CTET Exam 2022 Syllabus: सीटीईटी परीक्षा की कर रहे है तैयारी? यहाँ देखें पर्यावरण अध्ययन का सिलेबस तथा स्कारिंग टॉपिक्स 

Spread the love

CTET Exam 2022, CTET EVS Syllabus: शिक्षक बनाने की चाह रखने वाले 30 लाख से अधिक अभ्यर्थी सीबीएसई द्वारा दिसंबर 2022 जनवरी 2023 में आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल होंग। यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की  जाएगी। जिसके लिए बोर्ड जल्द ही एडमिट कार्ड तथा परीक्षा शेड्यूल जारी करेगा।

इस आर्टिकल में हम CTET पेपर-1 में पूछे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण विषय “पर्यावरण अध्ययन” (EVS) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए। इस विषय पर पकड़ बना कर अभ्यर्थी आसानी से CTET परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

सीटीईटी एग्जाम पैटर्न- (CTET Exam Pattern for CTET 2022)

जैसा कि आप जानते हैं सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं, कक्षा 1 से 5 के लिए पेपर-1 जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए पेपर-2 आयोजित किया जाता है। सीटेट परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले परीक्षा पैटर्न से रूबरू होना बेहद जरूरी है। नीचे सीटेट पेपर 1 तथा पेपर 2 का एग्जाम पैटर्न दिया गया है।

CTET PAPER-1 (Class 1 to 5)

PAPER -2 (Class 6 to 8)

पर्यावरण अध्ययन सिलेबस तथा महत्वपूर्ण टॉपिक (CTET EVS Exam Syllabus and Important Topics)

सीटेट पेपर पर्यावरण अध्ययन सबसे स्कोरिंग टॉपिक माना जाता है, जहां से अभ्यर्थी सबसे अधिक अंक हासिल कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो पर्यावरण अध्ययन (EVS) विषय पर अच्छी पकड़ ज़रूर बना लें। आपको बता दें कि पर्यावरण अध्ययन से परीक्षा में 30 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें आप आसानी से 25+ अंक ला सकते है।

पर्यावरण अध्ययन प्रश्नों की संख्या: 30

सिलेबस के दो भाग है – 1.सामग्री  2. शैक्षणिक मुद्दे

#1 सामग्री (15 प्रश्न)

  • परिवार और दोस्त: रिश्ते, काम और खेल, जानवर, पौधे
  • भोजन
  • आश्रय
  • पानी
  • यात्रा
  • चीजें जो हम बनाते और करते हैं

#2 शैक्षणिक मुद्दे (15 प्रश्न)

  • ईवीएस की अवधारणा और दायरा
  • ईवीएस का महत्व, एकीकृत ईवीएस
  • सीखने के सिद्धांत
  • सीसीई
  • गतिविधियां
  • प्रयोग/व्यावहारिक कार्य
  • अवधारणाओं को प्रस्तुत करने के दृष्टिकोण
  • विचार – विमर्श
  • शिक्षण सामग्री/सहायक सामग्री
  • समस्या
  • विज्ञान और सामाजिक विज्ञान का दायरा और संबंध
  • पर्यावरण अध्ययन और पर्यावरण शिक्षा

परीक्षा में इन टॉपिक्स से पूछे जाते है सबसे अधिक सवाल- 

एनसीईआरटी किताब से आप इन टॉपिक्स को पढ़ सकते है साथ ही विगत परीक्षाओं में पूछे गए EVS के सवाल भी जरूर पढ़ लेवें, परीक्षा में इन टॉपिक्स से हमेशा सवाल पूछे जाते है.

  • Shelter
  • Water
  • Travel
  • Food
  • Things we make and do

आर्टिकल में हमने सीटेट पेपर-1 की महत्वपूर्ण विषय “पर्यावरण अध्ययन” (EVS) के सिलेबस तथा स्कोरिंग टॉपिक की जानकारी शेयर की है। सीटेट सहित सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं से जुड़ी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हैं ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment