Hindi Muhavare MCQ Test for MP Patwari Exam: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा पटवारी के हजारों पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से किया जा रहा है जिसमें रोजाना मध्यप्रदेश में पटवारी की जॉब पाने की इच्छा लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कंडक्ट कराई जा रही है अभी तक की Shift में शामिल अभ्यर्थियों की फीडबैक के अनुसार परीक्षा में पूछे जा रहे सभी प्रश्न इजी से मॉडरेट लेवल के बताए जा रहे हैं जिसमें हिंदी विषय से रोजाना 25 प्रश्न बेसिक लेवल की पूछे जा रहे हैं, जो कि काफी स्कोरिंग साबित हो सकते हैं. ऐसे ही कुछ सवाल हम आपके लिए इस आर्टिकल में लेकर आए हैं, जिन्हें आप को परीक्षा में जाने से पहले एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.
मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में हिंदी व्याकरण में ‘मुहावरे और लोकोक्तियां’ से पूछे जाने वाले प्रश्न, यहां पढ़ें—mP patwari exam hindi grammar question based on muhavare
1. ”एक आँख से देखना’ मुहावरे का अर्थ है?
(1) काणा होना
(2) अन्धा होना
(3) समभाव से देखना
(4) पक्षपात करना
Ans- 3
2. ‘पानी-पानी होना’ मुहावरे का सही प्रयोग किस वाक्य में हुआ है?
(1) इतनी वर्षा हुई कि आँगन में पानी-पानी हो गया
(2) शरीर में पानी ही पानी है
(3) दाल में पानी-पानी हो गया
(4) चोरी पकड़ी जाने पर वह पानी-पानी हो गया
Ans- 4
3. आना-कानी करना’ मुहावरे का सही अर्थ है ?
(1) कानाफूसी करना
(2) रहस्यमयी बात करना
(3) बुराई करना
(4) टाल-मटोल करना
Ans- 4
4. ‘जैसे नागनाथ वैसे साँपनाथ लोकोक्ति का सही अर्थ है ?
(1) दो सज्जनों में समानता होना
(2) गुरु-शिष्य में समानता होना
(3) पिता-पुत्र में समानता होना
(4) दो दुष्टों में समानता होना
Ans- 4
5. इनमें एक लोकोक्ति है –
(1) थूक कर चाटना
(2) कंगाली में आटा गीला
(3) घड़ों पानी पड़ना
(4) हाथ पैर मारना
Ans- 2
6. ‘रस्सी जल गयी पर ऐंठन न गयी’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(1) रस्सी जलने पर राख बन जाना
(2) अपने में मस्त रहना
(3) दूसरों की परवाह न करना
(4) दुर्दशा होने पर भी अहंकार न छोड़ना
Ans- 4
7. ‘बरस पड़ना’ मुहावरे का सही प्रयोग किस वाक्य में हुआ है?
(1) गलती बड़े बाबू ने की थी पर साहब उसके लिये चपरासी पर बरस पड़े।
(2) आसमान में बादल घिरे और बरस पड़े।
(3) सेठ ने भिखारी को इतना धन दिया जैसे वे बरस पड़े हों।
(4) बिन बादल बरस पड़ना चकित करता है।
Ans- 2
8. गर्दन पकड़कर निकालना किस मुहावरे का सही अर्थ है।
(1) अर्ध-चन्द्र देना
(2) आँखें चार होना
(3) अड्डा जमाना
(4) आँख का काँटा होना
Ans- 1
9. ‘उलटे उस्तरे से मूंडना’ मुहावरे का अर्थ है ?
(1) विपरीत या नियम विरुद्ध काम करना
(2) किसी बात पर ध्यान न देना
(3) ठग लेना
(4) बहुत थोड़ा फर्क होना
Ans- 3
10. ‘आगे नाथ न पीछे पगहा’ मुहावरे का सही अर्थ है?
(1) बेलौस
(2) अनाथ
(3) ऋणमुक्त
(4) लावारिस
Ans- 4
11. ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का सही अर्थ है?
(1) मन और वाणी का एक होना
(2) हृदय की पवित्रता होने पर वाणी का पवित्र होना
(3) हृदय की पवित्रता होने से सब ही का पवित्र होना
(4) वचन और कर्म का एक होना
Ans- 3
12. ‘बिल्ली के गले में घण्टा बाँधना’ मुहावरे का सही अर्थ है –
(1) कठिन काम सम्पन्न करना
(2) जानबूझकर मुसीबत मोल लेना
(3) मजाक करना
(4) विपति में पड़ना
Ans- 2
Read More:
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |