CBSE – ExamBaaz https://exambaaz.com News, Govt. Jobs, Exam Notes, TET Guide & More Sat, 27 Jan 2024 04:04:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://exambaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-exambaaz-fevi-150x150.jpg CBSE – ExamBaaz https://exambaaz.com 32 32 CBSE Board Exam 2024: 12 वी के गणित के पेपर में पिछले साल पूछे गये थे ये सवाल, देखें यहाँ https://exambaaz.com/cbse-board-exam-2024-these-questions-asked-last-year-12th-mathematics-paper/ https://exambaaz.com/cbse-board-exam-2024-these-questions-asked-last-year-12th-mathematics-paper/#respond Sat, 27 Jan 2024 04:04:51 +0000 https://exambaaz.com/?p=42629 CBSE Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूलजारी किया जा चुका है. ...

Read more

The post CBSE Board Exam 2024: 12 वी के गणित के पेपर में पिछले साल पूछे गये थे ये सवाल, देखें यहाँ appeared first on ExamBaaz.

]]>
CBSE Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूलजारी किया जा चुका है. 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी. ऐसे में छात्रों के पास तैयारी करने के लिए कुछ दिनों का समय ही शेष है. आज हम आपको कक्षा 12वीं के गणित विषय के बारे में बताने जा रहे हैं. गणित की परीक्षा का आयोजन 9 मार्च 2024 को किया जाएगा. 

जैसा कि आप जानते हैं गणित एक सबसे स्कोरिंग विषय माना जाता है जिसमें यदि छात्रों के कांसेप्ट क्लियर हो तो आसानी से पूरे अंक हासिल किया जा सकते हैं. यहां हम जानेंगे कि पिछले वर्ष गणित विषय के पेपर से किस प्रकार के सवाल पूछे गए थे. ताकि छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिल सके.

सीबीएसई द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर पहले से ही विगत 5 वर्षों के प्रश्न पत्रों को अपलोड कर दिया गया है तथा इसी आधार पर हम विगत वर्ष आयोजित हुई गणित की परीक्षा में पूछे गए सवालों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं. परीक्षा पैटर्न के अनुसार गणित का पेपर 80 अंक का होगा, जिसे हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा.-

CBSE Class 12 Exam: Maths Chapter-Wise Weightage

TopicMarks
Relations & Functions08
Calculus35
Algebra10
Vectors & 3-Dimensional Geometry14
Linear Programming 05
Probability 08

CBSE Board Exam Previous Year MATHS Question Paper

DOWNLOAD MATHS PAPER PDF

The post CBSE Board Exam 2024: 12 वी के गणित के पेपर में पिछले साल पूछे गये थे ये सवाल, देखें यहाँ appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/cbse-board-exam-2024-these-questions-asked-last-year-12th-mathematics-paper/feed/ 0
CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने कब तक भर सकते है फ़ार्म https://exambaaz.com/cbse-exam-form-2024-start-candidate-can-register-till-11-october/ https://exambaaz.com/cbse-exam-form-2024-start-candidate-can-register-till-11-october/#respond Thu, 14 Sep 2023 08:12:10 +0000 https://exambaaz.com/?p=41902 CBSE Exam Form 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा साल 2024 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी महीने में किया जाएगा. सीबीएसई ...

Read more

The post CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने कब तक भर सकते है फ़ार्म appeared first on ExamBaaz.

]]>
CBSE Exam Form 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा साल 2024 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी महीने में किया जाएगा. सीबीएसई द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले प्राइवेट छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 सितंबर 2023 से शुरू कर दी गई है. कक्षा दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले प्राइवेट छात्र-छात्राएं सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.

कितना देना होगा शुल्क?

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को प्रति विषय ₹300 शुल्क देना होगा एवं पांच विषयों के लिए छात्रों को 1500 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा इसके अलावा कंपार्टमेंट, एडिशनल और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए छात्रों को ₹300 और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए ₹150 देने होंगे.

कंपार्टमेंट या फेल हुए छात्र भी भर सकेंगे फॉर्म

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सभी छात्र जिन्हें कंपार्टमेंट आया था या जो  छात्र विगत परीक्षाओं में फेल हुए थे वह इस आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं इसके अलावा ऐसे सभी छात्र जो अपनी परफॉर्मेंस में सुधार करना चाहते हैं या फिर एडीशनल सब्जेक्ट के साथ परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के प्राइवेट फॉर्म को भर सकते हैं. आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को पिछले वर्ष की परीक्षा की मार्कशीट या सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होगी.

कब तक  भर सकते हैं फार्म

सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्राइवेट फॉर्म आवेदन तिथि 13 सितंबर से 11 अक्टूबर 2023 तक रखी गई है. इसके अलावा 19 अक्टूबर 2023 तक लेट फीस के साथ आवेदन फॉर्म जमा किए जा सकते हैं. परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए छात्रों को  सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट  विजिट कर लेना चाहिए.

Read More:

CTET Cutoff 2023: जानें इस बार कितना रहेगा कटऑफ़, कैसे मिलेगी शिक्षक की नौकरी?

The post CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने कब तक भर सकते है फ़ार्म appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/cbse-exam-form-2024-start-candidate-can-register-till-11-october/feed/ 0
CBSE Practical Date Sheet 2023: 2 जनवरी से होगी 10वी और 12 वी की प्रेक्टिकल परीक्षा, जानिए मुख्य दिशानिर्देश  https://exambaaz.com/cbse-practical-date-sheet-2022-released-for-class-10-and-12-students/ https://exambaaz.com/cbse-practical-date-sheet-2022-released-for-class-10-and-12-students/#respond Wed, 28 Dec 2022 07:47:18 +0000 https://exambaaz.com/?p=37881 CBSE Class 10, 12 practical exam Dates Sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं की ...

Read more

The post CBSE Practical Date Sheet 2023: 2 जनवरी से होगी 10वी और 12 वी की प्रेक्टिकल परीक्षा, जानिए मुख्य दिशानिर्देश  appeared first on ExamBaaz.

]]>
CBSE Class 10, 12 practical exam Dates Sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार सीबीएससी ने 2 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 के बीच 10वीं व 12वीं परीक्षा प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित किए जाने की तिथि तय की गई है। छात्रों को बता दें कि इसी अवधि के दौरान ही  प्रैक्टिकल परीक्षा के साथ ही प्रोजेक्ट व आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन स्कूलों को 30-30 बच्चों के समूह में करना होगा तथा इनमें से 15-15 के उप समूह बनाए जाएंगे। इसी परीक्षा के बोर्ड में कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जो कि इस लेख में दिए गए हैं अतः जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। 

CBSE Practical Date Sheet 2023

Events NameExam Dates
Start Date of Practical Exam, Internal Assessment02 January 2023
Last Date of Practical Exam, Internal Assessment14 February 2023
Starting Date of Uploading of Marks, Internal Grades02 January 2023
Last date of Uploading of Marks, Internal Grades14 February 2023
CBSE Practical Date Sheet 2022

सीबीएसई बोर्ड ने बताए ये दिशानिर्देश 

सीबीएसई बोर्ड ने इस बार प्रैक्टिकल परीक्षा के अंतर्गत कुछ जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसके अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा में उपस्थित प्रत्येक बैच के छात्रों की फोटो बोर्ड द्वारा जारी लिंक पर अपलोड करनी होगी। इसके साथ ही परीक्षा में छात्रों की फोटो परीक्षा में परीक्षा के सामने प्रयोगशाला में प्रयोग करते हुए भी अपलोड करनी होगी। 

इसके अलावा सीबीएसई परीक्षा के नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने यह निर्देश दिए कि प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट आंतरिक मूल्यांकन करने के पश्चात प्रत्येक छात्रों के अंक को भी अपलोड करना होगा। स्कूलों को यह सलाह दी जाती है कि ध्यानपूर्वक सही तरीके से अंको को अपलोड किए जाएं। क्योंकि अपलोड करने के बाद स्कूलों अंको में सुधार करने का अवसर  नहीं दिया जाएगा। 

बता दें कि 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा मे बोर्ड की तरफ से बाहरी परीक्षक का चयन किया जाएगा जबकि दसवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा में बाहरी पर्यवेक्षक नियुक्त नहीं किए जाएंगे। 

परीक्षक की निगरानी मे होगा अंकों का मूल्यांकन 

प्रैक्टिकल परीक्षा और प्रोजेक्ट के अंकों का मूल्यांकन परीक्षा के बाहरी परीक्षक और एक आंतरिक परीक्षक की निगरानी में किया जाएगा।  इसके अलावा जिसे बोर्ड द्वारा नियुक्त किया गया हो वह भी इस प्रक्रिया में सम्मिलित होगा। 

इसके साथ ही बोर्ड ने सभी स्कूलों को यह कहा है कि किसी विषय में पंजीकृत छात्रों की संख्या के आधार पर एक योजना को तैयार करें। सभी छात्रों को उचित समय पर प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि की जानकारी देवता की वह सभी प्रायोगिक परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन में सम्मिलित हो सके। अगर कोई छात्र परीक्षा के दिन अनुपस्थित रहता है तो उसकी परीक्षा अन्य दिन तय शेडुल के अनुसार कराई जाए साथ ही कोविद प्रोटोकॉल का भी पालन करना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें-

CBSE CTET EXAM 2022 SCHEDULE: सीबीएसई ने जारी किया सीटेट परीक्षा का फुल शेड्यूल, जाने किन तारीखों में होगी परीक्षा

CBSE Date Sheet 2023: 10वी/12वी बोर्ड परीक्षा की डेट शीट इस दिन होगी जारी, जाने नई अपडेट

The post CBSE Practical Date Sheet 2023: 2 जनवरी से होगी 10वी और 12 वी की प्रेक्टिकल परीक्षा, जानिए मुख्य दिशानिर्देश  appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/cbse-practical-date-sheet-2022-released-for-class-10-and-12-students/feed/ 0
CBSE CTET 2022: सीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, परीक्षा हाल में जाने से पहले जान लें ज़रूरी गाइड लाइन https://exambaaz.com/cbse-ctet-2022-admit-card-released-check-important-guidelines-for-exam-day/ https://exambaaz.com/cbse-ctet-2022-admit-card-released-check-important-guidelines-for-exam-day/#respond Mon, 26 Dec 2022 10:22:51 +0000 https://exambaaz.com/?p=37813 CBSE CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा इस बार सीटेट परीक्षा के 16 संस्करण का आयोजन दिसंबर (2022)- ...

Read more

The post <strong>CBSE CTET 2022: सीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, परीक्षा हाल में जाने से पहले जान लें ज़रूरी गाइड लाइन</strong> appeared first on ExamBaaz.

]]>
CBSE CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा इस बार सीटेट परीक्षा के 16 संस्करण का आयोजन दिसंबर (2022)- जनवरी (2023) में किया जा रहा है, शिक्षक बनने की चाह रखने वाले देश के 30 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। CBSE द्वारा परीक्षा शहर तथा परीक्षा तारीख की जानकारी एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप के जरिए पहले ही घोषित  कर दी है तथा अब अभ्यर्थियों के टेस्ट एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर 26 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जारी कर दिए गए हैं. CTET 2022  परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी।

दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में दो पेपर लिए जाएंगे, कक्षा 1 से 5 के शिक्षक के लिए पेपर-1 सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगा तथा इसके बाद कक्षा 6 से 8 के शिक्षक के लिए पेपर दो दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की सटीक तिथियां प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी को उल्लेखित की गई हैं फिलहाल बोर्ड ने इसकी घोषणा सार्वजनिक तौर पर नहीं की है, इसलिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी जल्द से जल्द प्राप्त कर लेनी चाहिए।

CTET 2022: Important guidelines for Exam day 

शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व जरूरी दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए-

  • परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को नियत समय पर पहुंचना होगा, परीक्षा केंद्र के गेट बंद  हो जाने के पश्चात उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा समय से 2 घंटा पूर्व केंद्र पर पहुंच जावे  ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. 
  • उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ, आईडी प्रूफ साथ लाना होगा.
  • परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना प्रोटोकॉल  का पालन करना होगा
  • परीक्षा हॉल में सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबंधित होंगे

कैसे डाउनलोड करें सीटेट एडमिट कार्ड?

सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा के एडमिट कार्ड दो चरणों में जारी किए गए हैं  पहले चरण में अभ्यर्थी को परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी दी जाएगी जबकि मूल एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2 दिन पूर्व जारी किया जाएगा.  नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सीटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

Step-1 सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं

Step-2 वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहे “Download Admit Card for CTET Dec22” विकल्प पर क्लिक करें

Step-3 इसके पश्चात न्यू पेज ओपन होगा, यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा DOB भर कर सबमिट करें

Step-4 आपके परीक्षा केंद्र तथा परीक्षा शहर की जानकारी आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी, तथा परीक्षा से दो दिन पूर्व मूल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे

Step-5 एडमिट कार्ड में उल्लिखित सभी विवरण चेक करके इसे डाउनलोड कर लें तथा प्रिंट आउट ले लेवें.

ये भी पढ़ें-

CTET 2022: सोशल साइंस पेडगॉजी के ऐसे सवाल जो आने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के Paper 2 में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

CTET 2022: परीक्षा के पैटर्न पर आधारित पर्यावरण अध्ययन से पूछे जाने वाले इन सवालों के जवाब, क्या आप जानते हैं?

The post <strong>CBSE CTET 2022: सीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, परीक्षा हाल में जाने से पहले जान लें ज़रूरी गाइड लाइन</strong> appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/cbse-ctet-2022-admit-card-released-check-important-guidelines-for-exam-day/feed/ 0
CBSE Date Sheet 2023: 10वी/12वी बोर्ड परीक्षा की डेट शीट इस दिन होगी जारी, जाने नई अपडेट https://exambaaz.com/cbse-date-sheet-2023-class-10-and-12-board-exam-date-sheet-release-soon/ https://exambaaz.com/cbse-date-sheet-2023-class-10-and-12-board-exam-date-sheet-release-soon/#respond Fri, 23 Dec 2022 06:31:01 +0000 https://exambaaz.com/?p=37701 CBSE 10th 12th Date Sheet 2023: सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि अभी ...

Read more

The post CBSE Date Sheet 2023: 10वी/12वी बोर्ड परीक्षा की डेट शीट इस दिन होगी जारी, जाने नई अपडेट appeared first on ExamBaaz.

]]>
CBSE 10th 12th Date Sheet 2023: सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि अभी तक जारी नहीं हुई है. यह परीक्षा पूरे देश में सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से आयोजित कराई जाती है, बता दे परीक्षा की समय सारणी इसी हफ्ते जारी की जा सकती है हालांकि अभी तक बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तिथि को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई है लेकिन प्राप्त आंकड़ों के अनुसार यह उम्मीद है कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक यानी इसी सप्ताह में परीक्षा तिथि घोषित कर दी जाएगी. यहां हमने परीक्षा तिथि को लेकर अब तक की नवीनतम अपडेट शेयर की है, अधिक जानकारी के लिये आर्टिकल को अंत पढ़ें।

इस बार CBSE बोर्ड परीक्षा में भाग लेने के लिए तकरीबन 34 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया है। साल 2023 के लिए सीबीएसई द्वारा परीक्षा एक टर्म में आयोजित की जाएगी। बता दें कि 2 साल बाद सीबीएसई 100% सिलेबस के साथ परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है हालांकि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के प्रश्न पत्रों में क्रमशः 40 प्रतिशत और 30 प्रतिशत योग्यता आधारित प्रश्न होंगे।

देखा जाए तो वर्तमान में दिसंबर का तीसरा सप्ताह चल रहा है अतः परीक्षा की डेट शीट इसी हफ्ते किसी भी समय ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशल वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखें.

यहां से देख सकेंगे परीक्षा की डेट शीट 

Step-1. सबसे पहले सीबीएससी की ऑफिशल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

Step-2. अब हम पेज पर डेटशीट जारी होने के पश्चात “Date sheet class 10, 12th” लिंक नजर आएगी. 

Step-3. इस लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद क्लिक करते ही एक पीडीएफ ओपन हो जाएगी, जिसमें सीबीएसई परीक्षा की समय सारणी उपलब्ध रहेगी.

Step-4. इस डेटशीट को डाउनलोड तथा जरूरत के अनुसार अपने पास इसकी हार्ड कॉपी रख ले.

ये भी पढ़ें-

CTET EVS NCERT Question: सीटेट परीक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित कई सवाल पूछे जाते हैं ऐसे ही 15 महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़ें

CBSE 12th Exam Math Scoring Topics: गणित में आसानी से आएँगें अच्छे नंबर, बस ये टॉपिक्स कर लो तैयार

The post CBSE Date Sheet 2023: 10वी/12वी बोर्ड परीक्षा की डेट शीट इस दिन होगी जारी, जाने नई अपडेट appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/cbse-date-sheet-2023-class-10-and-12-board-exam-date-sheet-release-soon/feed/ 0
CBSE 12th Exam Math Scoring Topics: गणित में आसानी से आएँगें अच्छे नंबर, बस ये टॉपिक्स कर लो तैयार https://exambaaz.com/math-scoring-topics-for-cbse-12th-exam-2023-these-topics-helps-to-score-more-in-board-exam/ https://exambaaz.com/math-scoring-topics-for-cbse-12th-exam-2023-these-topics-helps-to-score-more-in-board-exam/#respond Wed, 21 Dec 2022 09:56:27 +0000 https://exambaaz.com/?p=37635 Math Scoring Topics for CBSE 12th Exam 2023: सीएसईबी कक्षा 12 वी बोर्ड परीक्षा शुरू होने में अब लगभग 2 ...

Read more

The post CBSE 12th Exam Math Scoring Topics: गणित में आसानी से आएँगें अच्छे नंबर, बस ये टॉपिक्स कर लो तैयार appeared first on ExamBaaz.

]]>
Math Scoring Topics for CBSE 12th Exam 2023: सीएसईबी कक्षा 12 वी बोर्ड परीक्षा शुरू होने में अब लगभग 2 महीने का समय शेष रह गया है, एक्सपर्ट्स के अनुसार परीक्षा के अंतिम दो महीने स्टूडेंस के लिए बेहद अहम माने जाते है। लिहाज़ा परीक्षा में अच्छे अंक हासिल के लिए एक सही रणीति के साथ पढ़ाई करना बेहद ज़रूरी है। इस आर्टिकल में हम बोर्ड परीक्षा के सबसे स्कोरिंग विषय “गणित” से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक्स की जानकारी शेयर कर रहे है जो स्टूडेंट्स को पेपर में अच्छा स्कोर करने में मदद कर सकते है।

सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं/12वीं बोर्ड  परीक्षाओं की डेट शीट जल्द ही जारी की जाने वाली है, विगत नोटिफिकेशन के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएँ 1 जनवरी 2023 से शुरू होगी, जबकि वार्षिक परीक्षाएँ 15 फ़रवरी 2023 से आयोजित की जाएगी। बता दें की लगभग 34 लाख से अधिक स्टूडेंट इस बार 10वी/12वी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगें।

कैसा होगा गणित का प्रश्न पत्र- (CBSE Class 12th Math Exam Pattern)

इस साल कक्षा 12वी बोर्ड परीक्षा में गणित विषय के प्रश्न पत्र में कुल 38 प्रश्न पूछे जाएँगें- 

  • जिसमें 18 ऑब्जेक्टिव टाईप (बहुविकल्पीय) प्रश्न होगें। प्रत्येक प्रश्न का एक अंक निर्धारित होगा, 
  • 5  शोर्ट आंसर प्रश्न (अति लघु उत्तरीय प्रश्न) होंगें जिनके प्रति प्रश्न 2 अंक होंगें। 
  • 6 प्रश्न लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न के 3 अंक होंगें।
  • 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होगें जिसके प्रत्येक के 5 अंक निर्धारित होंगें।
  • उप-भागों के साथ 4 अंकों के 3 केस आधारित प्रश्न होंगे। 

इन टॉपिक्स से पूछे जाते है सबसे अधिक सवाल- Maths Top Scoring Topics 

विगत वर्षों में आयोजित हुई 12वी बोर्ड परीक्षा में पूछे गये गणित के प्रश्न पत्रों का एनालिसिस करने के बाद यहाँ हम कुछ बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक्स की लिस्ट शेयर कर रहे है जहां से हर बार प्रश्न पूछे गये है। लिहाज़ा यदि आप भी बोर्ड परीक्षा देने जा रहे है तो गणित के ये टॉपिक्स अच्छे से तैयार कर लें।

  • Increasing and Decreasing function 
  • Maximum and Minimum value of the function 
  • Integration, Area under curve and straight line by Integration 
  • Equivalence Relation 
  • Straight lines of Three-Dimensional 
  • Bayes’ theorem
  • Principal value branch of Inverse Trigonometry 
  • Solving linear equations by Matrix method
  • Homogeneous and Linear Differential Equations 
  • Vectors, 
  • Geometry Linear Programming Problem, 
  • The theorem of Probability.

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

CTET 2022 Pre-Admit Card Out: जारी हुए सीटीईटी परीक्षा के प्री-एडमिट कार्ड, जाने कब और कहाँ होगी परीक्षा
SSC GD Top Scoring Topics: ये टॉपिक्स दिलायेंगे परीक्षा में सफलता, यही से पूछे जाते है सबसे अधिक सवाल
CTET 2022: शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले गणित पेडागोजी के 15 चुनिंदा सवाल, यहां पढ़िए!

The post CBSE 12th Exam Math Scoring Topics: गणित में आसानी से आएँगें अच्छे नंबर, बस ये टॉपिक्स कर लो तैयार appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/math-scoring-topics-for-cbse-12th-exam-2023-these-topics-helps-to-score-more-in-board-exam/feed/ 0
सीबीएसई ने जारी की कक्षा 10वीं 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम गाइडलाइन, स्कूलों को दिए जरूरी निर्देश https://exambaaz.com/cbse-release-class-10th-12th-practical-exams-2023-guideline-here-are-the-guideline-for-student-and-schools/ https://exambaaz.com/cbse-release-class-10th-12th-practical-exams-2023-guideline-here-are-the-guideline-for-student-and-schools/#respond Sat, 10 Dec 2022 09:14:29 +0000 https://exambaaz.com/?p=37256 CBSE Class 10 12 Practical Exams 2023 Guideline: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा साल 2022-23 के लिए प्रैक्टिकल ...

Read more

The post सीबीएसई ने जारी की कक्षा 10वीं 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम गाइडलाइन, स्कूलों को दिए जरूरी निर्देश appeared first on ExamBaaz.

]]>
CBSE Class 10 12 Practical Exams 2023 Guideline: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा साल 2022-23 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट तथा इंटरनल असेसमेंट को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए बोर्ड द्वारा नोटिस जारी किया गया है जिसके मुताबिक प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी से शुरू किए जाएंगे।

बोर्ड ने स्टूडेंट को लेकर कहीं यह बात

सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स को सिलेबस और उन सब्जेक्ट की जानकारी सही ढंग से रखने को कहा गया है, जिनके लिए प्रैक्टिकल एग्जाम कराए जाने हैं। साथ ही स्टूडेंट को प्रैक्टिकल एग्जाम में मौजूद होना जरूरी होगा क्योंकि किसी भी स्टूडेंट को दोबारा प्रैक्टिकल एग्जाम देने का मौका नहीं दिया जाएगा।

स्कूलों के लिए जारी दिशा-निर्देश

बोर्ड द्वारा रीजनल ऑफिस को निर्देश जारी कर यह अनुरोध किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि सभी स्कूल द्वारा प्रैक्टिकल एग्जाम जल्द से जल्द पूरा कर लें और रिजल्ट पर समय पर अपलोड करें। गाइडलाइन के अनुसार इस बार बोर्ड परीक्षा को सुचारू रूप से करने के लिए बोर्ड ने स्कूलों की मदद करने का फैसला लिया है क्योंकि आमतौर पर देखा जाता है कि स्कूल प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट एग्जाम में नंबर अपलोड करते समय गलतियां कर देते हैं। इसी वजह से सीबीएसई ने इस संबंध में दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के सब्जेक्ट मार्क ब्रेकअप और प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट जारी की है।

आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2023 से आयोजित की जाएंगी। जबकि  मुख्य परीक्षा ( थ्योरी एग्जाम) 15 फरवरी 2023 से आयोजित होंगे। जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का विस्तृत टाइम टेबल जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 

CTET Math Pedagogy: CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘गणित शिक्षण’ से जुड़े ऐसे सवाल

School Admission: कैसे पा सकते हैं सैनिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय तथा नवोदय विद्यालय में एडमिशन, जानें क्या है प्रवेश की प्रक्रिया

The post सीबीएसई ने जारी की कक्षा 10वीं 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम गाइडलाइन, स्कूलों को दिए जरूरी निर्देश appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/cbse-release-class-10th-12th-practical-exams-2023-guideline-here-are-the-guideline-for-student-and-schools/feed/ 0
CBSE 12th Term 2 Result Declared: सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिज़ल्ट जारी, 92.71 फीसदी अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण, जानें कैसे करें चेक  https://exambaaz.com/cbse-12th-term-2-result-declared-student-can-chek-there-result-with-these-links/ https://exambaaz.com/cbse-12th-term-2-result-declared-student-can-chek-there-result-with-these-links/#respond Fri, 22 Jul 2022 06:13:03 +0000 https://exambaaz.com/?p=28372 CBSE 12th Term 2 Result Declared: सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिज़ल्ट जारी, 92.71 फीसदी अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण, जानें कैसे करें ...

Read more

The post CBSE 12th Term 2 Result Declared: सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिज़ल्ट जारी, 92.71 फीसदी अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण, जानें कैसे करें चेक  appeared first on ExamBaaz.

]]>
CBSE 12th Term 2 Result Declared: सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिज़ल्ट जारी, 92.71 फीसदी अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण, जानें कैसे करें चेक 

CBSE 12th Term 2 Result: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा का रिज़ल्ट आज जारी कर दिया गया है। सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं की टर्म 2 की परीक्षाएँ 26 अप्रैल से 15 जून 2022 तक आयोजित कराई गई थी। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही ये भी जान लें, कि बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट भी आज दोपहर 2 बजे जारी कर दिया जाएगा। 

बता दें, इस वर्ष सीबीएसई की ओर से अभ्यर्थियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय आदि रेंक नहीं दी गई हैं। बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों के सापेक्ष होने वाली प्रतिस्पर्धा को रोकने के लिए किसी प्रकार की मेरिट लिस्ट भी घोषित नहीं की जाएगी। केवल वे अभ्यर्थी, जिन्हें उच्चतम अंक प्राप्त हुए हैं, उन्हें बोर्ड की ओर से एक मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। 

जानें कितना रहा इस वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत 

आपको बता दें, इस परीक्षा में कुल 92.71% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.54% तथा छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.25% रहा। इस वर्ष कुल 14,35,366 अभ्यर्थी सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से लगभग 33,000 अभ्यर्थी नें 95% अंकों के साथ तथा तकरीबन 1.34 लाख अभ्यर्थी नें 90% अंकों के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। 

कितना होगा टर्म 1 व टर्म 2 परीक्षा का ओवरऑल वेटेज 

बता दें, बोर्ड द्वारा इस वर्ष कक्षा 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाएँ दो टर्म में आयोजित कराई गई थी। टर्म एक की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित हुई थीं, जिसका रिज़ल्ट मार्च 2022 में जारी किया जा चुका है। टर्म 2 की परीक्षा का रिज़ल्ट भी बोर्ड की ओर से आज जारी कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा दोनों टर्म की परीक्षाओं के रिज़ल्ट के आधार पर ही फ़ाइनल रिज़ल्ट तैयार किया जाएगा। 

अभ्यर्थियों को बता दें, कि फ़ाइनल रिज़ल्ट के लिए बोर्ड द्वारा अंकों का वेटेज थ्योरी परीक्षा के लिए 30%-70% तथा प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 50%-50% निर्धारित किया गया है। अर्थात अभ्यर्थी के फ़ाइनल रिज़ल्ट के लिए थ्योरी के 30% अंक टर्म 1 परीक्षा के रिज़ल्ट से तथा 70% अंक टर्म 2 परीक्षा के रिज़ल्ट से लिए जाएंगे। प्रैक्टिकल अंकों के लिए टर्म 1 व टर्म 2 दोनों ही परीक्षाओं के रिज़ल्ट से बराबर अंकों का समाकलन किया जाएगा। 

ऐसे करें अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट चेक 

अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें- 

Step-1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.com पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रहे ‘Result’ टैब पर क्लिक करें। 

Step-3. एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ दिख रही “CBSE Class 10th/12th Result” लिंक पर क्लिक करें। 

Step-4. पूछी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें। 

Step-5. रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

JEE Main Session 2 Admit Card: आज जारी होंगे जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा के एड्मिट कार्ड, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड 

The post CBSE 12th Term 2 Result Declared: सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिज़ल्ट जारी, 92.71 फीसदी अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण, जानें कैसे करें चेक  appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/cbse-12th-term-2-result-declared-student-can-chek-there-result-with-these-links/feed/ 0
CBSE Result 2022: क्या आज जारी होगा सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं का रिज़ल्ट, जानें क्या है रिज़ल्ट से संबन्धित नयी अपडेट https://exambaaz.com/cbse-class-10th-and-12th-result-2022-check-today-latest-news-update/ https://exambaaz.com/cbse-class-10th-and-12th-result-2022-check-today-latest-news-update/#respond Thu, 21 Jul 2022 05:48:16 +0000 https://exambaaz.com/?p=28296 CBSE Result 2022: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं तथा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा का रिज़ल्ट ...

Read more

The post CBSE Result 2022: क्या आज जारी होगा सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं का रिज़ल्ट, जानें क्या है रिज़ल्ट से संबन्धित नयी अपडेट appeared first on ExamBaaz.

]]>
CBSE Result 2022: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं तथा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा का रिज़ल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। संभावनाएँ हैं, कि यह रिज़ल्ट बोर्ड द्वारा आज जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से रिज़ल्ट के संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रिज़ल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। 

आपको बता दें, सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं की टर्म 2 की परीक्षाएँ 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक तथा कक्षा 12वीं की टर्म 2 की परीक्षाएँ 26 अप्रैल से 15 जून 2022 तक आयोजित कराई गई थी। अब जल्द ही बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिज़ल्ट भी जारी किया जाएगा। 

सीबीएसई नें ट्विटर के जरिये दी कौनसी जानकारी? यहाँ जानें 

सीबीएसई नें अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल के जरिये एक अभ्यर्थी के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए ये सूचना दी है, कि अभी रिज़ल्ट उपलब्ध नहीं है। सीबीएसई नें अपने ट्वीट में लिखा “प्रिय छात्र, अभी रिज़ल्ट उपलब्ध नहीं है और इस बारे में किसी भी जानकारी के लिए कृपया सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (https://cbse.nic.in) से जुड़े रहें।” हालांकि बोर्ड नें इस ट्वीट में यह बात साफ नहीं की है, कि रिज़ल्ट कब जारी किया जाएगा।  

जानें कैसे कर सकेंगे चेक 

अभ्यर्थी रिज़ल्ट जारी होते ही अपना रिज़ल्ट नीचे बताए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर पाएंगे- 

Step-1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.com पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रहे ‘Result’ टैब पर क्लिक करें। 

Step-3. एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ दिख रही “CBSE Class 10th/12th Result” लिंक पर क्लिक करें। 

Step-4. पूछी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।

Step-5. रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ। 

आपको बता दें, आज सुबह से ही इंटरनेट पर कई मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये ये जानकारी दी जा रही थी, कि सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं की टर्म 2 परीक्षा का रिज़ल्ट आज ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाना है। लेकिन अब तक बोर्ड की ओर से रिज़ल्ट जारी नहीं किया गया है। अभ्यर्थी रिज़ल्ट से संबन्धित अन्य जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाएँ रखें।

Read More:

JEE Main Session 2 Revised Exam Date: जानें क्या है जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा की नयी तिथि, कब जारी होंगे परीक्षा के एड्मिट कार्ड

The post CBSE Result 2022: क्या आज जारी होगा सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं का रिज़ल्ट, जानें क्या है रिज़ल्ट से संबन्धित नयी अपडेट appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/cbse-class-10th-and-12th-result-2022-check-today-latest-news-update/feed/ 0
CBSE 10th 12th Result 2022: जानें कब जारी हो सकता है सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का रिज़ल्ट, कैसे कर सकेंगे चेक  https://exambaaz.com/cbse-class-10th-and-12th-result-2022-expected-at-the-end-of-july/ https://exambaaz.com/cbse-class-10th-and-12th-result-2022-expected-at-the-end-of-july/#respond Fri, 08 Jul 2022 08:00:44 +0000 https://exambaaz.com/?p=27656 CBSE 10th 12th Result 2022: जल्द ही केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं की ...

Read more

The post CBSE 10th 12th Result 2022: जानें कब जारी हो सकता है सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का रिज़ल्ट, कैसे कर सकेंगे चेक  appeared first on ExamBaaz.

]]>
CBSE 10th 12th Result 2022: जल्द ही केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं की चरण 2 (टर्म 2) परीक्षा का रिज़ल्ट घोषित किया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी बेसब्री से अपना रिज़ल्ट जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह रिज़ल्ट जुलाई के अंत में जारी किए जाने की संभावनाएं हैं। रिज़ल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई द्वारा यह रिज़ल्ट जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। हालांकि, बोर्ड की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। बता दें, इस वर्ष सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं की चरण 2 की परीक्षाएँ 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक तथा कक्षा 12वीं की चरण 2 की परीक्षाएँ 26 अप्रैल से 15 जून 2022 तक आयोजित कराई गई थी। 

इस वर्ष 2 चरणों में हुई थी परीक्षा 

सीबीएसई नें इस वर्ष कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा 2 चरणों में आयोजित कराई थी, पहले चरण की परीक्षा नवंबर-दिसम्बर 2021 में कराई गई थी जो वस्तुनिष्ठ प्रारूप में आयोजित हुई। दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल 2022 से जून 2022 तक आयोजित कराई गई। सीबीएसई द्वारा चरण 1 परीक्षा का रिज़ल्ट मार्च 2022 में घोषित किया जा चुका है तथा जल्द ही अब बोर्ड द्वारा चरण 2 परीक्षा का रिज़ल्ट भी जारी किया जाएगा। 

ऐसे चेक कर सकेंगे रिज़ल्ट  

अभ्यर्थी रिज़ल्ट जारी होते ही अपना रिज़ल्ट नीचे बताए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर पाएंगे- 

1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.com पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रहे ‘Result’ टैब पर क्लिक करें। 

3. एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ दिख रही “CBSE Class 10th/12th Result” लिंक पर क्लिक करें। 

4. पूछी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें। 

5. रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

CBSE National Awards to Teachers 2022: आवेदन के लिए केवल 5 दिन बाकी, जानें कौन कर सकता है आवेदन 

The post CBSE 10th 12th Result 2022: जानें कब जारी हो सकता है सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का रिज़ल्ट, कैसे कर सकेंगे चेक  appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/cbse-class-10th-and-12th-result-2022-expected-at-the-end-of-july/feed/ 0