CBSE 10th Term 2 Result: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं की टर्म 2 परीक्षा का रिज़ल्ट आज जारी कर दिया गया है। सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं की टर्म 2 की परीक्षाएँ 26 अप्रैल से 24 मई 2022 के मध्य आयोजित कराई गई थी। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें, आज सुबह सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं का रिज़ल्ट भी जारी किया जा चुका है।
बता दें, इस वर्ष बोर्ड की ओर से इन परीक्षाओं के लिए कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। बोर्ड द्वारा यह निर्णय अभ्यर्थियों के मध्य होने वाली प्रतिस्पर्धा को रोकने के लिए लिया गया है। केवल उच्च अंक उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को बोर्ड की ओर से मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
कितना रहा इस वर्ष सीबीएसई कक्षा 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत
आपको बता दें, 10वीं की टर्म 2 परीक्षा में कुल 94.40% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.21% तथा छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.80% रहा। इस वर्ष कुल 2,36,933 अभ्यर्थी नें 90% अंकों के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। बता दें, इस वर्ष सर्वाधिक उत्तीर्ण प्रतिशत 99.68% त्रिवेन्द्रम का रहा। वहीं गुवाहाटी में सबसे कम 82.23% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।
बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों का रिज़ल्ट दोनों टर्म की परीक्षाओं के रिज़ल्ट आधार पर तैयार किया जाएगा। बता दें, बोर्ड नें फ़ाइनल रिज़ल्ट के लिए थ्योरी परीक्षा का वेटेज 30%-70% तथा प्रैक्टिकल परीक्षा का वेटेज 50%-50% तय किया गया है। अर्थात अभ्यर्थियों के रिज़ल्ट के लिए थ्योरी के 30% अंक टर्म 1 परीक्षा के रिज़ल्ट से तथा थ्योरी के 70% अंक टर्म 2 परीक्षा के रिज़ल्ट से लिए जाएंगे।
ऐसे करें अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट चेक
अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें-
Step-1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.com पर जाएँ।
Step-2. होमपेज पर दिख रहे ‘Result’ टैब पर क्लिक करें।
Step-3. एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ दिख रही “CBSE Class 10th Result” लिंक पर क्लिक करें।
Step-4. पूछी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।
Step-5. रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।
ये भी पढ़ें-