जिले में एमरजैंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम प्रणाली पर काम कराना है. जब यह प्रणाली पूर्ण रूप से कार्यरत हो जाएगी, तब इसके माध्यम से आपात स्थिति में फंसे नागरिकों की सुगमता से सहायता की जाएगी. इस भर्ती के तहत पुलिस अवर निरीक्षक के समकक्ष पद 20937, सिपाही के समकक्ष पद 22,010, तथा सिपाही चालक के 5500 पदों पर  नियुक्ति होगी.

ये भी पढ़ें-

RRB GROUP D Result 2022: रेलवे ने जारी किया ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से जल्दी करें चेक

CTET EVS NCERT Question: सीटेट परीक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित कई सवाल पूछे जाते हैं ऐसे ही 15 महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़ें


Spread the love

Leave a Comment