CTET 2022 Question Related to EVS: देश के अलग-अलग राज्यों से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाखों व्यक्ति परीक्षा तिथि जारी होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं देखा जाए तो आवेदन प्रक्रिया पूरे हुए 2 सप्ताह का समय बीत चुका है किंतु अभी तक परीक्षा शुरू होने को लेकर कोई अपडेट सीबीएसई की ओर से जारी नहीं किया गया है इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है ताकि बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सके. आज के इस आर्टिकल में हम पर्यावरण अध्ययन (CTET 2022 Question Related on EVS) के कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जो सीटेट परीक्षा में सबसे अधिक पूछे जाते हैं इसलिए परीक्षा हॉल में जाने से पहले इन्हें एक नजर जरूर पढ़ें.
important Question Related to EVS for CTET exam 2022
Q1. पर्यावरण अध्ययन की पाठ्य-पुस्तकों में अभ्यास एवं VI गतिविधियों को उपलब्ध कराना चाहिए ।/ Exercises and activities in an EVS text book should be provided
(1) प्रकरणों में अंत: निर्मित
(2) पुस्तक में अलग-अलग स्थानों पर
(3) इकाई के अंत में
(4) पाठ के अंत में नाम
Ans- 1
Q2. —————–के अलावा बच्चे के विकास को आकार देने वाले वातावरण कारकों में निम्नलिखित सभी शामिल हैं।Environmental factors that shape the development of a child include all of the
(1) शिक्षा की गुणवत्ता
(2) पोष्टिकता की गुणवत्ता
(3) शारीरिक गठन
(4) संस्कृति
Ans- 2
Q3. अल-बिरूनी जिस देश से आया उसका नाम है/Al-Biruni came from a country now called
(1) उज्बेकिस्तान
(2) ओमान
(3) अफगानिस्तान
(4) बांग्लादेश
Ans- 1
Q4. मुस्कान ने “परिवहन में डीजल वाहनों का उपयोग निषिद्ध होना चाहिए” विषय पर एक वाद-विवाद का आयोजन किया। मुस्कान के द्वारा इस विषय पर कक्षा में वाद-विवाद के आयोजन का क्या उद्देश्य है ?/ Muskan organized a debate on the topic ‘Use of diesel vehicles in transportation should be prohibited’. What is the purpose of organizing this debate by Muskan in classroom?
(1) वह आधुनिक वाहनों के उपयोग के लाभों पर छात्रों को संवेदनशील चाहती है।
(2) यह इस मुद्दे पर छात्रों को कई दृष्टिकोण की सराहना करने में मदद करता है।
(3) वह पूरी तरह से परिवहन में डीजल वाहनों पर प्रतिबन्ध लगाने की आवश्यकता पर छात्रों को संवेदनशील बनना चाहती है।
(4) यह छात्रों के विचारों को जानने और उन्हें सही करने में मदद करेगा।
Ans- 2
Q5. पर्यावरण अध्ययन में प्रश्न करने को एक युक्ति के रूप में उपयोग किया जाता है ।/ Questioning as a strategy in teaching learning of EVS is used for
(1) नियमों को बढ़ावा देने के लिए
(2) कक्षा – कक्ष में जिज्ञासा को बढ़ाने के लिए
(3) अनुशासन को बनाए रखने के लिए
(4) ध्यान खींचने के लिए
Ans- 2
Q6. आज हम मिर्ची के बिना भोजन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं । इसे व्यापारी हमारे देश में लाए/ Today we cannot think of food without chillies. These were brought to our country by traders coming from
(1) दक्षिणी अमरीका से
(2) दक्षिणी अफ्रीका से
(3) अफगानिस्तान से
(4) इंग्लैंड से
Ans- 1
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा एक भारत का संघ शासित प्रदेश नहीं है ?/ Which one of the following is NOT a Union Territory of India?
(1) मणिपुर
(2) चंडीगढ़
(3) लद्दाख
(4) जम्मू और कश्मीर
Ans- 1
Q8. निम्नलिखित में से किसने मटर के पौधों के साथ प्रयोग किए और यह पाया की मटर के पौधों में कुछ ऐसे लक्षण होते हैं जो जोड़ियों में पेया जाते हैं जैसे चिकने या खुरदरे, लम्बे या बौने, पीले या हरे, आदि/ Which one of the following did experiments with pea plants and found that pea plant has some traits which come in pairs – such as rough or smooth, tall or short, yellow or green etc.?
(1) जॉर्ज मेस्ट्रल
(2) चार्ल्स डार्विन
(3) डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन
(4) ग्रगोर जॉहन मेंडल
Ans- 4
Q9. उपाख्यान अभिलेखों में क्या नहीं दर्ज करना चाहिए ?/ What should be avoided in anecdotal records?
a. मुख्य रूप से समस्याग्रस्त स्थितियों की पहचान करना ।
b. निर्णय वाले कथनों को लिखना ।
c. मजबूतियों और कमजोरियों की पहचान करना ।
d. बच्चे की रूचियों और संबंधों आदि की पहचान करना।
(1) a, b और c
(2) a, c और d
(3) a और b
(4) c और d
Ans- 3
Q10. निम्नलिखित में से ल एह और लद्दाख के मकानों की विशेषताएँ चुनिए/ Select from the following the characteristics of the houses of Leh and Ladakh
A. पेड़ के तनों से बनी लकड़ी की ढालू छतें
B. निचली मंजिल में कोई खिड़की नहीं
C. पत्थर, मिट्टी और चूने से बनी दीवारें मा
D. लकड़ी के फर्श
(1) C, D, A
(2) A, B, D
(3) A, B, C
(4) B, C, D
Ans- 4
Q11. आशा अपन शिक्षार्थियों को यह सुझाव देना चाहता है की पर्यावरण संरक्षण के लिए किस प्रकार एक व्यक्ति सबसे अच्छे संभावित तरीके से अपना योगदान दे सकता है। उनका सबसे बेहतर सुझाव हो सकता है।/ Harpreet wants to suggest to her students as to how an individual can contribute in the best possible way towards environmental protection. Her best suggestion would be
(1) अपने व्यक्तिगत वाहन के इंजन की नियमित जाँच
(2) आने-जाने के लिए सार्वजनिक साधनों का प्रयोग करना
(3) कार, स्कूटर, आदि जैसे व्यक्तिगत वाहन न रखें
(4) घर से बाहर अकसर आने-जाने से बचना
Ans- 2
Q12. बिहार राज्य के लोगों के लिए मधुमक्खी पालन शुरू करने की सबसे अच्छी अवधि कौन-सी होती है ?/ Which is the best period for the people of Bihar state to start bee-keeping?
(1) अक्टूबर से दिसम्बर
(2) जनवरी से मार्च
(3) अप्रैल से जून
(4) जुलाई से सितम्बर
Ans- 1
Q13. वृक्ष संरक्षण की अवधारणा के बारे में शिक्षार्थियों को संवेदनशील बनाने के लिए गुंजन निम्नलिखित क्रियाकलापों का आयोजन करती है :/ Gunjan organises the following activities on different days to sensitise students to the concept of conservation of trees :
A. प्रत्येक शिक्षार्थी को इस बार से लिए प्रोत्साहित करना कि वे एक-एक वृक्ष को अपनाएँ और उसकी देखभाल करें
B. वन संरक्षण पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करना
C. वृक्षों पर आधारित पोस्टर-निर्माण सम्बन्धी प्रतियोगिता का आयोजन करना
D. शिक्षार्थियों को कटी लकड़ियों के भंडार दिखाना वांछित उद्देश्य को प्राप्त करने मेनूपर की गई गतिविधियों में से कौन-सी सबसे कम प्रभावी होगी ?
(1) D
(2) A
(3) B
(4) C
Ans- 1
Q14. “रेगिस्तानी ओक” एक पेड़ का नाम है जिसकी जड़ें उस गहराई तक जमीन में भीतर जाती हैं जब तक कि पानी तक न पहुँच जाएँ । इस पेड़ की जड़ों की गहराई इस पेड़ के ऊंचाई की लगभग 30 गुनी होती है यह पेड़ कहाँ पाया जाता है ?/ “Desert Oak” is a tree whose roots go deep into the ground till they reach water. The depth of these roots is nearly 30 times the height of the tree. This tree is found in
(1) रूस
(2) राजस्थान
(3) आबू धाबी
(4) ऑस्ट्रेलिया
Ans- 4
Q15. कोई डॉक्टर एक मरीज को खाने के लिए कुछ दवाईयाँ लिखता है और साथ ही गुड़, आँवला और हरी पत्तेदार सब्जियाँ जरूर खाने का सुझाव देता है। यह मरीज किस रोग से पीड़ित होना चाहिए ?/ A doctor prescribed some medicines to a patient and also suggested him to eat jaggery, amla and more green leafy vegetables. This patient must be suffering from
(1) अनीमिया
(2) बुखार
(3) मियादी बुखार
(4) मलेरिया
Ans- 1
Read More:
सभी TET तथा शिक्षक भर्ती परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |