CBSE Class 10 Term 1 Hindi MCQ Test: सीबीएसई क्लास 10 हिंदी भाषा मॉडल प्रश्न

Spread the love

CBSE CLASS 10 Hindi MCQ: सीबीएसई क्लास 10th के विद्यार्थियों के लिए इस आर्टिकल में टर्म 1 परीक्षा हेतु हिंदी के बहुविकल्पीय प्रश्न शेयर किए गए हैं परीक्षा में शामिल होने से पूर्व विद्यार्थियों को इन सवालों का अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए।

1. किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है –

(अ) ठूँठ खड़ा है

(ब) रजत दूध पी रहा है

(स) हम सिनेमा देखते हैं

(द) रजनी ने गाना गाया

उत्तर – (अ)

2.’लोटा छत से गिरा ‘ में कौन सा कारक है ?

(अ) कर्म

(ब) अपादान

(स) करण

(द) अधिकरण

उत्तर -(ब)

3. ‘बसर बटोरि बोरी- बोरी तेल तमीचर’ में कौन सा अलंकार है –

(अ)अनुप्रास

(ब) रूपक

(स) उत्प्रेक्षा

(द) मानवीकरण

उत्तर -(अ)

4. राजपुत्र में कौन सा समास है ?

(अ)तत्पुरुष

(ब) दिगु

(स) कर्मधारय

(द) द्वंद

उत्तर -(अ)

5. उस काल कारे क्रोध के,तन कांपने उसका लगा ।

मानो हवा के जोर से , सोता हुआ सागर जगह॥प्रस्तुत पंक्तियों में कौन सा रस है ?

(अ) वीर रस

(ब) रौद्र रस

(स) अद्भुत रस

(द) करुण रस

उत्तर -(ब)

6. घोड़ा तेज दौड़ रहा है ।

(अ) अव्यय,कालवाचक क्रिया विशेषण

(ब) अव्यय ,क्रिया विशेषण,दौड़ना क्रिया की विशेषता

(स) अव्यय ,स्थान वाचक क्रिया विशेषण, दौड़ना क्रिया की विशेषता

(द)इनमें से कोई नहीं

उत्तर -( ब)

7. धीरे चलने वाली गाड़ियां प्राय: देर से पहुंचती है ?

(अ)संज्ञा पदबंध

(ब) विशेषण पद बंध

(स) सर्वनाम पद बंध

(द) क्रियाबंध

उत्तर -(ब)

8. आलंबन विभाव के कितने भेद होते हैं ?

(अ) 6

(ब) 5

(स) 3

(द) 2

उत्तर -(द)

9. जिस समाज का पूर्व प्रधान है उसे कौन सा समास कहते हैं

(अ) संबंध तत्पुरुष

(ब) अव्ययीभाव

(स) द्वंद

(द) कर्मधारय

उत्तर -(ब)

10. पद किसे कहते हैं ?

(अ)वर्गों के समूह को

(ब) शब्दों के समूह

(स)वाक्य में प्रयुक्त शब्द को

(द) शब्दों के परिचय को

उत्तर – (स)

11. “वह नृत्य देख रहा है ” इसका वाच्य -भेद चुनिए –

(अ)कर्मवाच्य

(ब) भाववाच्य

(स) कर्तृवाच्य

(द) सरल वाच्य

उत्तर – (स)

12. जब तक तुम जाओगे नहीं तब तक वह नहीं आएगा ।

(अ)संयुक्त

(ब) सरल

(स) मिश्रित

(द)तीनों में से कोई नहीं

उत्तर -(स)

13. घर परिवार के लोग लड़के को ……. के बाद ही शादी के लिए हां करते हैं । मुहावरे से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए

(अ) अच्छी तरह देखना

(ब) ठोक बजाकर देखना

(स) पीठ बजा कर देखना

(द) ऊपर से नीचे तक देखना

उत्तर -(ब)

14. निम्नलिखित किस वाक्य में सरल वाक्य है ?

(अ)मैं खाना खा चुका,तब वह आया ।

(ब)मैं दवा खाया और दुख दूर हो गया ।

(स) राम ने कहा कि बाहर धूप है l

(द) नौकर ने समय पर काम पूरा कर लिया।

उत्तर – (द)

15. विशेषण और विशेष्य के योग्य से कौन सा समास बनता है ?

(अ)कर्मधारय

(ब) द्विगु

(स) द्वंद

(द) अव्ययी

उत्तर – (अ)

ये भी पढ़ें….

GK for Kids: यदि आप माता-पिता है तो अपने बच्चो को सिखाए सामान्य ज्ञान के ये रोचक सवाल

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment