MP Patwari Exam 2023 Chemistry Model MCQ: मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा प्रारंभ हुए 2 सप्ताह बीत चुके हैं परीक्षा की सभी Shift सफलतापूर्वक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रहे हैं इस परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश राजस्व विभाग में पटवारी के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएंगी. यदि आप भी मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा लिए इस परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं तो यहां दिए गए ‘रसायन विज्ञान’ के महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास जरूर कर ले, जो की परीक्षा में बार-बार पूछे जा रहे हैं.
एमपी पटवारी एग्जाम हॉल में बेहद काम आएंगे, सामान्य रसायन विज्ञान के यह महत्वपूर्ण सवाल, अभी पढ़े—MP Patwari Exam 2023 Chemistry model MCQ question
समस्थानिक परमाणुओं में किसकी संख्या समान होती है ?
Which number of atoms in isotope the same?
(a) प्रोटॉन की / proton
(b) न्यूट्रॉन की / neutron
(c) न्युक्लिओनों की / nucleons
(d) इनमें से कोई नहीं / none of these
Ans- (a)
6C12 व 6C14 के परमाणुओं की संरचना में अंतर है-
The difference in the structure of atoms of 6C12 and 6C14 is –
(a) 2 इलेक्ट्रॉन का / 2 electrons
(b) 2 प्रोटॉन का / 2 protons
c 2 न्यूट्रॉन का / 2 neutrons
(d) 2 इलेक्ट्रॉन व 8 प्रोटॉन का / 2 electrons and 8 protons
Ans- (c)
किसी तत्व का परमाणु द्रव्यमान 35 है तथा 18 न्यूट्रॉन है, तो उस तत्व में प्रोटानों की संख्या होगी-
The atomic mass of an element is 35 and there are 18 neutrons, then the number of protons in that element will be-
(a) 17
(b) 18
(c) 20
(d) 24
Ans-(a)
निम्नलिखित में से किस यौगिक की आकृति रेखीय होती है ?
Which of the following compounds has a linear shape?
(a) अमोनिया / ammonia
(b) कार्बन टेट्राक्लोराइड / carbon tetrachloride
(c) जल / water
(d) कार्बन / Carbon
Ans- (c)
निम्नलिखित यौगिकों में से किसमें आयनिक बंध नहीं है ?
Which of the following compounds does not have an ionic bond?
(a) पोटैशियम नाइट्रेट / Potassium nitrate
(b) सोडियम क्लोराइड / Sodium chloride
(c) कैल्शियम क्लोराइड / Calcium chloride
(d) मिथेन / Methane
Ans- (d)
सहसंयोजी आबंध किसके कारण बनता है –
Covalent bond is formed due to –
(a) इलेक्ट्रॉनों के पूर्ण अंतरण / complete transfer of electrons
(b) इलेक्ट्रॉनों के आंशिक अंतरण / partial transfer of electrons
(c) इलेक्ट्रॉनों के ग्रहण से / Receiving of electrons.
(d) इलेक्ट्रॉनों के दान / Donation of electrons
Ans- (b)
सोडियम क्लोराइड में होता है –
Sodium chloride contains –
(a) सह-संयोजक बंधन / Covalent bond
(b) उप-सहसंयोजक बंधन / Coordinate bond
(c) वैद्युत् संयोजक बंधन / Electrovalent bond
(d) इनमें से कोई नहीं / None of these
Ans. (c)
हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है। इस प्रवृत्ति की समानता रखता है.
Hydrogen tends to acquire the electronic configuration of helium by taking one electron. Similar to this tendency –
(a) क्षार धातुओं से / alkali metals
(b) अक्रिय गैसों से / inert gases
(c) क्षारीय मृदा धातुओं से / alkaline earth metals
(d) हैलोजनों से / halogens
Ans- (b)
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सहसंयोजक यौगिक है?
Which of the following is a covalent compound?
(a) कैल्सियम क्लोराइड / calcium chloride
(b) मैग्नीशियम फ्लुओराइड / magnesium Fluoride
(c) सोडियम क्लोराइड / sodium chloride
(d) कार्बन टेट्राक्लोराइड / carbon tetrachloride
Ans- (d)
इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति कहलाती है-
The tendency to lose electrons is called-
(a) ऑक्सीकरण / Oxidation
(b) अवकरण / Reduction
(c) उत्प्रेरण / Catalysis
(d) अभिप्रेरण / Motivation
Ans- (a)
Read More:
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |