CTET Exam 2022: यूजफुल हैं ये बुक्स, CTET एग्जाम को क्रैक करने में मिलेगी मदद

Spread the love

Best Books for CTET Exam 2022: यदि आप टीचिंग फील्ड में दिलचस्पी रखते हैं तथा एक सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) देनी होगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है जो कि 24 नवंबर 2022 तक चलेगी।

शिक्षण के क्षेत्र मे अपना करियर बनाने के लिए लाखों अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे है अगर आप भी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे है तथा अपनी तैयारी के लिए परीक्षा से संबंधित बुक्स लेने के लिए कंफ्यूज है, तो आपकी इसी समस्या का समाधान इस आर्टिकल मे दिया हुआ है।

इस समय ऑनलाइन तथा ऑफ़लाइन मार्केट में CTET परीक्षा के लिए बहुत सारी किताबें उपलब्ध है परंतु इनमे से सबसे बेस्ट बुक का चुनाव करना अभ्यथियों के लिए आसान नही है। इसीलिए यहाँ हम एक्स्पर्ट्स द्वारा सुझाई गई “Best Books for CTET Exam 2022” शेअर कर रहे है।

CTET Previous Year Solve Questions Paper BOOK

सबसे पहले परीक्षा से संबंधित प्रीवियस ईयर एग्जाम की बुक्स के बारे में जान लीजिए जिनकी सहायता से आप अपनी तैयारी को बेहतर रूप दे सकते है। यहाँ प्रीवियस ईयर की 2 बेस्ट बुक्स दी गई है जिनमें से आप किसी एक का चयन कर सकते हैं। ये बुक्स आप अपने लोकल मार्केट या ऑनलाइन ख़रीद सकते है।

  1. CTET Previous year solved paper (2011-2022) by Kiran Publication
  2. CTET Previous year solved paper (2011-2022) by Youth Competition

विषयों से संबंधित बुक्स

सीटेट लेवल 1 और लेवल 2 दोनों परीक्षाओ मे पूछे जाने वाले सबसे विषयों से संबंधित सबसे बेस्ट बुक्स के बारे मे बताया गया है।

Best CTET Books For Level 1 Exam (Class 1-5)

Child Development And Pedagogy- बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (CDP) सबसे महत्वपूर्ण विषय के रूप में माना जाता है क्योंकि लेवल 1 लेवल 2 दोनों प्रकार की परीक्षा मे इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है। इसकी बेस्ट तैयारी के लिए आप Disha Publication और MCGraw Hill से किसी एक का चयन कर सकते है।

Environmental Studies: इस टॉपिक से लेवल 1 की परीक्षा मे क्वेशन पूछे जाते है। इसके लिए आप कक्षा 3 से कक्षा 5 तक की NCERT BOOK सबसे बेस्ट मानी जाती है, जिसे सीबीएसई की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा MCGraw Hill बुक्स चुन सकते है।

Math: गणित विषय के लिए भी आप NCERT पर आधारित कक्षा 3 से कक्षा 5 तक की बुक्स सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसके अलावा MCGraw Hill की बुक्स भी तैयारी के लिए बेस्ट है।

Hindi: हिन्दी विषय सीटेट परीक्षा के दोनों लेवल के लिए कामन होता है अर्थात दोनों मे हिन्दी विषय से प्रश्न पूछे जाते है, सीटेट परीक्षा के लिए आप MCGraw Hill की बुक्स से अपनी बेस्ट तैयारी कर सकते हो। इसके अलावा Arihant Publication की बुक का चुनाव भी कर सकते है।

English: यह विषय भी दोनों लेवल की परीक्षा के लिए अहम है। इसके लिए भी MCGraw Hill की बुक्स बेहतर मानी जाती है। या आप arihant publication (Language and Pedagogy) की बुक भी ले सकते है।

Best CTET Books For Level 1 Exam For Level 2 (Class 6-8)

सीटेट परीक्षा लेवल के माध्यम से 6 से 8 वी कक्षा तक के शिक्षकों की पात्रता चेक की जाती है। इस लेवल मे CDP, Hindi, English, Maths, Science और SST आदि विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है।

SST- सामाजिक विज्ञान विषय के लिए कक्षा 6 कक्षा 8 तक की NCERT पर आधारित बुक्स सबसे बेस्ट रहती है, इसके अलावा किसी अन्य बुक्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Science- जो अभ्यर्थी सामाजिक विज्ञान विषय का चयन नहीं करते है तो वे विज्ञान और गणित चुनते है। विज्ञान के लिए भी किसी अन्य बुक के वजाय आप NCERT की 6 से कक्षा 8वी तक की बुक्स से अपनी तैयारी कर सकते है।

Math: गणित विषय मे अपनी बेस्ट तैयारी करने के लिए आप कक्षा 6 वी, 7 वी और 8 वी की NCERT पर आधारित बुक्स पढ़ सकते हो। इसके साथ ही pedagogy section कवर करने के लिए आप मार्केट से किसी भी अच्छे पब्लिशर की पुस्तक से सकते है।

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

CTET 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, संस्कृत भाषा शिक्षण के यह सवाल
CTET 2022 CDP PYQ: पिछले वर्ष सीडीपी से पूछे गए इन सवालों को हल कर, समझे! परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का पैटर्न
CTET 2022 NCERT Question: मानचित्र से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, सीटेट में पक्के करें 1 से 2 अंक

Spread the love

Leave a Comment