CTET 2021: EVS Exam Analysis Based Question सीटेट की पिछली शिफ़्टों में पूछे जा चुके हैं EVS के यह सवाल,एक बार जरूर पढ़ें

Spread the love

CTET Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट की परीक्षा का आगाज 16 दिसंबर से हो चुका है, यह परीक्षा देश के विभिन्न शहरों में 2 पाली में आयोजित की जा रही है जिसमें शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है

हाल ही की CTET परीक्षा शिफ़्टों में EVS के NCERT बेस्ड सवाल हम आपके लिए लेकर आए हैं, (CTET NCERT Based Question) जिनके अध्ययन से आप परीक्षा में पूछे जाने वाले पैटर्न को समझ सकते हैं, और परीक्षा के लिए अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं

CTET परीक्षा में पूछे जा रहे हैं पर्यावरण अध्ययन के यह सवाल—EVS Memory Based Questions for CTET 2021

Q 1. निम्न में से कौन सी समानता शेर और बाघ में पाई जाती है?

(a) दोनों अंधेरे में अपनी मूंछों की सहायता से शिकार का पता लगा लेते हैं

(b) दोनों की दहाड़ बहुत दूर तक सुनाई देती है

(c) दोनों की दृष्टि मनुष्य से 6 गुना ज्यादा होती है

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (d)

Q 2. प्याज , आलू , अदरक है?

(a) शल्क पत्र

(b) अपस्थानिक जड़ ए

(c) तना

(d) जड़

Ans:- (c)

Q 3. निम्न में से कौन बीज है?

(a) सौंफ

(b) काली मिर्च

(c) चावल

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (d)

Q 4. इस बीमारी की दवाई सिनकोना नामक पेड़ की छाल से बनती है इस बीमारी को दूर करने के लिए तालाबों ,जलाशयों में मछलियां पाली जाती है। यह बीमारी है?

(a) डेंगू

(b) मलेरिया

(c) रेबीज

(d) चिकनगुनिया

Ans:- (b)

Q 5. गुजरात के पड़ोसी राज्य कौन कौन से हैं?

(a) राजस्थान , मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र

(b) बिहार , राजस्थान और मध्य प्रदेश

(c) महाराष्ट्र , राजस्थान और छत्तीसगढ़

(d) मध्य प्रदेश , राजस्थान और उत्तर प्रदेश

Ans:- (a)

Q 6. एक किसान अनाज को भूसे से अलग करना चाहता है। इसे उसे प्रक्रिया के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है । जिसे_____ कहते हैं?

(a) सूप

(b) सूक्ष्मता से चुनना

(c) कटाई

(d) भूसी निकलना

Ans:- (d)

Q 7. पर्यावरण अध्ययन की प्रकृति निम्नलिखित का समर्थन नहीं करती?

(a) बच्चे कम गलतियां करें

(b) बच्चे बहुत से प्रश्न पूछे

(c) बच्चों को खोज के लिए पर्याप्त स्थान मिले

(d) बच्चों को करके सीखने का अवसर मिले

Ans:- (a)

Q 8. इस्किमों अपना घर ‘इग्लू ‘ बर्फ से बनाते हैं । इसका क्या कारण होता है?

(a) बर्फ ठंडी वायु तथा पानी को अंदर नही आने देता 

(b) ध्रुवीय क्षेत्रों में केवल बर्फ ही मिलती है

(c) बर्फ मुफ्त की मिलती है दूसरे पदार्थों में पैसे लगते हैं

(d) बर्फ की दीवारों के बीच हवा अंदर की गर्मी को बाहर जाने से रोकती है

Ans:- (d)

Q 9.निम्नलिखित में से कौन सा पक्षी पेड़ की ऊंची डाल पर अपना घोंसला बनाता है? 

(a) फाख्ता

(b) कलचिड़ी

(c) शकरखोरा

(d) कौआ

Ans:- (d)

Q 10.निम्नलिखित में से कौन सा गीत मधुमक्खियों की भांति बस्ती में एक साथ नहीं रहता है?

(a) चींटी

(b) दीमक

(c) मकड़ी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

ये भी पढ़ें…

CTET 2021: परीक्षा में पूछे जा रहे हैं,अधिगम (Learning) से संबंधित ऐसे प्रश्न इन्हें जरूर पढे

CTET 2021: परीक्षा में पूछे जा रहे हैं, हिंदी पेडागोजी के ऐसे प्रश्न जरूर पढ़ें!

यहाँ हमने परीक्षा के लिए CTET NCERT Based Question के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर किये। CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment